PAN Card Update Online: PAN Card लोगों के सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है. PAN Card के जरिए वित्तीय लेन-देन आसानी से किया जा सकता है और पैन कार्ड के जरिए Income Tax भी भरा जाता है। PAN Card Number 10 अंकों का होता है जिसमें 6 अंग्रेजी के और 4 अंक के होते हैं।
PAN Card Number में व्यक्ति के टैक्स और निवेश से जुड़े सभी डेटा होते हैं। Cbil Credit Score को PAN CArd से ही चेक किया जाता है। Permanent Account Number (PAN) आयकर विभाग द्वारा जारी किया गया 10 अंकों का अक्षरांकीय नंबर है।

आधार की मदद से PAN Card Address कैसे बदलें?
यदि आपके पास वैध आधार है तो आप अपने पैन कार्ड पर अपना आवासीय पता बदल सकते हैं या अपडेट कर सकते हैं। यदि कोई पैन कार्ड में अपना पता बदलना या अपडेट करना चाहता है, तो उसे UTI Infrastructure Technology and Services Limited portal पर जाना होगा। इसके बाद व्यक्ति को पैन कार्ड नंबर, आधार नंबर, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसी जरूरी जानकारियां दर्ज करनी होंगी।
Retirement Age Hike News 2023: खुशखबरी! रिटायरमेंट में 2 वर्ष की वृद्धि
अब आधार की मदद से एड्रेस अपडेट करने के लिए व्यक्ति को ‘Aadhaar e-KYC Address Update’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद कैप्चा भरें और टर्म एंड कंडीशन से सहमत दिखाई दें। अब सबमिट बटन पर क्लिक करें। अब मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगा। अब OTP डालकर सबमिट करें। सभी चरणों का पालन करने के बाद, आपके पते को आधार के विवरण के साथ अपडेट किया जाएगा। इसके अपडेट की जानकारी email और sms से भी दी जाएगी।
PAN Card Online Update कैसे करें?
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html
- इसके बाद Application Type में जाकर PAN Card के Change Option को सेलेक्ट करें।
- PAN Me Correction कराने के लिए शुल्क का भुगतान करें।
- पैन में करेक्शन के लिए एक PAN Card Correction form खुलेगा जिसमें सारी जानकारी भरनी होगी।
- अपने पते में बदलाव के लिए आपको आधार नंबर जैसे दस्तावेज, पासपोर्ट जैसे दस्तावेज की कॉपी अपलोड करनी होगी.
- सभी जानकारी भरने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करें। इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
- ध्यान रहे कि अगर आधार में पता अपडेट किया गया है तो उस आधार पर ही पैन में पता अपडेट होगा।
- इसकी जानकारी आपको Sms और email से मिल जाएगी।
7th Pay Commission : सरकार का बड़ा फैसला- 8 किस्तों में मिलेगा 18 महीने का DA Arrear
PAN Card Update/ Correction: शुल्क
पैन कार्ड सुधार के लिए आवेदक को फीस का भुगतान करना होगा।
fresh PAN application और PAN update/correction के लिए शुल्क की राशि समान है।
- 110 रूपए, अगर आवेदन भारत से ही किया जाता है।
- 1020 रूपए,अगर भारत के बाहर से आवेदन किया।
पैन कार्ड में नाम कैसे चेंज करे?
change name in pan card: कई बार ऐसा होता है कि PAN Card में आपका नाम गलत छप जाता है या फिर आप शादी के बाद पैन कार्ड में नाम बदलना चाहते हैं। ऐसे में आप पैन कार्ड में नाम को ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी update / change कर सकते हैं। इसके लिए आपको पैन कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा.
TATA Scholarship 2023-24: 6वीं से Graduation के छात्र करें आवेदन – मिलेगी 50,000 की छात्रवृति
PAN Card में नाम बदलने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आई.डी
- अखबार के विज्ञापन में बदला नाम
- पासपोर्ट
- शादी के बाद सरनेम बदलने की स्थिति में पति का पासपोर्ट
NIT Meghalaya Home Page | Link |