PM Kisan Ekyc 2023 Deadline: Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme का लाभ लेने वाले लाखों किसानों ने अब तक अपना e-KYC नहीं करवाया है। राज्य सरकारों द्वारा लगातार एडवाइजरी जारी की जा रही है. गाँव-गाँव जाकर किसानों को जागरूक किया जा रहा है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी के बंडायु जिले के 70 हजार किसान पीएम किसान की किस्तों (PM Kisan Installments) का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं.
जांच में सामने आया कि PM-KISAN EKYC नहीं होने के कारण 40,000 किसानों को दो-दो हजार रुपये की किश्त का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इनमें से 30 हजार किसान अन्य कारणों से किस्तों का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। यूपी कृषि विभाग ने अंतरिम निर्देश भी जारी किया है कि 13वीं किस्त से पहले सभी किसानों को pm kisan kyc की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इसके लिए 10 फरवरी की समय सीमा निर्धारित की गई है .

3 लाख किसानों को मिल रहा है लाभ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Pardhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme का लाभ बंदायु जिले के करीब 3 लाख किसानों को मिल रहा है. इन किसानों को 12वीं किश्त भी मिल चुकी है। जिले के 70 हजार किसान 13th Installment से वंचित हैं. एक दिक्कत यह भी है कि e–kyc को अनिवार्य करने के बावजूद किसानों ने काफी देरी की है। किसानों की सही पहचान नहीं हो पा रही है, इसलिए सरकार की ओर से धीमी गति से किस्तें जारी की जा रही हैं।
इस वजह से e-KYC में देरी हो रही है
मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि कई किसानों को pm kisan yojana kyc करवाने में तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ समय पहले तक विभाग की साइट भी ठीक से काम नहीं कर रही थी, जिससे आधार और बैंक खाता लिंक कराने में परेशानी हो रही है। इस वजह से Samman Nidhi भी रुक गई है।
किन्हीं तकनीकी कारणों से बैंक का काम भी धीमा चल रहा है। कुछ किसानों ने भू-अभिलेखों का सत्यापन नहीं कराया है। जमीन का ऑनलाइन अपडेट नहीं किया गया है, जो एक बड़ा कारण बताया जा रहा है।
सत्यापन में अपात्र पाया गया किसान
PM Kisaan Yojana के तहत बंडायु जिले में किसानों के सत्यापन (Farmers Verification) का कार्य चल रहा है. इस बीच करीब 8 हजार किसानों को अपात्र घोषित किया गया है, जिनमें से कई किसानों की मौत भी हो चुकी है. उनके खाते में भी PM Kisan ki Kist ट्रांसफर की जा रही थी, लेकिन अब उनका नाम लाभार्थी सूची से हटा दिया गया है.
TATA Scholarship 2023-24: 6वीं से Graduation के छात्र करें आवेदन – मिलेगी 50,000 की छात्रवृति
Mahila Samman Saving Certificate 2023: कब और कहाँ से बनेगा महिला सम्मान बचत पत्र?
PM kisan Portal ekyc कहां से करवाएं
बंडायु जिले के किसानों को अपना ekyc अपडेट कराने के लिए 10 फरवरी तक का समय दिया गया है. किसान जल्द से जल्द लोक सेवा केंद्र पर जाकर अपना ई-केवाईसी अपडेट करवा सकते हैं। आप चाहें तो PM Kisan Mobile Application को अपने फोन में Download कर यह काम कर सकते हैं।
- यह सुविधा ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर दी गई है।
- होम पेज पर Kisan Corner का विकल्प दिया गया है।
- यहां e-KYC के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- नया वेब पेज खुलते ही अपना आधार नंबर और मोबाइल डालें. इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद चंद मिनटों में e-kyc हो जाएगा।
PM Kisan Yojana 13th Kist Realise Today : अचानक हुआ जारी पैसा (2000) ऐसे चेक करे
खुशी से झूमेंगे केंद्रीय कर्मचारी ! 8th Pay Commission में सैलरी हाइक [44%]
ekyc नहीं कराने पर रुक सकता है पैसा
अगर किसान पी.एम. किसान योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो eKYC करवाना बेहद जरूरी है। अगर कोई किसान eKYC नहीं करवाता है तो उसकी 13वीं किस्त रुक सकती है. e K Y C आप खुद घर बैठे ही कर सकते हैं फिर आप अपने नजदीकी CSC केंद्र पर जाकर भी eKYC करवा सकते हैं।
क्या है किसान सम्मान निधि?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि केंद्र सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को सालाना कम से कम छह हजार रुपये दिए जाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी 2019 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से इस योजना की शुरुआत की और 1 करोड़ किसानों के खातों में दो हजार रुपये की पहली किस्त भेजी गई। इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र किसान को तीन किस्तों में भुगतान किया जाता है और सहायता राशि सीधे उनके बैंक खाते में जमा की जाती है।
Holi 2023 Date: जानिए शुभ मुहूर्त समय और पूजन विधि उपाय- सम्पूर्ण जानकारी
Apply For Business loan: 5 लाख तक का बिना ब्याज का लोन, ऐसे भरें फॉर्म
ऐसे में किसानों को पीएम किसान का पैसा नहीं मिलेगा
प्रधानमंत्री सम्मान निधि के लाभार्थी कृषकों को आयकर देने पर अपात्र घोषित किया जा सकता है। जहां कई मामलों में पति-पत्नी दोनों को ही इस कोष का लाभ मिल रहा था, वहीं नियमानुसार उनमें से किसी एक को ही इस योजना का लाभ दिया जा सकता है .