पीएम मोदी ने जारी की PM Kisan 12th Installment, चेक करें बेनिफिशरी लिस्ट Payment Detail

PM Kisan Beneficiary Status Check 12th installment: देश के करीब 12 करोड़ किसानों को केंद्र सरकार की ओर से दिवाली का तोहफा (Diwali Gift) मिला है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के किसानों के खाते में इसकी 12वीं किस्त (PM Kisan 12th Installment) भेजी जा चुकी है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में ‘PM Kisan Samman Sammelan 2022’ का उद्घाटन किया और प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-Kisan) के तहत 12th installment की राशि जारी की।

भारत के लाखों किसानों का इन्तजार ख़तम हो गया है, पी.एम किसान योजना 12वीं किस्त 2000 rs क़िस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस लेख में आप चेक करें बेनिफिशरी लिस्ट Payment Detail की सम्पूर्ण जानकारी। खबरों के मुताबिक इस आयोजन में देश के 12 करोड़ किसानों के खातों में कुल 16,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। इस कार्यक्रम को देखने के लिए देश भर से 13,500 से अधिक किसान और लगभग 1500 कृषि स्टार्टअप एकत्र हुए हैं।

12th Installment

पीएम ने किसानों के खाते में PM Kisan Samaan Nidhi Yojana की 12वीं किस्त (12th installment of PM Kisan Samman Nidhi) ट्रांसफर कर दी है। पीएम ने देश भर में 600 पीएम कृषि समृद्धि केंद्रों (PM Krishi Samridhi Kendras ) का भी उद्घाटन किया। देश में सभी खुदरा यूरिया केंद्रों को PM Krishi Samridhi Kendras के रूप में विकसित किया जा रहा है।

PM Kisan Samman Nidhi के तहत आने वाले 2000 रुपये आज किसानों के खाते में पहुंच चुके हैं और इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अब पीएम मोदी ने Kisan Samman Sammelan में किसानों के खाते में पी.एम किसान योजना की 12वीं किस्त 2000 रुपये भेजने की प्रक्रिया पूरी की है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी थी.

11th installment में 21,000 करोड़ रुपए जारी किए गए

मई में पीएम नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त ( 11th installment of Kisan Samman Nidhi ) का विमोचन किया था। इस किस्त के तौर पर देश के किसानों को कुल 21,000 करोड़ रुपये जारी किए गए।

Pashu Kisan Credit Card Scheme गाय है तो रु40000 भैस है तो रु60000 मिलेंगे, ऑनलाइन आवेदन?

दिवाली गिफ्ट: महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, बोनस का भी लाभ, सैलरी में होगा बंपर उछाल

किन श्रमिकों को मिलेगा e-Shram Card का लाभ ? जानें कार्ड से जुड़े नियम

7th Pay Commission: 3% महंगाई भत्ता फिर बढ़ेगा, DA 38% से बढ़कर 41%

Nipun Yojana 2022: ई श्रम कार्ड धारक ध्यान दें मिलेगी 200000 तक की आर्थिक मदद

कैसे पता करें कि आपका नाम PM Kisan List में है?

PM Kisan Beneficiary Status Check: PM Kisan Samman Nidhi Scheme के तहत 2000 रुपये पाने वाले किसानों की लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, अगर आपको यह नहीं पता तो यहां बताए गए तरीके से जान सकते हैं:

आपको PM Kisan Portal https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
होम पेज पर मेन्यू बार को देखें, यहां आपको ‘Kisan Corner’ पर जाना है।
यहां आपको Beneficiary List पर क्लिक या टैप करना है, इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक पेज खुल जाएगा।
यहां आप राज्य में Drop Down Menu से अपना राज्य चुन सकते हैं।
राज्य का चयन करने के बाद दूसरे टैब में जिला या जिला चुनें।
तीसरे टैब में तहसील या उप-जिला, चौथे में प्रखंड और पांचवे में अपने गांव का नाम चुनना होगा।
इसके बाद Get Report का Option आएगा, जिस पर क्लिक करते ही पूरे गांव की लिस्ट खुल जाएगी।
आप अपने Village List से अपना नाम जांच सकते हैं।

खाते में नहीं पहुंची 12th Kist, अब क्या करें?

यदि आप 12वीं किस्त खाते में नहीं पहुंचते हैं तो आप PM Kisaan Yojana के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (टोल फ्री) या 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी शिकायत ईमेल आईडी ([email protected]) पर भी भेज सकते हैं। उसके बाद आपकी समस्या (pm kisan samman nidhi beneficiary status) दूर हो जाएगी:

प्रधानमंत्री किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
प्रधानमंत्री किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
PM किसान लैंडलाइन नंबर: 011-23381092, 23382401
पीएम किसान की New हेल्पलाइन: 011-24300606
पीएम किसान हेल्पलाइन: 0120-6025109
ईमेल आईडी : [email protected]
बता दें कि इस योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को 3 समान किस्तों में 6000 रुपये प्रति वर्ष का लाभ दिया जाता है। PM-KISAN के तहत पात्र किसान परिवारों को अब तक 2 लाख करोड़ की सहायता दी जा चुकी है

HomepageVisit Here

Leave a comment