National Scholarship Portal: हमारे प्रिय पाठको आज हम आपके लिए National Scholarship Portal (NSP) संबंधित जानकारी लेकर आपके सामने प्रस्तुत हुए हैं। इस आर्टिकल में हम कई सवालों पर रोशनी डालेंगे जैसे कि राष्ट्रीय स्कॉलरशिप पोर्टल (National Scholarship Portal) क्या है, इसका उद्देश्य क्या है यह स्कॉलरशिप किन छात्रों को प्रदान की जाती है, Scholarship ke liye kaise apply kare, तथा कौन विद्यार्थी इसके लिए Eligible है और इसमें कितने रुपए की National Scholarship (NSP) दी जाती है। हम कोशिस करते हैं कि आपको इन सब सवालों के जवाब देने का प्रयत्न करें जिससे कि आपकी दुविधा और शंका दूर हो सके। आज का यह हमारा आर्टिकल उन सभी विद्यार्थियों के लिए है जो इसमें आवेदन करना चाहते हैं, अपना स्टेटस देखना चाहते हैं। अतः अंत तक हमारे साथ बने रहें।
National Scholarship Portal क्या है?
NSP Scholarship Portal- यह एक सरकारी पोर्टल है और जैसा कि आप सभी साथियों को पता है कि उसकी फुल फॉर्म (NSP Full Form) नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (National Scholarship Portal) होती है, तथा यह प्रत्येक वर्ष भारत की केन्द्र सरकार द्वारा उन विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है जो आर्थिक रूप से शिक्षा को आगे जारी रखने में सक्षम नहीं है या जिन की पारिवारिक पृष्ठभूमि कमजोर है।

Central schemes, UGC schemes, AICTE schemes, State schemes सभी स्कॉलरशिप के आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इन विभिन्न तरह की Scholarship के आवेदन तथा वेरिफिकेशन के लिए समय अवधि अलग-अलग है। इसकी पूर्ण प्रक्रिया जुलाई से नवंबर-दिसंबर से जनवरी के बीच पूर्ण हो जाएगी तथा जो विद्यार्थी इसके लिए इच्छुक हैं, अंतिम तिथि को ध्यान में रखते हुए उसकी समय सीमा से पहले NSP registration forms के लिए आवेदन कर सकते हैं।
NSP Scholarships Highlights
Portal Name | National Scholarship Portal |
Ministry | Ministry of Minority Affairs |
Scholarships | Pre Matric Scholarships, Post Matric Scholarships, Merit Cum Means (MCM) Scholarship |
Application Start Date | July |
Application Last Date | December |
Article Category | Scholarship |
NSP Portal Link | scholarships.gov.in |
NSP Scholarship Important Dates
जैसा की आप सभी जानते हैं स्कालरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जल्द से फॉर्म भरें और लास्ट डेट से पहले एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें। निचे टेबल में हमने की महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में बता रहें हैं :
National Fellowship and Scholarship for Higher Education of ST Students के लिए महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन प्रारंभ तिथि | July |
आवेदन की अंतिम तिथि | December |
दोषपूर्ण आवेदन सत्यापन अंतिम तिथि | January |
संस्थान सत्यापन अंतिम तिथि | January |
डीएनओ / एसएनओ / एमएनओ सत्यापन अंतिम तिथि | January |
पोस्ट मैट्रिक के लिए महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन प्रारंभ तिथि | July |
आवेदन की अंतिम तिथि | November |
दोषपूर्ण आवेदन सत्यापन अंतिम तिथि | December |
संस्थान सत्यापन अंतिम तिथि | December |
डीएनओ / एसएनओ / एमएनओ सत्यापन अंतिम तिथि | December |

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के उद्देश्य
यहां पर हम NSP scholarship system उद्देश्य के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जिसमें हम यह जानेंगे कि के बनाने के पीछे का उद्देश्य क्या था तथा इसके लाभ क्या है आदि।
National scholarship portal (nsp 2.0) उद्देश्य के बारे में अगर देखें तो देश भर में केंद्र सरकार राज्य सरकार तथा केंद्र शासित प्रदेशों में 117 प्रकार की Scholarship Schemes बनाने का एक सामान्य पेटर्न प्रदान करना है उम्मीदवार NSP पर केंद्रीय योजनाओं (Central Govt Schemes) के सेक्शन में जाकर अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय, विकलांग व्यक्तियों के अधिकारी विभाग, सामाजिक न्याय, और अधिकारिता मंत्रालय श्रम, और रोजगार मंत्रालय स्वास्थ्य मंत्रालय आदि जैसे विभागों द्वारा दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की Scholarship को प्राप्त कर सकते हैं .
National scholarship portal dates: इस तरह की scholarship के आवेदन अगस्त में शुरू होते हैं जो दिसंबर से जनवरी तक जारी रहते हैं National Scholarship Portal 2.0 or NSP पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए लगभग 104 छात्रवृत्ति योजनाएं उपलब्ध है अधिकारियों के अनुसार National scholarship portal registration site की सहायता से सरकार को ₹2800 करोड़ रुपए से अधिक की छात्रवृत्ति लागू करने तथा उसे बांटने में मदद मिली है . scholarships.gov.in portal पर 127 लाख से अधिक आवेदन जिनमें से 84 लाख से अधिक आवेदनों को सत्यापन भी किया गया है .
इसके लाभ क्या है?
हम इसके विभिन्न प्रकार के लाभों को निम्नलिखित रुप से देखेंगे:
- इसमें विद्यार्थियों को ₹25000 प्रति माह तक की Scholarship gov in NSP Scholarship दी जाती है।
- आपको विभिन्न तरीके scholarship की जानकारी एक ही पोर्टल पर उपलब्ध हो जाती है।
- सिस्टम के द्वारा उस स्कॉलरशिप की जानकारी प्रदान की जाती है जिसके लिए आप एलिजिबल है।
- भारतीय स्तर पर संस्थान और पाठ्यक्रमों के लिए मास्टर डाटा की जानकारी देता है।
- अपडेट जानकारी के लिए मंत्रालय और विभाग को हेतु निर्णय समर्थन प्रणाली (डी एस एस) के रूप में कार्य करता है।
- डुप्लीकेसी को कम किया जा सकता है।
- भारत सरकार द्वारा इसके पीछे काफी तर्क दिए गए इसमें सबसे पहला तरीका कि बिना किसी बाधा के छात्रों को बैंक खातों में सीधा धन का प्रवाह सुनिश्चित किया जाना तथा हम सब यह भी जानते हैं कि ई गवर्नेंस की पहल के तहत इसे शुरू किया गया था।
- डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के आवेदन को तय करना।
- आवेदन की प्रक्रिया में होने वाले दोहराव से बचा जा सके।
- छात्रों को केंद्र व राज्य द्वारा छात्रवृत्ति के लिए एक मंच प्रदान किया जा सके।
- समय के अनुरूप छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करना।
Eligibility Criteria for National Scholarship Portal
नेशनल स्कॉलरशिप जैसे की आप सभी को पता है केंद्र सरकार द्वारा यह योजना चलाई जा रही है आपको भारत के किस राज्य से संबंधित होना जरूरी है तभी आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आवेदन कर्ता को अपने दस्तावेजों को विद्यालय या यूनिवर्सिटी में जमा कराना होता है।
- National Scholarship Online Form के लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर्ता की पारिवारिक आय एक लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आवेदन कर्ता को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए इस स्कीम का लाभ सिर्फ (कक्षा में रेगुलर प्रवेश का होना) भी तय है।
- जैसा कि हम सभी को पता भी है की आर्थिक पृष्ठभूमि के कमजोर छात्रों के लिए है तथा उनकी आर्थिक पृष्ठभूमि कमजोर भी होनी चाहिए तभी इसके लिए आवेदन कर सकते है।
अब बुढ़ापे की No Tension, मिलेगी हर महीने 18500 पेंशन- करें आवेदन
National Scholarship : जल्द करें ऑनलाइन आवेदन, मिलेगी 50000 की स्कॉलरशिप
TATA Scholarship: 6वीं से Graduation के छात्र करें आवेदन – मिलेगी 50,000 की छात्रवृति
National Scholarship Renewal Kaise Kare : अंतिम तारीख बढ़ी, Direct Link
आवेदन कर्ता के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सूची
बैंक पासबुक, शैक्षिक दस्तावेज, अधिवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्कूल व संस्थान द्वारा दिए गए प्रमाण पत्र, उम्मीदवार की फोटो, उम्मीदवार का मोबाइल नंबर।
NSP Scholarships Application Procedure
Step-1: Registration Details
Step-2: Academic Details
Step-3: Basic Details
Step-4: Documents Uploading (If Applicable)
Step-5: Taking Print Out Or Saving In PDF Format

Online Apply For Scholarships On NSP Portal
हम यहां पर आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिससे कि आप अपना आवेदन और आसानी से कर सकते हैं
- National Scholarship Portal Registration के लिए ओफिशियल वेबसाइट (scholarship.gov.in.) पर विजिट करें।
- संस्थान की फौज के लिए बटन पर क्लिक करें तथा आवश्यक विवरण भरे।
- जो भी आवेदन कर्ता इसके लिए पंजीकरण करना चाहते हैं वे उस के होम पेज पर पहुंचे तथा उस पर क्लिक करें।
- सभी आवश्यक विवरणों को भरें।
- उसके बाद आपको रजिस्टर्ड किए गए मोबाइल नंबर पर आवेदन की आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- लॉगइन टैब पर क्लिक करें के बाद आपको ओटीपी प्राप्त होगा।
- शुरू करने के लिए फोर्म पर क्लिक करें।
- अपने से से संबंधित विवरण भरे,आवश्यक दस्तावेज लोड करें।
- ड्राफ्ट पर क्लिक करें तथा एक बार पुष्टि हो जाने के बाद फाइनल सबमिट पर क्लिक कर दें।
NSP Scholarships Important Links
NSP Home Page | Click Here |
NSP New User Register | Click Here |
NSP Login to Apply | Click Here |
NSP Apply for Renewal | Click Here |
Search Institute/ School/ ITI registered with NSP | Click Here |
NSP Previous Year Application Status | Click Here |
More Topics >>>
SSP Scholarship Portal Apply Online, Registration & Login at ssp.karnataka.gov.in
CBSE Single Girl Child Scholarship now open for Class 10
NMMSS Bihar Scholarship: 12000 की स्कॉलरशिप, जल्दी करें आवेदन
Oasis Scholarship (Fully Funded) Apply online at oasis.gov.in