Panasonic Ratti Chhatr Scholarship 2023: पैनासोनिक कंपनी ने कम आय वाले परिवारों से आने वाले छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए एक शानदार पहल शुरू की है। कम आय वाले परिवारों के छात्रों की मदद करने के उद्देश्य से, कंपनी ने Panasonic Ratti Chhatr Scholarship 2023 शुरू की है। आज हम इस आर्टिकल के अंदर इस छात्रवृत्ति से संबंधित विषयों, जैसे , आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज और चयन प्रक्रिया आदि से जुडी पूरी जानकारी आपको प्रदान करेंगे।

Latest Scholarship: Panasonic Ratti Chhatr Scholarship 2023
Panasonic के द्वारा कम आय वाले परिवारों से संबंधित विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए तथा उनकी उच्च शिक्षा को आगे बढ़ाने के संबंध इस Panasonic Scholarhip को लाया गया है। Panasonic chatravriti के तहत भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी IIT , बी टेक जैसे कोर्स में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को उनकी ट्यूशन फीस तथा 4 वर्षों तक की पढ़ाई के लिए प्रतिवर्ष ₹42,500 की PANASONIC SCHOLARSHIP PROGRAM के तहत Scholarhip प्रदान की जाएगी।
Panasonic Ratti Chhatr Scholarship 2023 Last Date
जो भी विद्यार्थी इसका लाभ उठाने के लिए तैयार हैं आपको इसकी अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर देना जैसा कि आप सभी जानते भी हैं कि इसकी आवेदन की प्रक्रिया अभी चालू है तथा इसकी अंतिम तिथि नवंबर 2023 में जो भी विद्यार्थी इस अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं वे इसके लिए आवेदन कर सकते है।
Panasonic Ratti Scholarship Eligibility Criteria
Scholarships 2023: इस बात पर चर्चा करेंगे कि कौन विद्यार्थी rattichhatrpanasonic scholarship के लिए एलिजिबल है तथा उसके लिए क्या नियम शर्ते क्या है-
- छात्रवृत्ति के पात्र बीटेक आईआईटी बीई जैसे कोर्स में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी ही इसके आवेदन के पात्र है।
- विद्यार्थी जो 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं तथा अपने फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे है।
- आवेदक के 12वीं कक्षा में 75%से अधिक अंक होने चाहिए।
- परिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर ₹8,00,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- इसमें सिर्फ 2022 और 23 के बेच के विधार्थी ही आवेदन कर सकते है।
- सबसे महत्वपूर्ण बात इस Panasonic Ratti Chhatr Scholarship 2023 के पात्र होने के लिए विद्यार्थी के पास प्रवेश पत्र और प्रथम सेमेस्टर की फीस स्लिप होनी अनिवार्य है।
All India Scholarship : सभी छात्रो को मिलेगी 75000 रुपए तक की छात्रवृत्ति, ऐसे करें आवेदन
National Scholarship : जल्द करें ऑनलाइन आवेदन, मिलेगी 50000 की स्कॉलरशिप
Panasonic Scholarship Ratti Chhatr Documents
यहां पर हम कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों के बारे में चर्चा करेंगे किस प्रकार के दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी-
- 12 कक्षा की मार्कशीट।
- सरकार द्वारा जारी प्रमाण पत्र यानी आधार कार्ड या पहचान पत्र।
- एडमिशन पत्र।
- प्रथम सेमेस्टर की फीस रसीद।
- आवेदक के बैंक खाते का विवरण।
- आवेदक का फोटो।
- आय प्रमाण पत्र।
CBSE Single Girl Child Scholarship : 6000 की स्कॉलरशिप, Online Apply?
SSP Scholarship Portal Apply Online, Registration & Login at ssp.karnataka.gov.in
Apply Now: Panasonic Ratti Chatr Scholarship 2023 for B.E/B.Tech/IIT
Scholarships In India: हम सभी जानते हैं किस के Panasonic Scholarship 42,500/year आवेदन की प्रक्रिया पूर्णता ऑनलाइन है अगर आप ऑनलाइन प्रक्रिया को समझने में असमर्थ महसूस कर रहे हैं तो परेशान ना हो हम आपके साथ कुछ ऐसी टिप्स साझा करेंगे जिससे कि आप आसानी से आवेदन कर सके Panasonic Scholarship 2023 Apply Online प्रक्रिया निम्नलिखित है-
- सर्वप्रथम आपको Panasonic Scholarship Program 2023 की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- आपको एक नया पेज खुलता हुआ दिखाई देगा जिसमें आपको Ratti Chhatr Scholarship 2023 से संबंधित जानकारी देखने को मिलेगी।
- आपको सभी विवरणों को ध्यान से पढ़कर स्कॉलरशिप के नीचे और दिए गए अप्लाई बटन पर क्लिक करना होगा।
- Ratti Chhatr Scholarship 2023 करते ही लॉग इन पॉप अप खुलेगा।
- एप्लीकेशन फॉर्म पेज पर जाने के लिए रजिस्टर आईडी का उपयोग करके लॉगिन करें ,अगर आपकी रजिस्टर्ड आईडी नहीं है तो आप ईमेल, मोबाइल या फिर गूगल आईडी की मदद से भी रजिस्टर्ड कर सकते हैं।
- इस प्रकार आपका लॉगिन सफलतापूर्वक हो जाएगा।
- आपके सामने एप्लीकेशन पेज खुलेगा आप को स्टार्ट एप्लीकेशन बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको Panasonic Chhatr Online Apply के लिए अपनी योग्यता चेक करानी होगी।
- स्कॉलरशिप की योग्यता चेक होने के बाद आपको बधाई का संदेश दिया जाएगा तथा आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपका स्कॉलरशिप का Panasonic Chhatr scholarship Application Form खुल जाएगा।
- इसमें आपको अपने संबंधित पूछे गए पूर्ण विवरण को भरना होगा।
- अपने संबंधित सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- नियम और शर्तें स्वीकार कर और प्रीव्यू बटन पर क्लिक करके जो आपके द्वारा जानकारी दी गई है उसे एक बार चेक कर लेना कि वह विवरण ठीक प्रकार से दिख रहा है या नहीं।
- अगर पूर्ण विवरण सही है तो आप आवेदन को पूरा करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक कर दे।आपकी आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है।
TATA Scholarship : 6वीं से Graduation के छात्र करें आवेदन – मिलेगी 50,000 की छात्रवृति
NMMSS Bihar Scholarship : 12000 की स्कॉलरशिप, जल्दी करें आवेदन
Panasonic Chhatr scholarship Selection Process : इस तरह किया जायेगा चयन
Panasonic Ratti Chatr Scholarship 2023 for B.E/B.Tech/IIT में स्कॉलर्स के चयन की प्रक्रिया उनकी शैक्षणिक योग्यता और वित्तीय बैकग्राउंड के आधार पर की जाती है इस प्रक्रिया में हमें कई प्रकार के चरण देखने को मिलते हैं जिसका संक्षिप्त विवरण निम्नलिखित है-
- आवेदक की शैक्षणिक योग्यता और वित्तीय बैकग्राउंड का आधार पर आवेदनों की प्रारंभिक शॉर्टलिस्टिंग का किया जाना।
- शॉर्टलिस्टिंग के लिए उम्मीदवारों की ऑनलाइन परीक्षा का होना।
- अंतिम तथा सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के बाद ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को टेलीफोन तथा साक्षात्कार।
NIT MEGHALAYA HOMEPAGE | CLICK HERE |