Pashupalan Yojana: अगर कोई आपसे कहे कि आपको 1 लाख रुपये की भैंस 10 हजार रुपये में और 1.5 लाख रुपये की भैंस सिर्फ 15 हजार रुपये में मिल जाएगी, तो आप जरूर चौंक जाएंगे। लेकिन अब किसानों के लिए यह संभव होगा। Pashupalan Kisan Rashi का मात्र 10 प्रतिशत खर्च कर अपनी पसंद की गाय व भैंस खरीद सकते हैं। शेष राशि का भुगतान सरकार करेगी।
आपको यहां बता दें कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश बन गया है। किसानों की आय दोगुनी करने में पशुपालन भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। राष्ट्रीय पशुधन मिशन, राष्ट्रीय गोकुल मिशन, Pashu Kisan Credit Card और Pashudhan Bima Yojana जैसी Sarkari Yojana से पशुपालकों को कई तरह से लाभ होता है।

इन परिवारों को मिलेगा लाभ
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य के किसानों और पशुपालकों के कल्याण के लिए नई-नई योजनाओं की शुरुआत करते रहते हैं। मध्य प्रदेश में भारतीय नस्ल की गाय और भैंस खरीदने वाले किसानों को सब्सिडी (Subsidy Scheme) का लाभ दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में गौ सेवक योजना (Gau Sevak Yojana) शामिल है, जो मवेशी और भैंस प्रजनन के लिए एक राष्ट्रीय परियोजना है।
Pashu Kisan Credit Card Scheme गाय है तो रु40000 भैस है तो रु60000 मिलेंगे, ऑनलाइन आवेदन?
अब मुख्यमंत्री की नई घोषणा के तहत गाय-भैंस से संबंधित पशुपालन कार्यों के लिए 90 प्रतिशत अनुदान का लाभ दिया जाएगा. बैगा, भारिया और सहरिया परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इन समुदायों की महिलाएं दो दुधारू जानवर गाय या भैंस खरीद सकती हैं। इन दुधारू पशुओं की खरीद पर राज्य सरकार 90% पैसा वहन करेगी। किसान को सिर्फ 10 फीसदी खर्च करना होगा। योजना में आवेदन जल्द शुरू होने वाले हैं।
मध्य प्रदेश में गाय/भैंस के दाम
मध्य प्रदेश में कैंकथा, मालवी, निमाड़ी, गिर, ग्वालों और बावरी किस्मों की गायें मुख्य रूप से पाली जाती हैं। जबकि भदावरी और मुर्रा नस्ल की भैंस अधिक दूध देने के कारण किसानों की पहली पसंद है। जहां मुर्राह भैंस की कीमत 60 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक है. जबकि गायों की कीमत 5 हजार रुपए से लेकर 30 हजार रुपए तक है। वहीं भदावरी नस्ल की भैंस 60 हजार से 1 लाख रुपये में मिल जाती है।
शिक्षकों के लिए अच्छी खबर – 62 से 65 वर्ष हो सकती है Retirement की उम्र!
मध्यप्रदेश में Pashupalan Yojana 2023
मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए कई योजनाओं को लागू किया है। पशुपालन से जुड़ी योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने के लिए अधिक से अधिक प्रयास किए जा रहे हैं। कई प्रमुख योजनाओं की जानकारी यहां दी जा रही है।
मध्य प्रदेश में किसानों को भारतीय नस्ल की गिर और साहीवाल जैसी गायों और विदेशी नस्लों और जर्सी गायों और एच, एफ, मुर्रा और जाफरवाड़ी नस्लों की भैंसों की खरीद पर सब्सिडी मिलती है। सामान्य श्रेणी के किसानों को अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक की सब्सिडी मिलती है और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के किसानों को जानवरों के लिए शेड के निर्माण के लिए 2.00 लाख रुपये तक की सब्सिडी मिलती है। प्रदेश में देशी नस्ल की गायों को पालने के लिए प्रतिमाह 900 रुपये की सहायता प्रदान की जाती है। इस प्रकार सरकार द्वारा पशुपालक किसान को 10,800 रुपये प्रति वर्ष की सहायता राशि देने का प्रावधान है।
PM Kisan Yojana 13th Kist Realise Today : अचानक हुआ जारी पैसा (2000) ऐसे चेक करे
मुर्राह भैंस अधिक दूध देने की वजह से किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है। लेकिन इसकी कीमत ज्यादा होने की वजह से कई बार किसान इस भैंस को नहीं खरीद पाते हैं. किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश सरकार मुर्राह भैंस खरीदने वाले किसानों को 50 प्रतिशत तक अनुदान प्रदान करती है। इसमें एसटी, एसटी श्रेणी के पशुपालकों को विशेष लाभ दिया जाता है। सरकार की इस योजना के तहत पशुपालक किसानों को दो भैंस तक की खरीद पर अनुदान का लाभ मिल सकता है।
Kisan Beneficiary Status 2023: लाखों किसानों के खातों में आयी 2,000 रुपए की किस्त
मध्यप्रदेश में Pashupalan Loan 2023
मध्यप्रदेश में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए किसानों और पशुपालकों को Loan आसानी से उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. हाल ही में MP State Cooperative Dairy Federation ने भारतीय स्टेट बैंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस MOU के तहत प्रत्येक जिले की 3 से 4 बैंक शाखाओं में ऋण की सुविधा उपलब्ध होगी. पशुपालन, किसान या पशुपालन से जुड़ने के इच्छुक लोग 2, 4, 6 और 8 दुधारू पशु खरीदने के लिए ऋण ले सकेंगे। इसमें संपार्श्विक मुक्त मुद्रा ऋण 10 लाख रुपये तक और Mudra loan 60,000 रुपये तक शामिल है। लाभार्थी को मात्र 10 प्रतिशत मार्जिन मनी जमा करानी होगी। किसान को इस ऋण को 36 किस्तों में चुकाने की सुविधा भी मिलती है।
NIT MEGHALAYA HOMEPAGE | CLICK HERE |