My Policy Mere Hath Photography Competition: 1 सेल्फी से 11,000 रुपये कमाने का मौका! जानिए तरीका

My Policy Mere Hath Competition: केंद्र सरकार खेती को आसान बनाने के लिए कई तरह की नई-नई योजनाएं लॉन्च करती रहती है। इसी के चलते सरकार ने किसानों के लिए ऐसी योजना लेकर आई है जिसमें किसानों को 11,000 रुपए का फायदा दिया जा रहा है इसके साथ किसानों को 7000 रुपए का पुरस्कार भी दिया जा रहा है। आज इस लेख में जानते हैं कि सरकार ऐसी कौन सी योजना लेकर आई है जिसमें किसानों को पुरस्कार राशि का लाभ दिया जा रहा है।

My Policy Mere Hath Competition- 11000 रुपए का फायदा

सरकार किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan mantri fasal bima yojana pmfby) को लेकर जागरूक कर रही है जिसके चलते किसानों को मेरी पॉलिसी मेरे हाथ फोटोग्राफी प्रतियोगिता (My Policy Mere Haath Photography Contest) के तहत 11000 रुपए का लाभ दिया जा रहा है इसमें किसानों को अपनी सेल्फी लेकर mygov.in पर अपलोड करना होगा।

My Policy Mere Hath Photography Competition

My Policy Mere Hath Photography Competition: 18 नवंबर तक करें रजिस्ट्रेशन

आपको बता दें कि सरकार प्रधानमंत्री फसल योजना (PM Fasal Bima Yojana) को लेकर किसानों को जागरूक कर रही है जिसमें सरकार ने एक पहल शुरू की है। इसमें किसान PMFBY लाभार्थियों के साथ CSC केंद्रों, कृषि केंद्रों, कृषि कार्यालय और खेतों को बैकग्राउंड में रहकर यह फोटो खींचकर mygov.in पर जाकर अपलोड करनी है। इसके अलावा आम नागरिक इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 18 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करना होगा।

My Policy Mere Haath Photography Contest में कैसे करें आवेदन?

सरकार द्वारा चलाई गई मेरी पॉलिसी मेरे हाथ फोटोग्राफी प्रतियोगिता (My Policy Mere Haath Photography Contest) के लिए आवेदन करने के इच्छुक किसानों को सबसे पहले mygov.in पर विजिट करना होगा। उसके बाद उम्मीदवारों को खुद का नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां भरकर रजिस्टर करना होगा। इसके बाद मेरी पॉलिसी मेरे हाथ फोटोग्राफी (My Policy Mere Haath Photography) पर लॉगइन करना होगा। इसके बाद “Do This Task” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके खुलते ही उम्मीदवारों को अपनी तस्वीरें अपलोड करनी होगी।

LIC Kanyadan Policy: कम बचत पर ज्यादा लाभ, मिलेगा 51 लाख़ तक रुपया

PM Kisan Yojana: बिहार के 81 लाख किसानों को मिले 1632 करोड़ रुपये

SBI E Mudra Loan Yojana : मिलेगा 50000 तक का लोन सिर्फ 5 मिनट में, ऐसे करें आवेदन

PM Kisan 13th Installment: ₹2000 की किस्त इस दिन होगी जारी, 13th Kist Release Date 2022

PM Kisan Yojana : जिन किसानों को अभी तक नहीं मिली 12 वीं किस्त का लाभ, 30 नवंबर को आएगी किस्त

Majhi Kanya Bhagyashree Yojana: सरकार देगी बेटी के जन्म पर 50,000 रूपए और 1 लाख का बीमा

11,000 Rs. Photography Contest गाइडलाइन

  • किसानों को इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना होगा।
  • इसके अलावा आप MyGov प्लेटफार्म पर रजिस्ट्रेशन करके प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सकते हैं।
  • उसके बाद प्रतिभागियों को अपने जिले, ब्लॉक, राज्य से PMFBY लाभार्थियों के साथ एक सेल्फी जमा करना होगा।
  • उम्मीदवारों द्वारा खींची गई तस्वीर स्पष्ट रूप से दिखाई देने वाली होनी चाहिए।
  • इसमें फोटो केवल रंगीन सेल्फी होनी चाहिए।
  • ओरिजिनल तस्वीर का आकार कम से कम 2 एमबी होना चाहिए।
  • प्रदेश से शॉर्टलिस्ट किए गए विजेताओं को ईमेल, SMS और कॉल के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
  • बता दें कि सबमिट किए गए फोटो केवल JPG, NITPNG और PDF के माध्यम से होने चाहिए।
  • यह तस्वीरें पहले किसी भी प्रिंट या डिजिटल मीडिया में जारी नहीं की होनी चाहिए।
  • इस प्रतियोगिता का परिणाम Mygov माध्यम से जारी किए जाएंगे।
NITMEGHALAYA

Leave a comment