Pension News Update: पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खुशखबरी है, अगर आप भी पेंशन का लाभ लेते हैं तो अब सरकार की ओर से मिलने वाली पेंशन (Sarkari Pension) में 50 फीसदी की बढ़ोतरी होने जा रही है. Pension बढ़ने से आपके खाते में ज्यादा पैसा आएगा, लेकिन इसका फायदा कुछ ही लोगों को मिल पाएगा।
आपको बता दें कि पूरे देश में Old Pension Yojana को लागू करने के लिए अभियान चल रहा है. वहीं, ऐसे में Pension में 50 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है।
पेंशन बढ़ोतरी निर्देश जारी (Pension Increment Update)
आपको बता दें कि राज्य सरकार की ओर से वर्ष 2006 में सेवानिवृत्त सरकारी सेवकों से संबंधित पेंशनभोगियों और उनके परिवारों को यह लाभ मिलने जा रहा है. Pension Revised की गई है, जिसमें अतिरिक्त Pension के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।
इन लोगों को 30 प्रतिशत अतिरिक्त Pension मिलेगी
इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की गई है कि 80 से 85 वर्ष से कम आयु के पेंशनधारकों और पारिवारिक पेंशन धारकों को 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही 85 से 90 वर्ष के आयु वर्ग के पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनरों को मूल पेंशन का 30 प्रतिशत अधिक मिलेगा यानी इन लोगों को 30 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन मिलेगी.
BOB Mudra Loan: पाएं 5 मिनट में 50,000 रुपए, ऐसे करें अप्लाई
National Scholarship 2023: जल्द करें ऑनलाइन आवेदन, मिलेगी 50000 की स्कॉलरशिप
50 प्रतिशत अधिक पेंशन मिलेगी
इसके साथ ही 90 वर्ष से 95 वर्ष से कम आयु के पेंशनभोगियों एवं पारिवारिक पेंशनधारियों को संशोधित मूल पेंशन अथवा पारिवारिक पेंशन का 40 प्रतिशत अधिक मिलेगा। वहीं, 95 से 100 साल से कम उम्र के पेंशनभोगियों को 50 फीसदी ज्यादा पेंशन राशि मिलेगी। इसके अलावा 100 वर्ष या इससे अधिक आयु वालों को 100 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन राशि मिलेगी।
अधिकारी की ओर से कार्रवाई की जाएगी
आपको बता दें कि इससे राज्य के पेंशनरों को फायदा होगा. अतिरिक्त पेंशन अथवा पारिवारिक पेंशन राशि स्वीकृत करने की प्रक्रिया पेंशन अधिकारी अथवा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा सुनिश्चित की जायेगी। इसके अलावा Pension अथवा family pension amount का भुगतान आदेश भी अधिकारी ही देगा।
TATA Scholarship 2023-24: 6वीं से Graduation के छात्र करें आवेदन – मिलेगी 50,000 की छात्रवृति
Mahila Samman Saving Certificate 2023: कब और कहाँ से बनेगा महिला सम्मान बचत पत्र?
Old Pension Scheme Benefit
अगर बात करें Old Pension Yojna के फायदों की तो इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आखिरी बार निकाले गए वेतन के आधार पर बनती है। इसके अलावा महंगाई दर बढ़ने के साथ ही DA भी बढ़ता है। सरकार जब New Pay Comission लागू करती है तब भी वह Pension बढ़ा देता है।
अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को मिलेगा Old Pension Yojana का लाभ
Purani Pension Scheme को लेकर Delhi High Court ने बड़ा फैसला सुनाया है. हाईकोर्ट ने कहा कि Central Reserve Police Force यानी अर्द्धसैनिक बलों (paramilitary forces ) के जवान भी Old Scheme for Pension Yojana के दायरे में आएंगे. इसके साथ ही हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को आठ सप्ताह में आवश्यक आदेश जारी करने को कहा है.
इसके साथ ही कोर्ट ने वित्त मंत्रालय की 2003 की अधिसूचना और पेंशन एवं पेंशनभोगी विभाग के 2020 के कार्यालय ज्ञापन को रद्द कर दिया, जिसमें 2004 के बाद अर्द्धसैनिक बलों में भर्ती हुए जवानों को Old Pinsion के दायरे से बाहर रखा गया था. दिल्ली हाई कोर्ट ने यह फैसला 82 याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान सुनाया, जिसमें 2003 की अधिसूचना और 2020 के कार्यालय ज्ञापन को रद्द करने की मांग की गई थी.
PM Kisan Yojana 13th Kist Realise Today : अचानक हुआ जारी पैसा (2000) ऐसे चेक करे
खुशी से झूमेंगे केंद्रीय कर्मचारी ! 8th Pay Commission में सैलरी हाइक [44%]
क्या है पेंशन योजना पर विवाद?
Old Pension Yojana Vivad Kya hai?: पुरानी पेंशन योजना को अक्सर नई पेंशन योजना (New Pension Scheme) से अधिक फायदेमंद बताया जाता है। इसका कारण यह है कि Old Pension Yojana के तहत पेंशनरों को सेवानिवृत्ति के समय वेतन का 50 फीसदी Pension के रूप में मिलता है।
पुरानी पेंशन का लाभ यह है कि इसके लिए कर्मचारी के वेतन से कोई राशि नहीं काटी जाती है. इसके साथ ही महंगाई भत्ता भी मिलता है. इतना ही नहीं, रिटायरमेंट के बाद 20 लाख रुपये तक की ग्रेच्युटी भी मिलती है।
Holi 2023 Date: जानिए शुभ मुहूर्त समय और पूजन विधि उपाय- सम्पूर्ण जानकारी
जबकि, New Pension Yojana में कर्मचारी के मूल वेतन और DA का 10 फीसदी हिस्सा काटा जाता है. यह पैसा एनपीएस फंड में जमा किया जाता है। रिटायरमेंट के बाद पेंशन पाने के लिए NPS Fund का 40% निवेश करना होता है। यह शेयर बाजार पर आधारित है, इसलिए इसे उतना सुरक्षित नहीं माना जाता।