MP Shramik Card: मध्य प्रदेश श्रमिक कार्ड 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Form

MP Shramik Card(मध्य प्रदेश श्रमिक कार्ड 2023): मध्य प्रदेश सरकार ने मध्य प्रदेश श्रमिक कार्ड की घोषणा की है। जैसा की हम जानते हैं विभिन्न राज्यों की सरकारों द्वारा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है। ठीक इसी प्रकार से मध्यप्रदेश राज्य ने भी मध्य प्रदेश श्रमिक कार्ड (MP Labour Card) की योजना शुरू की है जिसके अंतर्गत सभी असंगठित वर्ग के कर्मचारियों को Madhya Pradesh Shramik Card Online Registration अनिवार्य कर दिया गया है।

MP Shramik Card के जरिए सभी श्रमिक राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजना का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकता है। श्रमिक कार्ड से श्रमिकों को कई प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे। आज के इस आर्टिकल में हम मध्यप्रदेश श्रमिक कार्ड क्या है, मध्य प्रदेश श्रमिक कार्ड 2023 लाभ तथा उद्देश्य और आवेदन की प्रक्रिया के बारे में चर्चा करेंगे। इन सभी जानकारियों के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

मध्य प्रदेश श्रमिक कार्ड 2023

Labour Card MP की घोषण मध्य प्रदेश सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के विकास जन कल्याण के लिए किया गया है। राज्यों के पास ऐसे कई मामले आते हैं जिसमें असंगठित श्रमिकों के साथ शोषण एवं उनके हालात से संबंधित होते है। असंगठित श्रमिकों को प्रत्यक्ष रूप से योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने श्रमिक कार्ड की घोषणा की जिसे लेबर कार्ड के नाम से भी जाना जाता है।

इससे श्रमिक अनेक प्रकार की सुविधाओं का लाभ उठा सकता है। MP Shramik Card सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए अनिवार्य है, जिसे सभी श्रमिक, श्रमिक पोर्टल पर जाकर बना सकते हैं आज के इस आर्टिकल में इसके आवेदन की प्रक्रिया के सभी चरण इस आर्टिकल में बताएंगे।

MP Shramik Card के उद्देश्य क्या है?

  • इस कार्ड के जरिए प्रदेश के सभी गरीब श्रमिकों को बेहतर सुविधा सहायता प्रदान करने का उद्देश्य है।
  • इस कार्ड का उद्देश्य सरकारों को श्रमिकों का ब्यूरो भी इखट्टा करना है।
  • इस कार्ड के जरिए , असंघटित क्षेत्र के सभी श्रमिको को प्रत्यक्ष रुप से योजनाओं का लाभ पहुंचाने का उद्देश्य है ।

प्रदेश श्रमिक कार्ड के लिए योग्यताएं

इस कार्ड के लिएआवेदक , पात्रता मानदंड के योग्य होना होगा तभी वो इसके लिए आवेदन कर सकते है। यह कार्ड सिर्फ उन श्रमिको के लिए लाभदायक है को निम्न योग्यताएं पूरा करते है। 

  • वो श्रमिक जो भवन निर्माण में कार्यरत हो
  • राजमिस्त्री हो तथा उनके सहायक मजदूर
  • इलेक्ट्रीशियन
  • रोड रोलर चलाने वाले श्रमिक
  • कंक्रीट का मिश्रण तैयार करने वाले श्रमिक
  • मनरेगा में काम करने वाले मजदूर वर्ग
  • बढ़ाई श्रमिक, लोहा श्रमिक व पेंटर
  • टाइल्स लगाने वाले मजदूर
  • सेंटरिंग व लोहा बांधने वाले मजदूर

MPTAAS Scholarship: आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रवृत्ति Registration, Login, Status

Payment of Interest Amount: खुशखबरी! किसानों को अब ऋण पर नहीं देना होगा ब्याज

Madhya Pradesh Shramik Card पर मिलने वाली सेवाएं 

  • शिक्षा प्रोत्साहन राशि
  • प्रसूति सहायता
  • मेधावी छात्र छात्राओं को नगद पुरस्कार
  • चिकित्सक सहायता
  • विवाह हेतु सहायता
  • स्टेशनरी अनुदान योजना
  • उत्तम श्रमिक पुरस्कार योजना
  • शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना
  • कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना
  • श्रमिक साहित्य पुरस्कार योजना
  • कल्याणी सहायता योजना
  • अनुग्रह सहायता योजना
  • अंतिम संस्कार हेतु सहायता योजना

लाभ

मध्यप्रदेश श्रमिक कार्ड के अंतर्गत असंघाटित क्षेत्र के मजदूरों को विभिन्न प्रकार के लाभ मिलते है। इसके जरिए श्रमिको को योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त होगा। उनके कल्याण के लिए निकलने वाली योजनाओं का उन्हें प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। इसके अंतर्गत स्वास्थ सुविधाएं, शिक्षा से संबंधित लाभ मिलेगा। इस कार्ड जरिए श्रमिक विभिन्न सुविधाओं के भागी बन सकते है। दूसरी तरफ सरकार को भी श्रमिक से संबंधित डाटा प्रदान करने में आसानी होगी। 

Samagra Portal SSSM ID: MP समग्र कार्ड आवेदन , समग्र आई डी पता करें, Samagra ID Download

Pratibha Kiran Scholarship 2022-23 : 5000 रूपए की स्कॉलरशिप राशि सीधे खाते में। ऐसे करें आवेदन

मध्यप्रदेश श्रमिक कार्ड के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ 

अगर आप मध्य प्रदेश श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हो तो आपको कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की ज़रुरत होगी, इन दस्तावेज़ों की सूचि निम्न है:- 

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक की छाया प्रति
  • मनरेगा श्रमिक हैं तो जॉब कार्ड
  • राशन कार्ड
  • ठेकेदार के अंतर्गत काम करने पर 90 दिन कार्य करने का प्रमाण पत्र
  • जन्‍म तिथि प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • स्‍वयं की ईमेल आईडी

मध्य प्रदेश श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

How to Get Online Labour Card in Madhyapradesh: मध्य प्रदेश श्रमिक कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के जरिए ही बनाया जा सकता है इसके लिए श्रमिकों को ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण करवाना होगा तथा उसके बाद उसके लिए आवेदन करना होगा आवेदन की संपूर्ण प्रक्रिया नीचे दी हुई है;-

  • श्रमिक कार्ड के आवेदन के लिए आपको सर्वप्रथम ऑफिशल वेबसाइट (Madhya Pradesh Shramik Card 2022 labour.Mp.Gov.In) विजिट करनी होगी। 
  • ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें– labour.mp.gov.in
  • उसके बाद आपके सामने अधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलेगा
मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल 1
  • होम पेज पर नीचे दिए गए विभिन्न विकल्पों में से आपको Madhya Pradesh Shramik Card Application Form का विकल्प चुनना होगा
मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल 0
  • इसके तत्पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुलेगा इस नए पेज में MP Registration Form labor card online सलंगन होगा
All Forms 2
  • इस पेज पर आपको Registration Form Size (1.042MB) के ऑप्शन का चयन करना होगा।
  • तत्पश्चात एक नया पेज आपके विंडो पर खुलेगा। इस पेज पर कुछ जानकारियां होंगी यहां पर आपको व्यू अटैचमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • पश्चात ही आपके सामने MP Labor Card Online Form आ जाएगा इस फॉर्म को डाउनलोड करा प्रिंट आउट निकालना होगा.
labour mp gov in KnowledgeSharing public View Form aspx id 152 3
  • फॉर्म का प्रिंट आउट निकालने के पश्चात आपको MP Shramik Card Online Form में पूछे गए आवश्यक जानकारियों को भरना होगा
  • सभी जानकारियां त्रुटि रहित होनी चाहिए जानकारियों को भरने के पश्चात आपको श्रम विभाग के कार्यालय में जाकर इस फॉर्म को जमा करवाना होगा
  • इस प्रकार आपकी Madhya Pradesh Shramik Portal पर पंजीकरण की प्रक्रिया संपूर्ण हो जाएगी कुछ समय बाद जब Shramik Card Registration Form सत्यापित हो जाएगा तो आपका श्रमिक कार्ड भी बन जाएगा
NIT MEGHALAYA HOMEPAGECLICK HERE

Leave a comment