PM Kisan 14th Installment: इस दिन जारी होगी पीएम किसान की 14वीं किस्त

PM Kisan 14th Installment: Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana के लाभार्थियों के लिए अच्छी और जरूरी खबर 13th installment के बाद किसानों को अब 14th installment का इंतजार है। जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार PM Kisan Yojana की 14वीं किस्त (PM Kisan 14th Kist) अप्रैल से जुलाई के बीच जारी कर सकती है. हालांकि, इसे लेकर अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 फरवरी 2023 को पीएम किसान की 13वीं किस्त (13th installment of PM Kisan) जारी की थी। प्रधानमंत्री द्वारा लगभग 16 हजार करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से किसानों के खातों में ट्रांसफर किये गये। 8 करोड़ से अधिक किसानों ने 13th Kisht का लाभ उठाया। हालांकि अब भी कुछ किसानों के खाते में पैसा नहीं आया है।

PM Kisan 14th Installment

जिन किसानों के खाते में अभी तक 13th Kist की राशि नहीं पहुंची है, वे PM Kisan Helpdesk पर शिकायत कर सकते हैं. आप Kisan helpline number 011-24300606 और 155261 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके साथ ही आप toll free number 18001155266 पर भी अपनी समस्या बता सकते हैं। इतना ही नहीं पीएम किसान के लाभार्थी अपनी समस्या [email protected] पर भी बता सकते हैं।

मंत्रालय से संपर्क कैसे करें?

  • PM Kisan Toll Free Number- 18001155266
  • PM Kisan Helpline Number- 155261
  • PM Kisan Landline Number- 011-23381092, 23382401
  • PM Kisan’s new helpline- 01124300606
  • PM Kisan one more helpline- 0120-6025109
  • E-mail ID- [email protected]

13th Installment (क़िस्त जारी): PM मोदी ने दबाया बटन, खाते में पैसे आये दनादन- झट से लिस्ट करो चेक

BOB Mudra Loan: पाएं 5 मिनट में 50,000 रुपए, ऐसे करें अप्लाई

PM Kisan Yojana 13 Kist (जारी) : किसान भाई इन बातों का रखें ध्यान, बिना रुकावट-पैसे आएंगे फटाफट

PM Kisan 14th Installment Release Date: अगली क़िस्त जारी होने की तारिख

इस योजना के तहत किसानों को एक साल में 2000-2000 रुपये की तीन किश्तों में कुल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। इस योजना के तहत पहली किश्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक दी जाती है, जबकि दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर तक दी जाती है। वहीं, तीसरी किस्त का पैसा 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच सरकार ट्रांसफर करती है।

PM Kisan Yojana Next Installment पाने के लिए E-KYC जरूरी

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार किसानों को 14th installment जारी होने की तिथि के लिए किसानों को अधिक समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. ऐसे में किसानों को PMKISAN YOJANA का लाभ लेने के लिए PM Kisan ekyc समेत पूरी बैंकिंग प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए. अगर आपने e-KYC Update नहीं किया है और आधार को अपने अकाउंट नंबर से लिंक नहीं किया है तो इन कामों को जल्द पूरा करें। ऐसा नहीं करने पर 14वीं किश्त का पैसा अधर में लटक सकता है।

अब बुढ़ापे की No Tension, मिलेगी हर महीने 18500 पेंशन- 31 मार्च तक करें आवेदन

Senior Citizen New Pension Scheme 2023: मिलेगी लाखो की पेंशन हर महीने

7th Pay Commission : सरकार का बड़ा फैसला- 8 क‍िस्‍तों में म‍िलेगा 18 महीने का DA Arrear

ऐसे करें PM Kisan Yojana e-KYC

  • सबसे पहले PM Kisan Samman Nidhi Yojna की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा.
  • पेज पर e-KYC पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा। आधार नंबर डालें और सर्च करें।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
  • पेज पर OTP दर्ज करके सबमिट करें।
  • आधार रजिस्टर्ड मोबाइल ओटीपी डालें और आपका e-KYC हो जाएगा।

Sarkari Yojana: सरकार की सबसे महत्त्वाकांक्षी योजना

दरअसल ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है. प्रधान मंत्री बनने के बाद, नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2018 में PM Kisan Samman Nidhi Yojana (PM Kisan 13th Installment) शुरू की। यह नरेंद्र मोदी सरकार के तहत एक केंद्रीय योजना है, जिसका उद्देश्य जरूरतमंद किसान परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है. PM Kishan Yojana उन सभी किसान परिवारों के लिए लागू है जिनके पास सीमित भूमि है।

आपको बता दें, सरकार ने इस योजना के नियमों में बदलाव करते हुए लाभार्थी के खातों को Know-your-Customer (KYC) से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। जिन लोगों के KYC नहीं थे उनके खाते में 13th installment का पैसा नहीं आया है. अगर आपने अपना e-KYC नहीं कराया है तो जल्द करा लें, नहीं तो आपके खाते में 14th installment का पैसा नहीं आएगा।

NIT MEGHALAYA HOMEPAGECLICK HERE

Leave a comment