Pfms Payment Status: तुरंत चेक करें PFMS Portal पर बैंक खाता संख्या से

Pfms Payment Status: केंद्र सरकार द्वारा अपने नागरिकों को विभिन्न सुविधाओं के लाभ ऑनलाइन माध्यम से प्रदान किया जा रहा है. यदि आप भी इन्ही में से किसी योजना का लाभ उठा रहे हैं तो ये लेख आप ले लिए है. केंद्र व राज्य सरकार द्वारा sarkari योजनाओं के अंतर्गत दिया जाने वाला पैसा PFMS पोर्टल के माध्यम से आपके bank खाते में ट्रान्सफर किया जाता है.

अगर आप को आपसे सम्बंधित योजना का लाभ अभी तक नहीं मिला है. तो आप अपनी PFMS payment status online चेक कर सकते हैं. आज के इस लेख में हम PFMS के माध्यम से अपनी स्तिथि जानने के सम्बन्ध में बताएँगे. इस लिए आप इस लेख को पूरा पढ़ें.

Pfms Payment Status
Pfms Payment Status

Pfms Payment Status 2023 

यह ऑनलाइन पोर्टल भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा स्नाचलित किया जा रहा है. इसे Public Financial Management System – PFMS के नाम से जाना जाता है. केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली नेशनल scholarship पोर्टल का पैसा भी छात्रों के bank खाते में इसी पोर्टल के माध्यम से भेजा जाता है. वृद्धों को मिलने वाली पेंशन, अन्य दूसरी आर्थिक सहायता इसी पोर्टल के माध्यम से प्रदान करी जाती है. यह पोर्टल आपका पैसा DBT- Direct Bank Transfer के माध्यलाभार्थी के bank खाते में ट्रान्सफर किया जाता है.

PM Kisan PFMS Status: बैनिफिशरी स्टेट्स चेक करने का नया तरीका, चेक करें

PFMS Payment Status: पीएमएस पोर्टल की मदद से करें इन कामों को आसान

यह एक सिंगल प्लेटफार्म है जिससे सरकार सभी का पैसा समय पर उनको ट्रान्सफर करती है. इसको भ्रष्टाचार समाप्त करने के उद्देश्य से जारी किया गया है. यदि आप भी किसी सरकारी योजना का लाभ उठा रहे हैं. और संबंधित राशि का इंतजार कर रहे हैं. तो आप इस लेख में बताएगा जानकारी का उपयोग करके अपना PFMS का पैसा चेक कर सकते हैं.

Check PFMS Status 

 यदि आपने किसी सरकारी योजना के लिए आवेदन कर रखा है. जिसका पैसा आपके बैंक खाते में आने वाला है और आप उसका इंतजार कर रहे हैं. तो आप अपना पेमेंट स्टेटस किस विधि को अपना कर देख सकते हैं:

  •  सबसे पहले आप PFMS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाइए.
  •  इसके पश्चात आप ऊपर दिखाए गए चित्र के अनुसार know your payment के लिंक पर क्लिक करिए. 
  • अब आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे यहां आपको अपने बैंक का नाम लिखना है.
  •  इस के बाद आप अपना अकाउंट नंबर लिखिए. अपने अकाउंट नंबर को पुनः वेरीफाई करने के लिए लिखिए
  •  अब आप नीचे दिए गए captcha code को लिखिए.
  • अंत में send otp के लिंक पर क्लिक करें. अब आपके मोबाइल नंबर पर वेबसाइट द्वारा otp मैसेज भेजा जाएगा. इस मैसेज को स्क्रीन पर लिखने के पश्चात आप सबमिट का बटन दबा दें.

 इस प्रकार आप अपनी PFMS payment status की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यहां आपको बता दिया जाएगा कि आपका पैसा किस स्टेज पर पहुंच चुका है और कब तक आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगा.

सरकार मेहरबान: SSY, KVP, Senior citizen saving scheme की ब्याज़ दरों में बम्पर बढ़ोतरी

AICTE Pragati Scholarship: मिलेंगे 50,000 सालाना, अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023

NSP payment status check 

राष्ट्रीय स्कॉलरशिप पोर्टल NSP के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति छात्रों को प्रदान की जाती है. इन का पैसा भी सरकार द्वारा PFMS पोर्टल के माध्यम से बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है.  अपने छात्रवृत्ति के पैसे का स्टेटस चेक करने के लिए इस विधि को फॉलो कीजिए:

  •  PFMS के पोर्टल पर जाने के बाद आपको NSP Payment status का लिंक चेक करना है
  •  इस पर क्लिक कर लेने के बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको सबसे पहले अपने बैंक का नाम लिखना होगा.
  •  इस के बाद आपको अपने अकाउंट नंबर को दो बार लिखना होगा.
  •  अंत में स्क्रीन पर लिखा गया कैप्चा कोड लिख दीजिए और अपने मोबाइल नंबर पर ओटीपी मांग लीजिए.

otp लिख देने के बाद आपके पेमेंट की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी. इससे आप अपने पेमेंट का स्टेटस जान पाएंगे. यह पैसा आप के बैंक खाते में DBT के माध्यम से ट्रांसफर किया जाएगा. 

Senior Citizen New Pension Scheme: मिलेगी लाखो की पेंशन हर महीने

Retirement Age Hike News: खुशखबरी! रिटायरमेंट में 2 वर्ष की वृद्धि

MGNREGA का Payment Status चेक करें 

 भारत के ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित सभी नरेगा / मनरेगा कार्ड होल्डर अपने भुगतान की स्थिति PFMS के माध्यम से चेक कर सकते हैं. इसकी जानकारी हम आपको यहां प्रदान कर रहे हैं:

  •  सबसे पहले PFMS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाइए.
  • यहां आपको वेबसाइट में सबसे नीचे की तरफ आना है और MGNREGA FTO  स्टेटस पर क्लिक करना है.
  • अब आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे यहां आप को FTO का नाम लिखना होगा
  • अब आप अपना Transaction number लिखिए.
  • अंत में आपको वर्ड वेरिफिकेशन करना होगा.
  • इसके पश्चात आप सर्च के लिंक पर क्लिक कर दीजिए.

 आपके पेमेंट का स्टेटस आपकी स्क्रीन पर दिखा दिया जाएगा. किस प्रकार आप आसानी से अपने भुगतान की स्थिति ऑनलाइन जान सकते हैं.

FAQs

PFMS क्या है ?

वित्त मंत्रालय द्वारा केंद्रीय और राज्य सरकार का पैसा लाभार्थियों तक इसी पोर्टल के माध्यम से ट्रान्सफर किया जाता है

PFMS payment status कैसे चेक करें ?

PFMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर know your payment के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद आप अपनी स्तिथि जाँच सकते हैं.

NIT Meghalaya Home PageClick Here

Leave a comment