Paytm देगा 2 मिनट में 3 लाख़ रूपये लोन, जानें प्रोसेस

Paytm Loan Apply Online: अब आप paytm के माध्यम से भी online लोन ले सकते हैं. paytm द्वारा अपने ग्राहकों को online loan प्रदान किया जा रहा है, इसके लिए आपको केवल 2 मिनट का समय लगेगा. आवेदन करने से लेकर Loan Approve होने के बीच आपको कोई 2 मिनट का समय लगेगा. यदि आपको तुरंत पैसों की आवश्यकता है और आप paytm के ग्राहक हैं. तो आप यहां से Paytm Online Loan लेकर अपनी आवश्यकता पूरी कर सकते हैं. 

Paytm Company द्वारा आप को अधिकतम ₹300000 तक का Online Instant Loan दिया जा सकता है. आप अपनी आवश्यकता के अनुसार लोन के लिए आवेदन (Apply online for Paytm Loan) कर सकते हैं. यदि आप भी पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं और लोन लेने की विधि (Pytm loan process) जानना चाहते हैं. तो हम आपको इस लेख में विस्तार से पेटीएम से लोन (Paytm se loan) कैसे लें पर बता रहे हैं. आइये जानें “paytm se loan kaise liya jata hai?”

Paytm Loan Apply Online
Paytm Loan Apply Online

BOB Mudra Loan: पाएं 5 मिनट में 50,000 रुपए, ऐसे करें अप्लाई

2000 का नोट बदलवाने के लिए भरना होगा ये फॉर्म

Paytm Loan Apply Online 2023

पहले केवल बैंक से ही लोन लिया जाता था. इसके लिए आपको बैंक में कई चक्कर लगाने पड़ते थे. कभी कर्मचारी से तो कभी मैनेजर से लोन के लिए अपील करनी पड़ती थी. लेकिन अब ऑनलाइन जमाने में आप अपने घर से मोबाइल के माध्यम से (Mobile se loan) लोन ले सकते हैं. इसके लिए आपको किसी बैंक जाने की भी जरूरत नहीं. आप अपने मोबाइल से paytm app का उपयोग करके ऑनलाइन लोन ले सकते हैं. पेटीएम द्वारा अपने ग्राहकों को ₹10000 से ₹300000 के बीच लोन लिया जा रहा है. यह लोन आपको 2 मिनट में दे दिया जाएगा. इसके पश्चात आप इस राशि का प्रयोग करके अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं. आपको यह लोन चुकाने के लिए आसान किस्त और सामान्य ब्याज दर की सुविधा दी जाएगी.

Features of Paytm Loan

  • आपको यहां पर लोन की रकम चुनने के लिए छूट दी जाती है. आप अपनी आवश्यकता के अनुसार ₹10000 से लेकर ₹300000 तक की राशि लोन के रूप में चुन सकते हैं. इस के साथ ही आप लोन अदा करने के लिए अपनी emi भी बना सकते हैं.
  • पेटीएम द्वारा आपको यह लोन ऑनलाइन माध्यम से प्रदान किया जा रहा है. इसलिए आप 24 घंटे में किसी भी समय लोन ले सकते हैं. लोन लेने के लिए आप किसी समय के अंदर बंधे हुए नहीं हैं.
  • यदि आप अपना लोन एक ही बार में चुका देना चाहते हैं तो इसकी भी व्यवस्था है. आप अपनी emi के बीच में ही लोन की राशि इकट्ठा हो जाने के पश्चात सारी रकम एक साथ अदा कर सकते हैं. इससे आप अतिरिक्त ब्याज से बचे रहेंगे.
  •  समय पर लोन अदा करने से कंपनी आप पर अपना विश्वास बनाएगी. यदि आप समय पर लोन अदा करते हैं तो आपका credit score अच्छा हो जाएगा. इसके पश्चात आप बड़ी रकम भी लोन के रूप में पेटीएम से प्राप्त कर सकते हैं.
  •  Paytm यह लोन आपको खुद नहीं देता बल्कि इसके लिए वे अपने पार्टनर बैंक  herofincrop और आदित्य बिरला कैपिटल के माध्यम से प्रदान करता है.

Paytm Loan के लिए पात्रता 

ऑनलाइन लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता को पूरा करना होगा:

  •  आवेदन करता Paytm Mobile App का ग्राहक होना चाहिए.
  • आवेदनकर्ता के पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए.
  • आवेदक की आयु 23 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  •  आवेदक के पास लोन चुकाने के लिए सैलेरी अकाउंट होना चाहिए.
  •  आपको लोन तभी दिया जाएगा जब आपकी Paytm के द्वारा kyc कर ली जाएगी. इसलिए जिन ग्राहकों की KYC नहीं है उन्हें लोन नहीं दिया जाएगा.

(5 मिनट में) Digital Loan Without Cibil Score: बिना सिबिल स्कोर के ₹40000 का डिजिटल लोन

7th Pay Commission: DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी, कैबिनेट ने दी मंजूरी, 3 महीने का Arrear का भुगतान, मई में खाते में आएंगे इतने पैसे

How to Apply for Paytm Loan: Online Process

  • सबसे पहले आप Paytm का मोबाइल एप्लीकेशन (Paytm App Download) अपने फोन में डाउनलोड करें.
  •  इसके पश्चात आपको अपना paytm account बनाना है.
  •  अब आपको अपना KYC करवाना होगा. केवाईसी ऑनलाइन हो जाता है.
  •  इसके पश्चात आप Paytm के सर्च बार में जाइए.
  •  यहां आपको personal loan लिखना होगा.
  •  इसके पश्चात आपके सामने paytm personal loan का लिंक खुल जाएगा. आपको उस पर क्लिक करना है
  •  लिंक ओपन करने के बाद आप अपनी जानकारियां उसमें लिखिए.  अब पेटीएम द्वारा आपकी पात्रता को जांचा जाएगा. यदि आप लोन लेने के लिए पात्र हैं तभी आप आगे कंटिन्यू कर पाएंगे.
  • आप अपना पैन कार्ड नंबर लिखिए.
  •  इसके पश्चात आप अपने बैंक अकाउंट का नंबर लिखिए.
  •  अब कंपनियों द्वारा आपके खाते से आपका लोन लिंक किया जाएगा.
  •  आपको जितनी रकम लोन के रूप में चाहिए उसे लिखिए.
  •  इसके पश्चात आप अपनी Paytm Online Loan Application Form सबमिट कर दीजिए.

 इस प्रकार आपका Paytm loan application सबमिट हो जाएगा. कर्मचारियों द्वारा इस पर रिव्यू करके आपको लोन दे दिया जाएगा. लोन की यह राशि आपके बैंक खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर कर दी जाएगी. आपको यह रकम निश्चित समय सीमा के अंदर emi के रूप में हर महीने अदा करनी होगी.

FAQ:

Paytm se loan कैसे लें ?

पेटीएम का एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आप personal loan के लिंक पर क्लिक करें. यहां पर संबंधित जानकारियां दर्ज कराएं. इसके पश्चात कंपनी द्वारा आपको लोन दे दिया जाएगा.

Paytm का लोन कौन ले सकता है?

कोई भी व्यक्ति जो पेटीएम का ग्राहक है और 23 साल से 60 साल के बीच है यह लोन ले सकता है.

Google Pay Reward 2023: पैसों की तगड़ी बारिश! मिला 80000 का रिवॉर्ड, करें चेक

Best Tour Packages: देखें और हो जाएं ख़ुश

nitmeghalaya

Leave a comment