New Rules From 1st November 2022 : हर महीने की 1 तारीख को कुछ न कुछ बदलाव जरूर होते हैं। ऐसे में आज 1 नवंबर को रसोई गैस के दाम से लेकर बिजली सब्सिडी में कई बदलाव होने को है। इनमें कुछ बदलाव आपकी जेब के खर्च को बढ़ाने जा रहे हैं। कुछ खर्च में आपको बेहद राहत देखने को मिलेगी। आज इस लेख में जानते हैं कि 1 नवंबर से कौन कौन से नए नियम लगने जा रहे हैं।
New Rules From 1st November 2022 रसोई गैस मिलेगी OTP से
नवंबर का महीना शुरू होते ही कई नियम बदल चुके हैं। इन नियमों में अब LPG Gas बुक करने के बाद जो रजिस्टर्ड नंबर गैस एजेंसी में होगा उस पर OTP आएगा। गैस डिलीवरी के समय आपको OTP बताना होगा उसके बाद ही आपको रसोई गैस का लाभ मिलेगा। सरकार ने OTP के नियम इसलिए बनाएं क्योंकि दिन प्रति दिन हो रहे फर्जीवाड़े को रोक सकें। हर महीने की पहली तारीख (New Rules From 1st November) को गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव की सम्भावना देखी जाती है। अब रसोई गैस के दाम में 10 रुपए की कमी आई है।

PM किसान योजना में बड़ा बदलाव
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) को लेकर 1 नवंबर से नए नियम बन रहे हैं। अब लाभार्थियों को पीएम किसान पोर्टल पर अपना स्टेटस चेक करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का होना बेहद जरुरी है। इससे पहले किसान आधार नंबर से अपने स्टेटस को जान सकते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। आप लाभार्थियों को अपना स्टेटस चेक करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का होना बेहद जरुरी है।
GST रिटर्न में आया बड़ा बदलाव
1 नवंबर से GST रिटर्न में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। जिन करदाताओं का 5 करोड़ रुपए से कम टर्नओवर होगा उन उम्मीदवारों को GST रिटर्न में 4 अंकों का HSN कोड लिखना जरुरी होगा। आपको बता दें कि इससे पहले उम्मीदवारों को दो नंबर का HSN कोड लिखना होता था। अब जो उम्मीदवार 5 करोड़ से ज्यादा का टर्नओवर करेगा उन करदाताओं को 1 अप्रैल से 4 अंकों का कोड और उसके बाद 1 अगस्त से 6 अंकों का कोड डालना अनिवार्य किया गया।
Bharat Gas Subsidy Kaise Check Kare? Gas Subsidy कैसे चेक करें – नया तरीका
(Open) Gas agency Dealership: गैस एजेंसी खोलें-और लाखों कमाए
PM Ujjwala Yojana 2.0: Free Gas Connection के लिए आवेदन करें
NPS Revised Rules : नेशनल पेंशन स्कीम के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, जानें डिटेल
दिल्ली AIMS में अब फ्री में बनेगे OPD कार्ड
दिल्ली AIMS में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। अब इन बदलावों में मरीजों से लिए जा रहे यूजर्स चार्जेस को खत्म कर दिया जा रहा है। इस यूजर्स चार्जेस की कीमत 300 रुपये थी जिसे अब हटाया जा रहा है। इसके अलावा AIMS के किसी भी विभाग में या नया पर्चा बनवाने पर 10 रुपए का चार्ज लगता था अब उसे भी पूरी तरह से खत्म कर दिया जा रहा है।
बिजली सब्सिडी के लिए रजिस्ट्रेशन जरुरी
दिल्ली में बिजली सब्सिडी का एक नया नियम लागू होने जा रहा है। इस नियम के तहत जिन लोगों ने बिजली पर सब्सिडी के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है उन्हें 1 नवंबर से इन सब्सिडी का लाभ मिलना बंद हो जाएगा। आपको बता दें कि दिल्ली में लोगों को महीने में 200 यूनिट तक फ्री बिजली पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरुरी है।