Pashu Kisan Credit Card Scheme: भारत एक कृषि बहुल देश है। भारतीय सरकार द्वारा विभिन्न समय में किसानों की मदद हेतु अनेक प्रकार की योजना लाती है। इसी राह में सन 2022 में भारत सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य से पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का आरंभ किया गया है। इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित सभी जानकारियों को साझा करेंगे। जैसे, पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है? इसके उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी के प्राप्त करने हेतु लेख को अन्त तक पढ़े।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022
किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य की पूर्ति के लिए किया गया है। इस योजना का शुभारंभ हरियाणा के पशुपालन कृषि मंत्री जेपी दलाल जी द्वारा किया गया। इस योजना के अंतर्गत पशुपालकों को ऋण प्रदान किया जाएगा। अगर पशुपालक के पास भैंस है तो उसे 60249रु ऋण प्रदान किया जाएगा। तथा आपके पास गाई है तो आप 40783 तक की राशि ऋण के रूप में दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत लगभग एक से डेढ़ लाख तक की राशि का ऋण प्राप्त किया जा सकता है।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत किसानों को मछली पालन, मुर्गी पालन, भेड़, बकरी, गाय और भैंस पालन के लिए लोन दिए जाने का प्रावधान है। हरियाणा सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना राज्य के किसानों की मदद के लिए शुरू की गई है। इस योजना का शुभारंभ राज्य में पशुपालन को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत ऋण की राशि को 6 बराबर किस्तों में प्रदान करना होगा। यह राशि लाभार्थी को 1 साल के अंदर में 4% ब्याज दर के साथ उठानी होगी।
Haryana Pashu Credit Card Scheme 2022 के उद्देश्य एवं लाभ
लेख के इस भाग में हम योजना के उद्देश्य एंड लाभों के बारे में चर्चा करेंगे। लाभ एवं उद्देश्य निम्नलिखित हैं:–
- सर्वप्रथम इस योजना के अंतर्गत कार्ड धारक किसान बिना किसी गारंटी के साथ 7 प्रतिशत की ब्याज दर पर 1.60 लाख रुपए का पशुधन ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड धारक पशुपालकों को 3 % ब्याज की छूट भी प्राप्त होगी। अतः उन्हें केवल चार पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से ऋण की राशि चुकानी होगी।
- इस क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत पशुपालक को प्रति भैंस ₹60249रु और प्रति गाय ₹40783 का ऋण दिए जाने का प्रावधान है।
- इस योजना के अंतर्गत अगर पशुपालक 1 वर्ष के अन्य ग्रंथ ब्याज राशि का भुगतान करता है तभी उसे अगले बार राशि दी जाएगी।
KCC Application Form: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, घर बैठे मिलेंगे 3 लाख रुपये
PM मोदी ने 18 करोड़ कर्मचारियों के खाते में डाला PF का पैसा, अपना Account ऐसे करें चेक
UP Ration Card List New (जारी) फ़टाफ़ट ऐसे करें लिस्ट डाउनलोड
New Aadhar Card Kaise Banay: अगर आप भी बनवाना चाहते हैं नया आधार कार्ड तो ऐसे करें आवेदन
10 साल में Aadhar Update जरुरी, अभी करें ठीक, वरना बंद हो जाएंगी आधार से जुडी सेवाएं
आवश्यक दस्तावेज
- आवेदन कर्ता का आधार कार्ड
- कर्ता का वोटर आईडी कार्ड
- आवेदन कर्ता का पैन कार्ड
- बैंक द्वारा मांगे गए अन्य डॉक्यूमेंट
- किसान के द्वारा आवेदन करने पर,
- किसान रजिस्ट्रेशन फोटोकॉपी।
योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया
इस भाग के अंतर्गत हम पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन की प्रक्रियाओं की चर्चा करेंगे। आवेदन की संपूर्ण प्रक्रिया को जानने हेतु निम्नलिखित चरणों को फॉलो करें
- पशु किसान कार्ड का आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले किसी नजदीकी बैंक से संपर्क करना होगा।
- बैंक जाने से पूर्व आवेदन कर्ता को कार्ड बनाने हेतु जरूरी दस्तावेजों की जांच कर लेनी चाहिए एवं संपूर्ण आवश्यक दस्तावेज अपने साथ ले जाना होगा।
- बैंक में आपको पूछी गई जानकारी भरनी होगी तथा इसमें मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ सलंग करना होगा।
- इन सब के बाद आपको यह जमा करना होगा।
- आवेदन फॉर्म जमा करने के पश्चात आवेदन कर्ता को पशु क्रेडिट कार्ड 1 महीने तथा 1 महीने के अंतर्गत भेज दिया जाएगा।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से प्राप्त होने वाली राशि
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि किसानों की आय को दोगुनी करने के लक्ष्य से पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की गई। यहां हम पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से प्राप्त होने वाली राशि एवं ब्याज दर की चर्चा करेंगे। पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से किसान अधिकतम तीन लाख तक की रकम क्रेडिट कार्ड के माध्यम से प्राप्त कर सकता है। अभी तक यह ऋण राशि गाय भैंस बकरी और मुर्गा पालन के लिए ले सकता है। ₹3 लाख की राशि में से एक लाख की राशि प्राप्त करने के लिए कोई भी गारंटी देने की जरूरत आवेदनकर्ता को नहीं है।
इस योजना के अंतर्गत अगर हम ब्याज दर की चर्चा करें तो तो आमतौर पर बैंकों द्वारा सात पर्सेंट की ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है लेकिन पशु किसान क्रेडिट कार्ड के अंदर आवेदकों को केवल 4% ब्याज ही देना होगा उनको संपूर्ण रन पर तीन पर्सेंट ब्याज दर की छूट मिलेगी।
Pashu Kisan credit card से संबंधित प्रश्न.
नहीं, सरकार द्वारा इस योजना के लिए फिलहाल कोई ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जा रहा लेकिन हरियाणा के निवासी संबंधित बैंक तथा अधिकारियों से संपर्क करके इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
यह राज्य स्तरीय स्कीम है जो हरियाणा सरकार द्वारा संचालित की जा रही है. इस योजना का लाभ केवल हरियाणा में रह रहे निवासियों को ही मिल पाएगा. हरियाणा के किसान या ग्रामीण क्षेत्र के निवासी पशुपालन के लिए इस योजना के माध्यम से संबंधित बैंक द्वारा ऋण ले सकते हैं जिसके लिए उन्हें बहुत कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करा दिया जाएगा.
सरकार द्वारा कोई आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया गया है लेकिन निवासी अपने नजदीकी जिला अधिकारी के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं इसके अतिरिक्त नजदीकी बैंक द्वारा संपर्क करने के पश्चात भी लाभार्थियों को इस योजना से संबंधित सभी पहलुओं को समझा दिया जाएगा. किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी की शिकार होने से बचें।