Mushroom Farming Business Idea: 1 लाख निवेश कर 10 लाख तक की कमाई

Mushroom Farming Business: अगर आप भी कोई बिजनेस करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां आप कम लागत में बस बिजनेस शुरू (Start Mashroom Farming Business) कर सकते हैं। हम आपको जिस बिजनेस के बारे में बताएंगे उसमें कम निवेश करने के अलावा आप अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।

Business के विस्तार के आधार पर आप एक बार में महीने में 10 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं। बाजार में इसकी डिमांड दिनों दिन बढ़ती जा रही है। कम लागत वाले इस बिजनेस के प्रदर्शन पर आपको शायद पहले यकीन न हो, लेकिन इससे होने वाला मुनाफा आपका दिल खुश कर देगा।

Mushroom Farming Business Idea

10 गुना तक मुनाफा

मशरूम की खेती (How to do Mushroom Farming) एक लाभदायक व्यवसाय है. इसमें लागत का 10 गुना तक लाभ (Profit in mushroom farming) हो सकता है। यानी 1 लाख रुपए निवेश कर आप 10 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। mushroom की डिमांड भी पिछले कुछ सालों में बढ़ी है। आइए जानते हैं कि आपको Mashroom ki Kheti के लिए क्या करना होगा?

Amul Franchise Business Idea: अमूल कंपनी के साथ बिजनेस कर हर माह 5 लाख की मोटी कमाई

[20+] Low Investment Business Ideas in Hindi: 15 से 20 हजार में शुरू करें अपना बिजनेस

40-50 दिन में मशरूम तैयार

आज के दौर में button mushroom की डिमांड सबसे ज्यादा Parties और Restorent में होती है। इसे तैयार करने के लिए गेहूं या धान के भूसे को कुछ रसायनों के साथ मिलाकर खाद तैयार की जाती है। कम्पोस्ट तैयार होने में एक माह तक का समय लगता है। इसके बाद एक सतह पर 68 इंच मोटी परत फैलाकर मशरूम के बीजों को लगा दिया जाता है। बीज खाद से ढके होते हैं। 40-50 दिनों में मशरूम काटने के बाद बिक्री योग्य हो जाता है। मशरूम की खेती के लिए छायादार स्थान की आवश्यकता होती है।

Apply For Business loan: 5 लाख तक का बिना ब्याज का लोन, ऐसे भरें फॉर्म

8th Pass Business Loan: 8वीं पास युवाओं के लिए 50 लाख का लोन

कितना होगा इन्वेस्टमेंट

1 लाख रुपए से मशरूम की खेती शुरू कर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। एक किलो मशरूम के उत्पादन पर 25 से 30 रुपये खर्च हो जाते हैं। बाजार में यह 250 से 300 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। किसी बड़े होटल या रेस्तरां में अच्छी गुणवत्ता वाले मशरूम की आपूर्ति से 500 रुपये प्रति किलो तक की कीमत मिल सकती है।

EPF Pension Hike: खुशखबरी ! पेंशन में होगी 8,500 की बढ़ोतरी

शिक्षकों के लिए अच्छी खबर – 62 से 65 वर्ष हो सकती है Retirement की उम्र!

हमारा सभी पाठकों से आग्रह है कि कोई भी व्यवसाय शुरू करने से पहले आप संबंधित क्षेत्र के जानकारों की सलाह अवश्य लें। सरकार की तरह से बिज़नेस को बढ़ावा देने हेतु कई कृषि कार्यकर्मों का आयोजन किया जाता है जहां आप अपने बिज़नेस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी ले सकते हैं।

NIT MEGHALAYAClick Here

Leave a comment