MV Ganga Vilas Cruise: 50,000 हर रात का किराया, जानें ऐसा क्या है इस विश्व के सबसे बड़े रिवर क्रूज में

MV Ganga Vilas Cruise: विश्व के सबसे बड़े रिवर क्रूज का उद्घाटन शुक्रवार को भारत में हो गया है. यह विश्व का सबसे बड़ा रिवर क्रूज है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार को इसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश के वाराणसी से किया गया है. इसने अपनी पहली यात्रा उत्तर प्रदेश से शुरू करी है जो कि आसाम में जाकर खत्म होगी. एक यात्रा समाप्त होने में यह क्रूस कुल 51 दिन का समय लगाएगा. आपको बता दें कि यह एक लग्जरी क्रूज है. जिसका किराया बहुत ज्यादा है. यह एक चलता फिरता फाइव स्टार होटल की तरह है जो पूरी तरह से भारत पर मनाया गया है. इस प्रकार यह आत्मनिर्भर भारत को भी बढ़ावा दे रहा है. यदि आप भी MV Ganga Vilas Cruise के संबंध में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए है. इसलिए इस लेख को पूरा पढ़िए.

MV Ganga Vilas Cruise 

शुक्रवार को प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी द्वारा mv गंगा विला को हरी झंडी दिखाई गई है. यह क्रूस 51 दिनों में कुल 3200 किलोमीटर की दूरी जलमार्ग के माध्यम से तय करेगा. इसमें यह भारत से शुरू होकर बांग्लादेश जाएगा तो बांग्लादेश से दोबारा आसाम की तरफ रवाना होगा जो कि इसकी अंतिम लोकेशन होगी. यात्रा के दौरान यह क्रूज़ कुल 25 नदियों को पार करेगा। जिसके बाद यह बांग्लादेश में एंटर हो जाएगा. बांग्लादेश में जाने के पश्चात यह आसाम के डिब्रूगढ़ तक पहुंचेगा. यही इसके अंतिम लोकेशन है. इस जहाज में स्विट्जरलैंड के कुल 32 यात्री सवार है जो कि 51 दिनों तक इसी के अंदर सफर करेंगे. यह एक लग्जरी cruise है.

MV गंगा विला के अंदर क्या-क्या है

हम इसे एक लग्जरी क्रूज इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इसके अंदर फाइव स्टार होटल से भी अधिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. आपको बता दें कि यहां पर एक स्विमिंग पूल है,स्पा, सैलून, लग्जरी लाउंज, आयुर्वेदिक मसाज, खाने के लिए डायनिंग एरिया भी उपलब्ध है. लंच और डिनर के लिए यहां पर अलग-अलग सांस्कृतिक भोजन परोसे जाएंगे. इसके साथ ही पर्यटकों के मनोरंजन के लिए Cruise के अंदर ही सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे.

लगभग 40 स्टाफ मेंबर हमेशा पर्यटकों के साथ रहेंगे जो उनकी सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे. इसके साथ ही प्रत्येक पर्यटक को एक फाइव स्टार रूम की तरह कमरा दिया जाएगा। जहां से सारा नजारा देखा जा सकता है. इसमें टीवी, ऐसी. तथा दूसरी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसके साथ ही प्राकृतिक दृश्यों जैसे सूरज डूबना, सूरज निकलना आदि देखने के लिए भी प्रेरकों को स्थान दिया गया है. इस प्रकार यह बहुत ही लग्जरी और बहुत ही आरामदायक यात्रा होने वाली है.

Fino Payment Bank CSP 2023 फिनो बीसी कैसे बने Merchant Registration

PMEGP Loan Apply करें Online: 50 लाख से 1 करोड़ का लोन पाएं बिना गॉरंटी

₹25000 केवल 1 दिन का खर्चा है

आपको बता दें कि यह यात्रा पूरे 51 दिनों तक जारी रहेगी. आंकड़ों के अनुसार प्रत्येक पर्यटक प्रत्येक दिन ₹25000 तक खर्च होंगे. इस प्रकार 51 दिनों में लगभग ₹2000000 के आसपास एक व्यक्ति के ऊपर खर्च हो जाएंगे. इस तरह हम कह सकते हैं कि यदि आपको भी MV ganga vilas की सवारी करनी है तो आपको ₹2000000 से अधिक का टिकट खरीदना होगा. हालांकि अभी तक MV Ganga Vilas Ticket price के बारे में कंपनी द्वारा कोई घोषणा नहीं करी गई है. लेकिन प्रत्येक दिन के खर्च के अनुसार आपको लगभग 2000000 रुपए से अधिक का बजट एक व्यक्ति के लिए निर्धारित करना होगा. तभी आप इसका लाभ उठा पाएंगे. आपको बता दें कि MV Ganga Vilas को एक विदेशी कंपनी ऑपरेट कर रही है. कंपनी द्वारा ही इसकी सवारी के लिए टिकट निर्धारित किया जाएगा.

BOB E Mudra Loan Online Apply: बैंक ऑफ बड़ौदा दे रहा 5 मिनट में 50,000 रुपए, ऐसे करें अप्लाई

National Scholarship 2022-23 Last Date (Extended): NSP Registration की अंतिम तारीख बढ़ी, तुरंत करें अप्लाई

50 पर्यटन स्थानों से होकर गुजरेगा cruise 

51 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में क्रूस अपना सफर उत्तर प्रदेश से शुरू करेगा और बिहार, कोलकाता, होता हुआ बांग्लादेश जाएगा। इसके बाद यह आसाम के डिब्रूगढ़ तक पहुंचकर अपना सफर समाप्त करेगा.  इस प्रकार इस दौरे में शुरुआत भारत से होगी जिसमें पश्चिम बंगाल से भी सफर किया जाएगा और अंत दोबारा भारत के आसाम में हो जाएगा. इस बीच रास्ते में पढ़ने वाले लगभग 50 से अधिक पर्यटक स्थलों पर यात्रियों को ले जाया जाएगा जिसमें विशेष तौर पर. वाराणसी की गंगा आरती, पश्चिम बंगाल का नेशनल पार्क आदि शामिल हैं. इस प्रकार यह योजना भारत में विदेशी पर्यटन को बहुत ज्यादा बढ़ावा देने का काम करेगी. प्रधानमंत्री द्वारा यह भी घोषणा करी गई है कि भविष्य में इसी प्रकार की अन्य दूसरी योजनाएं भी संचालित करने के कार्यक्रम बनाए जा रहे हैं. इससे राष्ट्रीय जलमार्ग का उत्थान करने में सहायता होगी.

Hero Fincorp Personal Loan 2023: मोबाइल से बिना Cibil Score के पाएं लोन

Punjab National Bank E Mudra Loan: सिर्फ़ 59 मिनट में, मनचाहा Loan – Online Process

भारत-बांग्लादेश संबंधों को अच्छा बनाएगा

साझा विरासत के कारण बांग्लादेश और भारत की बहुत सी सांस्कृतिक विरासत हैं आपस में एक दूसरे से मिलती-जुलती हैं. भारत द्वारा किए गए इस कार्यक्रम के आयोजन के पश्चात ना केवल भारत के सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक स्तर पर उभारा जा रहा है. बल्कि जिस स्थान से यह यात्रा गुजरेगी यानी बांग्लादेश की सांस्कृतिक धरोहर को अभी विश्व द्वारा महत्ता दी जाएगी. इससे भारत तथा बांग्लादेश के मध्य संबंधों में मधुरता भी आने की उम्मीद है.

Leave a comment