NSP Renewal 2023: जानें रजिस्ट्रेशन , नवीनीकरण और स्थिति ऑनलाइन प्रक्रिया

NSP Renewal 2023: भारतीय छात्रों को शैक्षिक स्तर सहायता देने के लिए और शिक्षा के लिए वित्तीय लाभ देने के लिए National Scholarship 2022-23 बनाया गया है। ताकि पात्र छात्र एक मंच इकट्ठा होकर अपनी इच्छानुसार NSP के लिए आवेदन कर सकें। NSP scholarship Portal के अंतर्गत स्थानीय छात्रों के लिए उपलब्ध छात्रवृत्ति के लिए आवेदन से संबंधित सभी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा इस स्कॉलरशिप के तहत अंतरराष्ट्रीय छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, जो भारत में पढ़ाई कर रहे हैं।

NSP Scholarship 2022-23 last date 31 दिसंबर 2022 तक बढ़ा दिया गया है। । सभी इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर NSP Scholarship Online Form भरना होगा। Fresh और renewal पंजीकरण के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) जो इस प्रकार है https://scholarships.gov.in/ पर NSP Login करना होगा। स्टूडेंट फॉर्म सबमिशन 31 दिसंबर 2022 तक होगा। छात्रों को ध्यान रखना है कि वे अपनी आईडी और जन्म तिथि को दर्ज करके ही ‘NSP Student Login’ विकल्प के तहत लॉग इन कर सकते हैं।

NSP Scholarship 2023 Apply Overview

NPS EventNSP Application Last date
NSP Pre-Matric Scholarship Schemeनवंबर 2023
NSP Post-Matric Scholarship SchemeDecember 2023
व्यावसायिक और तकनीकी पाठ्यक्रमों के लिए Merit cum Means Scholarship CSDecember 2023

NSP registration 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची

  • आवेदक छात्रों के पास सभी शैक्षिक दस्तावेज होने चाहिए।
  • आवेदक छात्रों के पास अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स होनी चाहिए जैसे कि खाता संख्या और IFSC कोड।
  • आवेदक छात्रों के पास अपना आधार नंबर और संस्थान / स्कूल से प्राप्त बोनाफाइड स्टूडेंट सर्टिफिकेट।
  • आवेदक छात्रों के पास आधार नामांकन आईडी या बैंक पासबुक की स्कैन की गई कॉपी होनी चाहिए।
  • यदि आवेदक छात्र किसी दूसरे राज्य के संस्थान/विद्यालय में पढ़ रहा है तो, उस संस्थान/विद्यालय से प्राप्त Bonafide Student Certificate

NSP Registration: Step by Step Procedure

स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए आपको दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

  • सबसे पहले छात्रों को national scholarship portal (NSP) की ऑफिसियल वेबसाइट जो इस प्रकार है https://scholarships.gov.in/ पर विजिट करना होगा।
  • इसके बाद होम पेज पर आपको ‘NSP New Registration’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको स्क्रीन पर कुछ निर्देश दिखाई देंगे और फिर टिक मार्क करना होगा।
  • इसके बाद आपको ‘Continue’ टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको खुले नए पेज पर सभी जानकारी भरनी होगी जैसे कि नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, लिंग, ईमेल आईडी, बैंक विवरण आदि।
  • इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करके ‘NSP Registeration Link” पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप अपनी लॉगिन डिटेल्स का उपयोग करके login करना होगा।
  • उसके बाद आपको National Scholarship Application form पर क्लिक करके कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे कि राज्य का नाम (जहां का छात्र मूल निवासी है), छात्र का नाम, जन्मतिथि, समुदाय / श्रेणी, पिता का नाम, आधार कार्ड संख्या, मोबाइल नंबर, छात्रवृत्ति श्रेणी, लिंग, धर्म, माता का नाम, पारिवार की वार्षिक आय, ईमेल आईडी, आदि सहित विवरण दर्ज करें।
  • उसके बाद आपको ‘Save & Continue’ नामक विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको फॉर्म में मांगे गए जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड करके ‘Final Submission’ पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह स्टेप्स को फॉलो करके आपकी NSP Scholarship Application process पूरी हो जाएगी।

NSP Scholarship Application Status Check करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले छात्रों को national scholarship portal (NSP) की ऑफिसियल वेबसाइट जो इस प्रकार है https://scholarships.gov.in/ पर विजिट करना होगा।
  • इसके बाद होम पेज पर आपको NSP Login पर क्लिक करना होगा।
  • अब नए पेज पर आपको वर्ष का चयन करना होगा।
  • इसके बाद नए पेज पर आपको अपनी application ID and password डालकर सब्मिट पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर Application Status दिखाई देगा।

जानें क्या है NSP Renewal की ऑनलाइन प्रक्रिया

  • अगर छात्र अपनी scholarship renew करना चाहते हैं तो आपको दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे-
  • सबसे पहले छात्रों को National Scholarship Portal (NSP) की ऑफिसियल वेबसाइट जो इस प्रकार है https://scholarships.gov.in/ पर विजिट करना होगा।
  • अब आपको अपनी लॉगिन डिटेल्स जैसे कि अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, लिंग, ईमेल आईडी, आदि दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगिन करना होगा।
  • इस तरह आप आवेदन के नवीनीकरण (NSP renewal procedure) के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर सकते हैं।

National Scholarship Renewal Kaise Kare : अंतिम तारीख बढ़ी, Direct Link

UP Scholarship Status Check करे अपने मोबाइल से मात्र 2 मिनट में

PM Scholarship Scheme 2023 Online Apply: प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना, 36000 प्रति वर्ष?

All India Scholarship 2023 : सभी छात्रो को मिलेगी 75000 रुपए तक की छात्रवृत्ति, ऐसे करें आवेदन

SBI E Mudra Loan Yojana : मिलेगा 50000 तक का लोन सिर्फ 5 मिनट में, ऐसे करें आवेदन

National Scholarship Sanctioned List (Scheme Wise)

  • अगर आप Scholarship-Approved List Check करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे-
  • सबसे पहले छात्रों को National Scholarship Portal (NSP Official Portal) की ऑफिसियल वेबसाइट जो इस प्रकार है https://scholarships.gov.in/ पर विजिट करना होगा।
  • इसके बाद होम पेज पर आपको ‘New Registration’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको स्क्रीन पर खुले नए पेज scheme-wise NSP Scholarship Accepted List विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको शैक्षणिक वर्ष, आवेदन का प्रकार, मंत्रालय, योजना, राज्य और जिले का चयन करना होगा।
  • अब आपको स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड भर कर सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर Nation Scholarship Sectionaed List online 2023 खुल जाएगी।
NIT Meghalaya

Leave a comment