New FD Rates : ये बैंक दे रही है FD पर 2 करोड़ रुपए तक का रिटर्न जाने डिटेल

New FD Rates : प्राइवेट क्षेत्र के ऋणदाता बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Bank of Maharashtra Interest Rate) पर अपनी ब्याज दरों में संशोधन किया है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक नई दरें 9 नवंबर से लागू हो गई हैं। इस संशोधन के बाद बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) वर्तमान में 7 दिनों में 5 साल से अधिक की अवधि में मैच्योर होने वाली जमा पर ब्याज दर की पेशकश कर रहा है|जो कि 2.75% से 5.75% तक है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र अब जमा के 400 दिनों पर अधिकतम 6.30% ब्याज दर देगा।

Bank of Maharashtra FD Rates 5 सालों तक इंट्रेस्ट रेट

आपको बता दें कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) 7 दिनों से 30 दिनों में मैच्योरिटी होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 2.75% की ब्याज दर देगा और बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र 31 दिनों से 45 दिनों में मैच्योरिटी होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3% की ब्याज दर की पेशकश करेगा।अब 46 और 90 दिनों के बीच मैच्योरिटी वाली जमाओं पर 3.50% की दर से ब्याज देना होगा जबकि 91 और 119 दिनों के बीच मैच्योरिटी वाले लोगों को 4.50% की दर से ब्याज देना होगा। अब बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) 120 से 180 दिनों में मैच्योरिटी होने वाली जमा पर 4.75% ब्याज और 181 से 270 दिनों में मैच्योरिटी होने वाली जमा पर 5.25% ब्याज का भुगतान करेगा।

वहीं 271 से 299 दिनों में मैच्योरिटी होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र अब 5.50% की ब्याज दर की पेशकश करेगा और 300 दिनों में मैच्योरिटी होने वालों पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र 5.85% की ब्याज दर की पेशकश करेगा। 301 से 364 दिनों में मैच्योरिटी होने वाली जमाराशियों पर अब 5.50% की ब्याज दर मिलेगी और 365 दिनों से 399 दिनों में मैच्योरिटी होने वालों पर अब 6% की ब्याज दर मिलेगी। बैंक ऑफ महाराष्ट्र 400 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.30% और 401 दिनों से 3 साल में मैच्योर होने वालों पर 6% ब्याज दर का भुगतान करेगा। 3 साल से 5 साल से ज्यादा के फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक अब 5.75% की ब्याज दर का वादा कर रहा है।

FD Interest Rate : सीनियर सिटीजन की लगी लॉटरी, FD पर मिल रहा 8.5 % का ब्याज

FD Interest Rates : ये बैंक दे रही वरिष्ठ नागरिकों 8.5 से 9% तक का ब्याज

SSC GD 2022 Notification : 70,000 से अधिक पदों के लिए करें आवेदन , जानें डिटेल

Bank of Baroda FD Scheme: बैंक ऑफ बड़ौदा दे रहा इस नई FD पर तगड़ा रिटर्न, जानें पूरी डिटेल

BoB Tiranga Deposit Scheme: इस स्कीम में मिलेगा ज़बरदस्त ब्यॉज़, जल्दी करें आवेदन

New FD Rates सीनियर सिटीजन को देगा इतना ब्याज

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) सीनियर सिटीजन को 0.50% प्रति वर्ष की अतिरिक्त दर प्राप्त होगी। 91 दिनों या उससे अधिक की मैच्योरिटी के साथ 2 करोड़ रुपए तक की जमा राशि के लिए इसका लाभ दिया जाएगा। अनिवासियों द्वारा की गई जमाराशियां बैंक ऑफ महाराष्ट्र के अतिरिक्त ब्याज दर लाभ के लिए पात्र नहीं हैं। अधिकतम 2 करोड़ रुपये तक एक सदस्य, सेवानिवृत्त, मृत सदस्य के पति या बैंक के कर्मचारियों के मृत रिटायरमेंट सदस्य को केवल 1% की अतिरिक्त ब्याज दर का लाभ दिया जाएगा।

Bank of Maharashtra FD Rates 6.30 प्रतिशत ब्याज दर का लाभ

पुणे स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) अब 7 दिनों से 5 साल से अधिक की सावधि जमा योजनाओं पर 2.75 प्रतिशत से 5.75 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश करेगा। इसके अलावा बैंक ऑफ महाराष्ट्र 400 दिनों के महा धनवर्षा जमा पर अधिकतम 6.30 प्रतिशत ब्याज दर देगा।

Leave a comment