Pan Card Status Download e-PAN Card: क्या आप एक Pan Card धारक है, क्या आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं लेकिन Pan Card Number पता ना होने के कारण आप उसे डाउनलोड नहीं कर पा रहे. हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार केवल अपने नाम से pan card download कर सकते हैं. कैसे आप घर बैठे बैठे Online Pan Card pdf download कर सकते हैं। दोस्त अगर आपका पैन कार्ड कहीं खो गया है या मिल नहीं रहा तो आप pan number search by name करके आसानी से अपना पैन कार्ड पा सकते हैं।
PAN, Permanent Account Number कहलाता है। यह सरकार द्वारा जारी पहचान (Government-issued identification) के रूप में दिए गए पैन कार्डधारक को आवंटित 10 अंकों का अक्षरांकीय संख्या है। यह income taxpayer या PAN Cardholder की पहचान करने में मदद करता है। आपके वेतन के मामले में PAN CARD की आवश्यकता कर योग्य स्लैब, कर योग्य पेशेवर शुल्क, बैंक खाता खोलने या संपत्ति की बिक्री या खरीद के लिए है।
पैन कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक अधिकारी सबूत होता है जिसका प्रयोग किसी भी प्रकार के वित्तीय लेनदेन के समय किया जाता है. हमारा लेन-देन से जुड़ा हुआ सारा आंकड़ा पैन कार्ड के माध्यम से सरकार के पास पहुंचता है ऐसी स्थिति में पैन कार्ड का होना अति आवश्यक है। इसके बिना आपका किसी भी भारतीय बैंक में खाता नहीं खुल सकता अतः यह एक अनिवार्य दस्तावेज है इसका प्रयोग भारत में तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लेनदेन के लिए किया जाता है.
PAN Aadhar Link: बस एक SMS से करें आधार पैन लिंक- जबरदस्त idea
PAN Card Download करने के लिए TAN नंबर की आवश्यकता पड़ती है. यह यूनिक नंबर होता है जिसमें कुछ अंग्रेजी के अक्षर होते हैं तथा कुछ गिनती होती हैं. इसके बिना आप का PAN Card Download Online नहीं किया जा सकता. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार केवल नाम मात्र से ही आप अपना PAN Download कर सकते हैं. पूरी जानकारी लेने के लिए हमारे आर्टिकल पर बने रहे.
Name se PAN Card निकालना
कई बार आवश्यकता पड़ने पर हमें अपना पैन कार्ड नहीं मिलता ऐसी स्थिति में हम तुरंत Income Tax Department की आधिकारिक वेबसाइट से अपना E PAN Card Download कर सकते हैं. लेकिन यह पैन कार्ड केवल तभी डाउनलोड किया जा सकता है जब आपके पास अपना PAN Number और आधार नंबर हो. यदि आप अपना पैन नंबर भूल गए हैं जिसे इनकम टैक्स की भाषा में TAN नंबर भी कहा जाता है तब हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार आप केवल अपना नाम का प्रयोग करके अपना PAN Card Download कर सकते हैं.
Name से PAN Card Download Online करने की विधि
वास्तव में आप अपना नाम का प्रयोग करके पैन कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते. PAN Card Online Download के लिए इनकम टैक्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर केवल आपका PAN Number मांगा जाता है. इस नंबर का प्रयोग करके कंप्यूटर द्वारा आप को E PAN प्रदान कर दिया जाता है, हम आपका PAN नंबर ढूंढने में आपकी मदद करेंगे, फिर इस पैन नंबर का प्रयोग करके आप अपना PAN Card Download कर सकते हैं.
7th Pay Commission: सरकार का बड़ा फैसला, सैलरी में 45 फीसदी तक की बढ़ोतरी, खाते में आएंगे 20 हजार तक
DA/DR Hike 5 key points: 1 जुलाई 2023 से मिलेगा 46 फीसदी नया महंगाई भत्ता
नाम से TAN (PAN) नंबर देखना
अपने नाम का प्रयोग करके अपना पैन नंबर देखने के लिए आप निम्नलिखित विधि को अपनाएं:
- सर्वप्रथम आपको इनकम टैक्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आप इस लिंक का प्रयोग करके सीधा वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं: https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/
- इसके बाद आप इनकम टैक्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे जहां आपको विभिन्न प्रकार की सेवाएं देखने को मिलेंगी.
- आपको यहां पर ऊपर चित्र में दिखाए गए अनुसार Know TAN Details के लिंक पर क्लिक करना है.
- अब आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको अपने पैन कार्ड का प्रकार चुनना है. यदि आप किसी भी व्यापारी गतिविधि से नहीं जुड़े हुए हैं तथा एक सामान्य इंसान हैं ऐसी स्थिति में आप को Individual/HUF पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आप अपना नाम लिखें और अपना मोबाइल नंबर लिखें
- सरकार द्वारा तीन चरणों में आपका TAN नंबर प्रदान कर दिया जाएगा.
- अपनी डिटेल डालने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मैसेज भेजे जाएगा जिसको आप को वेरीफाई करवाना है
- एक बार मैसेज लिख लेने के बाद मोबाइल पर आपका PAN नंबर दिखा दिया जाएगा. इस नंबर को नोट कर ले.
KVS Admission 3rd List (Out): KVS की तीसरी लिस्ट हुई जारी, direct करें डाउनलोड
Call करके अपना PAN Number पता करें
यदि आप इंटरनेट माध्यम के साथ सहज महसूस नहीं करते या आपके द्वारा जमा करा गया मोबाइल नंबर सत्यापित नहीं हो पा रहा है ऐसी स्थिति में आपके पास ओटीपी नहीं आ पाएगा. यदि मैसेज नहीं आएगा तो आपको आपका PAN Card Number भी प्रदान नहीं किया जाएगा. इस प्रकार की स्थिति में आप सीधा इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों से यह कर्मचारियों से उनके टोल फ्री नंबर पर बात कर सकते हैं. हम आपके साथ इनकम टैक्स विभाग का टोल फ्री नंबर साझा कर रहे हैं :1800 180 1961 (or) 1961
उपरोक्त दिया गया टोल फ्री नंबर सोमवार से शनिवार तक सुबह 8:00 से रात के 8:00 बजे तक ही चालू रहेगा. आप उपरोक्त बताए गए समय के अंदर ही कॉल करें तथा आवश्यक जानकारी प्रदान करने के बाद अपना PAN Card Number पता कर ले. एक बार पैन कार्ड नंबर आपको पता चल जाए इसके बाद आप ऑनलाइन माध्यम से अपना Pan Card Download कर सकते हैं.
E PAN Card Download करने की विधि
आयकर विभाग द्वारा Electronic Pan Card प्रदान करने से पैन कार्ड धारकों को काफी लाभ होगा. इससे आप कभी भी अपना pan card download online कर सकते हैं तथा इसका प्रयोग कर सकते हैं. पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास केवल आपका PAN CARD नंबर होना चाहिए और इसके साथ ही आपका आधार कार्ड नंबर भी होना चाहिए. इन दो दस्तावेजों के माध्यम से आप अपना E PAN CARD Download कर सकते हैं.
- सबसे पहले आप NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. यहां क्लिक करके सीधा वेबसा पर जाया जा सकता है: E PAN Card Download official website
- इसके बाद आप एक नई वेबसाइट पर पहुंचेंगे जहां आपसे आपका पैन कार्ड नंबर पूछा जाएगा.
- आपको अपना आधार कार्ड नंबर भी डालना है
- इसके बाद आप अपनी जन्मतिथि डालें
- यदि आपके पास GST Number है तो आप इसका भी प्रयोग कर सकते हैं अन्यथा आवश्यकता नहीं है.
- अंत में captcha code भरें और submit के बटन पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद आयकर विभाग द्वारा E PAN Card जारी कर दिया जाएगा जिसे आप डाउनलोड करके प्रयोग कर सकते हैं.
आप ने हाल ही में PAN Cardके लिए आवेदन किया है ऐसी स्थिति में आप को कम से कम 30 दिन तक का इंतजार करना चाहिए अन्यथा कई बार पैन कार्ड की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाती है और समय अधिक लग जाता है. इसलिए 30 दिन के बाद ही PAN Online DOWNLOAD करें. यदि आप इससे पहले डाउनलोड करते हैं ऐसी स्थिति में आपको कुछ Fee अदा करना पड़ सकता है.
nitmeghalaya | Visit Here |