Mukhyamantri Swasthya Sarvekshan Yojana Haryana: जानें मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना क्या है

Mukhyamantri Swasthya Sarvekshan Yojana Haryana: आप सभी पाठकों का हमारे इस आर्टिकल में तहे दिल से स्वागत है! हम आज आपके साथ” मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना” की जानकारी साझा करने जा रहे हैं. यह “मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना” क्या है ,क्यों है, तथा किसके लिए लाभकारी हैतथा अन्य सभी जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े! 

सरकार जनता के लिए कई प्रकार की स्वास्थ्य योजनाएं (Health Schemes in India) चलाती हैं। उदाहरण के लिए केंद्र सरकार (Central Govt) ने आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) शुरू की है, जिसमें प्रत्येक वर्ष 05 लाख तक का इलाज मुफ्त किया जाता है।। इसी प्रकार हरियाणा राज्य सरकार (Haryana Govt Health Scheme) ने भी राज्य के लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा (Free Health Yojana) उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना (CM Swasthya Sarvekshan Scheme) प्रारंभ की है।

भारत सरकार के लिए देश में हर नागरिक के स्वास्थ्य की चिंता सर्वोपरि है। हरियाणा में शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना (Haryana Swasthya Sarvekshan Yojana in Hindi)’। गौरतलब है कि इसी क्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 29 नवंबर 2022 को कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता संगोष्ठी में शामिल होकर ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना’ का वर्चुअल शुभारंभ करने जा रही हैं.

Mukhyamantri Swasthya Sarvekshan Yojana Haryana

“मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना 2023” का उद्देश्य

भारत देश को एक स्वस्थ  देश बनाने की दिशा में भारत सरकार नई- नई नीतियां  बनाती है इन्हीं नीतियों का समर्थन करने के लिए हरियाणा सरकार ने “मुख्यमंत्री  स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना”  निर्माण किया है इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी नागरिकों को घर बैठे मुफ्त स्वास्थ्य चेकअप उपलब्ध कराना है तथा राज्य को एक स्वस्थ राज्य बनाना है! Mukhyamantri Swasthya Sarvekshan Yojana Haryana से उन सभी लोगों को लाभ प्राप्त होगा जो लोग महंगाई के इस दौर में अपना उचित इलाज कराने में असमर्थ  है

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना 2023 का निर्माण?

mukhyamantri swasthya yojana का निर्माण हरियाणा के मुख्यमंत्री“मनोहर लाल खट्टर”तथा देश के राष्ट्रपति “श्रीमती द्रौपदी मुर्मू”  के द्वारा किया गया है. इस योजना का  शुभारंभ ” 29 नवंबर 2022″ को कुरुक्षेत्र में आयोजित किया जाएगा. इस योजना के तहत “स्वास्थ्य विभाग” द्वारा 2 साल के अंतर्गत राज्य के सभी लोगों को घर-घर जाकर इसका लाभ प्रदान किया जाए . राज्य के सभी लोगों की स्वास्थ्य की जांच की जाएगी तथा उनकी आयु के हिसाब से कुछ महत्वपूर्ण टेस्ट किए जाएंगे . इस योजना से लोगों को अस्पतालों के चक्कर काटने से राहत प्राप्त होगी !तथा यह  सारा चेकअप “मुफ्त” किया जाएगा!

“मुख्यमंत्री स्वच्छ सर्वेक्षण योजना” का लाभ प्राप्त करने वाले परिवार?

  • इस CM Health Survey Scheme का लाभ सर्वप्रथम” अंत्योदय योजना “के तहत आने  वाले परिवारों को दिया जाएगा!
  • जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपए कम होगी उन्हीं को इसका लाभ प्राप्त होगा!
  • इस योजना का लाभ हरियाणा के “अंत्योदय योजना” के तहत आने वाले 26 लाख 64 हजार 257नागरिकों  में से 1करोड़ 6 लाख 475 नागरिकों को दिया जाएगा!
  • इसके बाद बचे हुए बाकी परिवारों को इस योजना से जोड़ा जाएग।

Haryana Solar Pump Yojana: जानें आवेदन की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज

Pran Vayu Devta Scheme : पेड़ लगाओ- पैसे पाओ स्कीम || 2500 रुपये पेंशन, आवेदन लिंक

ABHA Card: इलाज से लेकर मेडिकल रिपॉर्ट तक का फायदा | ABHA Card download

(नई लिस्ट) Ayushman Bharat Yojana List: आयुष्मान कार्ड लाभार्थी सूची जारी | डाउनलोड Jan Arogya List Pdf

खुशखबरी, Solar Pump खरीदने पर 90% की सब्सिडी, बढ़िया मुनाफा कमाने का भी मौका

“मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना” का कार्य विभाजन ?

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना” इस योजना को राज्य के नागरिकों की उम्र के अनुसार 5 श्रेणियों में विभाजित किया गया है  यहां विभाजन निम्नलिखित है;

  • पहली श्रेणी के अंतर्गत जन्म से लेकर 6 मााह तक के बच्चों का चेकअप किया जाएगा!
  • दूसरी श्रेणी में 6 बहुत से लेकर 59 माह तक के बच्चों का चुप होगा!
  • तीसरी श्रेणी में 5 से 18 साल तक के नागरिकों का चेकअप होगा!
  • चौथी श्रेणी में18 से 40 साल तक के नागरिकों का इलाज होगा!
  • पांचवीं श्रेणी में40 वर्ष की आयु से ऊपर के नागरिकों का चेकअप किया जाएगा.

“मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना” किन अस्पतालों का चयन होगा?

“मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना” के अंतर्गत तकरीबन 400000 नागरिकों का स्वास्थ्य चेकअप का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इस योजना को साकारइस योजना को सरकार बनाने के लिए सरकार ने जिला स्तर पर“LNJP ,अस्पताल शाहबाद अस्पताल तथा,पिहोवा अस्पतालों का चुनाव किया गया है 

ग्रामीण स्तर पर किया इंतजाम

राज्य सरकार ने इस योजना को पूर्ण रूप से साकार बनाने के लिए ग्रामीण स्तर पर “कॉल सेंटर”  का आयोजन किया है ताकि आम नागरिकों को इस योजना का लाभ प्राप्त करने में आसानी हो तथा इस योजना से जुड़ी सभी समस्याओं को आसानी से हल किया जा सके! इस योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए” स्वास्थ्य कार्ड मुफ्त बनाया जायेगा !

महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट ?

  • आधार कार्ड
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  •  आय प्रमाण पत्र

योग्यताएं

  1. “Mukhyamantri Free Health Survey Yojana“ का लाभ प्राप्त करने के लिए हरियाणा राज्य का निवासी होना आवश्यक है!
  2. इस योजना का लाभ सभी वर्गों के नागरिकों के लिए उपलब्ध है
  3. इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिक के पारिवारिक वार्षिक आय 1लाख 80  हजार से कम होनी चाहिए!

“ई -उपचार वेब पोर्टल “पर नागरिकों का डाटा अपलोड?

राज्य के प्रत्येक नागरिकों के उपचार की प्रक्रिया का सारा डाटा ” ई-उपचार वेब पोर्टल” पर अपलोड किया जाएगा! जिससे राज्य के सभी जगहों के नागरिकों स्वास्थ्य उपचार की रिपोर्ट ऑनलाइन देखी जा सकेगी!

“मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना 2023 “का आवेदन ?

Haryana Government Health Scheme का आवेदन के लिए अभी तक सरकार द्वारा कोई भी ऑफिशियल वेबसाइट जारी नहीं की गई है  जल्दी ही  सरकार की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट जारी की जाएगी जिस पर आप जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं और जांच के लिए डेट ले सकते हैं!

हेल्पलाइन नंबर

राज्य सरकार जब अपने इस आयोजन का उद्घाटन करेंगे ऑफिशियल वेबसाइट भी जा रही होगी तथा इसके नागरिकों के लिए “हेल्पलाइन नंबर” भी जारी करेंगे।

सरकार द्वारा दी गई महत्वपूर्ण सूचना?

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना 2023 के निर्माण के अंतर्गत राज्य के सभी नागरिकों को इसका लाभ एकदम “मुफ्त”प्राप्त होगा! इस योजना का “स्वास्थ्य कार्ड (Health Card)” भी मुफ्त है यदि किसी अधिकारी द्वारा पैसा लिया जाता है तो नागरिक उस अधिकारी के खिलाफ “कानूनी शिकायत” दर्ज करवा सकता है!

हम आशा करते हैं कि हमारे इस आर्टिकल से आप सभी पाठकों को सरकार द्वारा जारी की गई इस योजना का लाभ उठाने में सहायता होगी!

NIT Meghalaya

Leave a comment