PM Kisan Dbt Enable In Bank Account: पीएम किसान योजना में Land Seeding को लेकर जारी हुआ नया अपडेट, जाने पूरी जानकारी

PM Kisan Dbt Enable In Bank Account:  जिन किसान लाभार्थियों को पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त का फायदा नहीं मिला, उन्हें beneficiary status के तहत PM Kisan Dbt Enable In Bank Account का status चेक करना होगा, ताकि उन्हें योजना का पूरा फायदा मिल सके।

जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी द्वारा 27 फरवरी, 2023 को किसान योजना की 13वीं किस्त जारी की गयी थी। इसके साथ ही यह लाभ देश के कुल 8 करोड़ किसान लाभार्थियों को प्राप्त हुआ। इसके अलावा, इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने कुल ₹ 16,400 करोड़ रूपये की धनराशि जारी की।

PM Kisan Dbt Enable In Bank Account

PM Kisan DBT Enable In Bank Account से जुड़ा नया अपडेट

सभी किसान लाभार्थियों को ध्यान देना होगा कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत लाभार्थी के आवेदन में भूमि के विवरण के साथ दाखिल खारीज की तारीख (Mutation Date) दर्ज करना भी अनिवार्य किया गया है। उक्त परिस्थिति में पीएम किसान पोर्टल पर जिन किसान लाभार्थियों के बेनिफिशरी स्टेटस में Land Seeding: NO दिखाई दे रहा हो, उनके आवेदन में दाखिल खारीज की तारीख दर्ज करने के लिए आवेदन फिर से सर्कल ऑफिसर को भेज दिया गया है। इसलिए लाभार्थियों को अपने सर्कल ऑफिसर से सम्पर्क करके अपने आवेदन में भूमि के दाखिल खारीज की तारीख अंकित करनी होगी।

  • इसके साथ ही जिन किसानों का बैंक अकाउंट आधार कार्ड एवं NPCI से लिंक नहीं है यानि कि उनका DBT Enabled नहीं है, वे तुरंत अपने डाकघर में जाकर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) के तहत DBT Enabled बैंक खाता खुलवा सकते हैं।
  • जैसे कि आप जानते होंगे कि देश में फसल अवशेष को जलाना दंडनीय अपराध है। अवशेष जलाने से मिटटी की उर्वरकता के साथ-साथ जलवायु और वातावरण भी दूषित होता है। इसके साथ ही फसल अवशेष को जलाने वाले किसानों का रजिस्ट्रेशन 3 साल के लिए बाधित कर दिया जाता है और इस वजह से अपराधी किसान किसान विभाग की योजना का लाभ लेने के लिए अपात्र हो जाते हैं।

Retirement Age Hike News 2023: खुशखबरी! रिटायरमेंट में 2 वर्ष की वृद्धि

अब बुढ़ापे की No Tension, मिलेगी हर महीने 18500 पेंशन- 31 मार्च तक करें आवेदन

  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिन किसानों ने अपात्र होते हुए भी योजना का फायदा उठाया है उन्हें योजना के तहत अब तक प्राप्त धनराशि को भारत सरकार को अनिवार्य रूप से वापस करना होगा।
  • इसके साथ ही आयकर दाता होने के कारण अयोग्य पाए जाने वाले किसानों को कृषि निदेशक के खाता संख्या जो इस प्रकार है (40903138323, IFSC: SBIN0006379) में अभी तक प्राप्त राशि वापस करनी होगी। इसके साथ ही अन्य कारणों से अपात्र पाए गए किसानों को कृषि निदेशक के खाता संख्या जो इस प्रकार है (40903140467, IFSC: SBIN0006379) में अभी तक प्राप्त धन राशि वापस करनी होगी।
  • इसके अलावा धनराशि वापस करने के बाद किसान को UTR की कॉपी अपने कृषि समन्वयक या जिला कृषि पदाधिकारी के पास अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी।इसके अलावा जिन किसानों ने योजना के तहत eKYC नहीं करवाई थी वे भी अयोग्य घोषित किये गए थे। इसलिए सभी किसान लाभार्थियों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत eKYC करवाना अनिवार्य है और ऐसा ना करने पर वे योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

7th Pay Commission : सरकार का बड़ा फैसला- 8 क‍िस्‍तों में म‍िलेगा 18 महीने का DA Arrear

DA Hike 2023: कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ, 8% की बढ़ोतरी होगी DA में, विभाग ने जारी किये निर्देश

जानें PM Kisan Land Seeding स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

  • लैंड सिडिंग की स्थिति चेक करने के लिए लाभार्थी किसानों को दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
  • PM Kisan योजना के तहत Land Seeding की स्थिति ऑनलाइन माध्यम से चेक करने के लिए सर्वप्रथम आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइटपर विजिट करना होगा।
  • इसके बाद होम पेज पर आपको ‘Farmer Corner’ सेक्शन के अंतर्गत ‘Beneficiary Status’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

EPFO Higher Pension Calculation 2023: रिटायरमेंट के बाद 18,857 रुपये पेंशन, जानें कैसे

Pension News Update: पेंशन पाने वालों की मौज, मिलेगी 50 फीसदी ज्यादा पेंशन, जारी हुआ आदेश!

  • इसके बाद स्क्रीन पर खुले नए पेज पर आपको पूछी गयी सभी जानकारियां दर्ज करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद स्क्रीन पर लाभार्थी स्थिति दिखाई देगी।
  • अंत में आप आसानी से अपना Land Seeding की स्थिति चेक कर सकते हैं और इसका फायदा उठा सकते हैं।
NIT MEGHALAYA HOMEPAGECLICK HERE

Leave a comment