Namo Tablet Yojana Registration Online: पाठकों, आज हम आपके लिए Namo Tablet Yojana से संबंधित जानकारी लेकर प्रस्तुत हुए है। हम सभी जानते हैं कि भारत को एक डिजिटलीकरण के युग में ले जाने का प्रयास चल रहा है इसके लिए भारत के राज्यों के छात्रों को शिक्षा के जगत में क्रांति लाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा tablet scheme/ free tablet scheme की शुरुआत की गई है जिसके माध्यम से छात्रों को कम कीमत पर एक ब्रांडेड टेबलेट प्रदान किया जाएगा। आज हम इस आर्टिकल में इसी पर पूर्ण विस्तृत चर्चा करेंगे कि इस Free Tablet for students in India yojana की विशेषताएं क्या है तथा इसकी खरीदने की प्रक्रिया क्या होगी। तो आप हमारे साथ अंत तक बने रहें और हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

मात्र 1000 रूपये में टैबलेट Namo E-Tablet Scheme
E-Tablet 1000 Rupees Tablet Specification & Buy Online: आज के वक्त की प्रक्रिया को देखने से यह बात समझ में आती है कि भारत के छात्रों को डिजिटल बनाना कितना महत्वपूर्ण है अगर वह इन साधनों का भरपूर तरीके से प्रयोग करें तो वे भारत के विकास में भूमिका निभा सकते है। जिसके माध्यम से कॉलेज के छात्रों को एक ब्रांडेड और उच्च कोटि का टेबलेट लगभग 1000 की कीमत पर (Namo E Tablet Rs 1000 Buy Online) प्रदान किया जाएगा। सरकार का मानना है कि अगर छात्र को इस प्रकार के उच्च कोटि के टेबलेट प्रदान किए जाएंगे तो वे आधुनिक शिक्षा आसानी पूर्वक हासिल कर सकते हैं। सरकार का कहना है कि इस योजना के माध्यम से Free Tablet भी प्रदान किए जा सकते हैं परंतु जब तक व्यक्ति कोई वस्तु संघर्ष नहीं करता है उसके मूल्य को नहीं समझ पाता।
नेमो टेबलेट की प्रमुख विशेषताएं (Namo E Tablet Scheme Specification)
अब हम यहां पर Namo E Tablet Scheme For a Student की प्रमुख विशेषताओं के बारे में चर्चा करेंगे जो निम्नलिखित हैं-
- इसकी डिस्प्ले की बात करें तो एचडी प्लस 7 इंच की होगी।
- अगर हम इसके प्रोसेसर वर्ल्ड की बात करें तो 1 पॉइंट 3 मेगाहर्ट्ज का होगा।
- इसकी रेम 2GB होगी।
- इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB तथा माइक्रो एसडी कार्ड 64GB तक एक्सपेंडेबल होगा।
- इस टेबलेट का वजन 350 ग्राम होगा।

- इसकी सिम स्लॉट 4G माइक्रो सिगल होगी जिसकी मदद से आप वॉइस कॉलिंग कर सकते हैं।
- फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल तथा बैक कैमरा 5 मेगापिक्सल के बीच होगा।
- इसका एंड्राइड वर्जन 7.0 तक होगा।
नेमो टेबलेट योजना के लिए Eligibility Criteria
अब हम यहां पर इस बात को लेकर चर्चा करेंगे कि इस Namo E–Tablet Scheme का लाभ कौन-कौन व्यक्ति उठा सकते हैं तथा उसके लिए क्या नियम शर्ते होंगी इसका उसको पालन करना होगा चलिए तो आइए देखते हैं-
- सबसे पहली शर्त यह है कि आवेदन के घर की सालाना आय ₹100000 से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए।
- दूसरी शर्त यह है कि वे गुजरात का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए।
- आवेदन करता बारहवीं कक्षा के अंदर पास होकर वह कॉलेज में स्नातक की पढ़ाई के प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया हुआ होना चाहिए।
नेमो Branded Tablet के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सूची
आवेदन कर्ता के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सूची नीचे निम्नलिखित है-
- मूल निवासी का प्रमाण पत्र।
- आधार कार्ड।
- वोटर आईडी कार्ड।
- बारहवीं कक्षा का पासिंग सर्टिफिकेट।
- जिस संस्था में ग्रेजुएशन कोर्स या प्रोफेशनल कोर्स के लिए एडमिशन लिया गया है उसका भी सर्टिफिकेट निवार्य है।
- गरीबी रेखा से नीचे होने के लिए प्रमाण पत्र अन्यथा राशन कार्ड होना अनिवार्य है।
- जाति प्रमाण पत्र।
Free Tablet Yojana : 93000 छात्रों को मिलेंगे फ़्री टेबलेट, आप भी कर लें आवेदन
Smartphone Sahay Yojana Gujarat ikhedut Portal Mobile Yojana 2022
Download Documents on WhatsApp : कोई भी दस्तावेज/सर्टिफिकेट व्हाट्सएप से ऐसे करें डाउनलोड
MPIN Kya Hai? MPIN कैसे प्राप्त करें | जानें Mobile Banking के फायदे
नेमो टेबलेट योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया
Namo E Table Sahayata Yojana Application Process: अब हम यहां पर इस बात की चर्चा करेंगे कि किस प्रकार से PM Namo Tablet Yojana का लाभ उठाया जा सके जैसा कि हम जानते हैं कि यह प्रक्रिया ऑनलाइन मोड द्वारा भी प्रयोग की जा सकती है तो हम उसको माध्यम बनाकर अपने आवेदन की प्रक्रिया को समझने का प्रयास करते हैं जो कि निम्न लिखित है-
- अगर Namo 1000 rs Tablet Yojana लेना चाहते हैं तो सर्वप्रथम आपको अपने कॉलेज या शिक्षण संस्थान जहां पर आपने एडमिशन लिया है उनसे संपर्क करना होगा।
- उसके बाद कॉलेज में संपर्क कर आपको Namo Tablet Registration से संबंधित जानकारी हासिल करनी होगी तथा आपको अपने उसी संस्थान में हजार रुपए जमा कराने होंगे।
- आपकी भुगतान की गई राशि के जमा हो जाने के बाद आपको कॉलेज द्वारा यह टेबलेट प्रदान किया जाएगा अगर कोई समस्या आती है तो आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं उसका नंबर है 079 2656 6000 संपर्क करने का समय 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच रहेगा।
PM Mudra Loan Application Form 2023: जानें मुद्रा लोन का फॉर्म कैसे भरें
टेबलेट लेने के लिए ₹1000 का पेमेंट
NAMO Free Tablet For Students In India: हम यहां पर नेमो टेबलेट रजिस्ट्रेशन (rs 1000 namo tablet registration) की प्रक्रिया को समझने का थोड़ा प्रयास करते हैं हम उसका आपके साथ संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करेंगे –
- सबसे पहले Namo Tablet Yojana Online Apply के लिए आपको शेक्षिण संस्थान या कॉलेज में जाना होगा।
- उसके बाद इसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए को संस्था से Namo E Tablet Rs 1000 Buy Online की जानकारी प्राप्त करनी है तथा उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट पर (www.digitalgujarat.gov.in) रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहना है।
- उसके बाद आप से संबंधित जानकारी को rs 1000 tablet yojana form पर दर्ज किया जाएगा।

- उसके बाद आपको 1000 की भुगतान राशि करने के बाद आपको एक स्लिप प्रदान की जाएगी उसे आपको सेव कर लेना।
- जैसी आपकी Namo E Tablet 1000 Rupees payment स्वीकृत हो जाएगी आपको वहां पर टेबलेट वितरण की तिथि दिखा दी जाएगी उसके बाद आपको संस्थान द्वारा PM NaMo Tablet Scheme के तहत government tablet for students उपलब्ध करा दिया जाएगा
NIT MEGHALAYA HOMEPAGE | CLICK HERE |