MP Wheat Procurement On MSP: समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन 25 मार्च से इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम एवं भोपाल संभाग से प्रारम्भ होगा। शेष संभागों में एक अप्रैल से उपार्जन प्रारम्भ होगा। अनुमान है कि इस वर्ष मप्र सरकार लगभग 80 लाख टन गेहूँ की खरीद करेगी। इसके लिए 2 हजार 125 रुपये प्रति क्विंटल की दर तय की गई है।
मध्य प्रदेश के किसानों के लिए राहत भरी खबर है.Rabi marketing year 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी के लिए पंजीयन हेतु पोर्टल 22 से 24 मार्च तक पुनः खुलेगा। बेमौसम बारिश के कारण जिन किसानों ने अब तक पंजीकरण नहीं कराया है वे 24 मार्च तक करा सकते हैं।

इसके लिए सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम एवं भोपाल संभाग से 25 मार्च से प्रारंभ होगा। शेष संभागों में एक अप्रैल से उपार्जन प्रारंभ होगा। अनुमान है कि इस वर्ष मप्र सरकार लगभग 80 लाख टन गेहूँ की खरीद करेगी। इसके लिए 2 हजार 125 रुपये प्रति क्विंटल की दर तय की गई है।
बारिश व ओलावृष्टि के कारण रजिस्ट्रेशन की तिथि आगे बढ़ी
दरअसल प्रदेश में बेमौसम बारिश को देखते हुए गेहूँ उत्पादक किसानों को समर्थन मूल्य योजना का लाभ देने के लिये राज्य सरकार द्वारा 22 से 24 मार्च तक पंजीयन पोर्टल पुनः खोला जायेगा. इस फैसले से बाकी किसान अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। गौरतलब है कि रबी विपणन वर्ष 2023–24 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन हेतु किसानों के पंजीयन की अंतिम तिथि 28 फरवरी थी, जिसे बढ़ाकर 5 मार्च, 2023 कर दिया गया था. अब तक 14.85 लाख किसानों का पंजीयन हो चुका है।
7th Pay Commission : सरकार का बड़ा फैसला- 8 किस्तों में मिलेगा 18 महीने का DA Arrear
Retirement Age Hike News 2023: खुशखबरी! रिटायरमेंट में 2 वर्ष की वृद्धि
महत्वपूर्ण जानकारी
पंजीयन के दौरान किसानों को यह जानकारी देनी होगी कि उन्होंने किस क्षेत्र में गेहूं की बुवाई की है और वे कब तक किस केंद्र पर अपनी उपज बेचना चाहेंगे. यदि किसान की भूमि दूसरे जिले में है तो उस जिले में पंजीयन किया जायेगा। किसानों का पंजीयन तभी होगा जब भू–अभिलेख में दर्ज खाता और खसरा में दर्ज नाम आधार कार्ड में दर्ज नाम से मेल खायेगा।
दस्तावेजों में गड़बड़ी की स्थिति में पंजीयन का सत्यापन तहसील कार्यालय से किया जायेगा. गेहूं पंजीकरण के लिए आधार संख्या का सत्यापन लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी या बायोमैट्रिक डिवाइस से किया जाएगा।
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में जाकर किसान अपना पंजीयन करा सकते हैं। इसमें किसानों को बोने वाले रकबे की जानकारी देनी होगी, जिसका पटवारियों द्वारा सत्यापन किया जाएगा। भुगतान आधार नंबर से जुड़े बैंक खाते में ही किया जाएगा, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो।
अब बुढ़ापे की No Tension, मिलेगी हर महीने 18500 पेंशन- 31 मार्च तक करें आवेदन
खुशी से झूमेंगे केंद्रीय कर्मचारी ! 8th Pay Commission में सैलरी हाइक [44%]
रजिस्टर कैसे करना है
- किसानों का पंजीयन उनके स्वयं के मोबाईल, कम्प्यूटर, ग्राम पंचायतों के सुविधा केन्द्रों, सहकारी समितियों, महिला स्वयं सहायता समूहों, FPOs, FPC केन्द्रों पर निःशुल्क किया जायेगा।
- निजी व्यक्ति MP Online Kiosk, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, साइबर कैफे में 28 फरवरी को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक 50 रुपये शुल्क जमा कर पंजीयन करा सकते हैं.
- सिकमी, बटाईदार और वन पट्टाधारी किसानों का पंजीकरण सहकारी समितियों, महिला स्वयं सहायता समूहों, FPOs, FPC केंद्रों पर किया जायेगा.
- किसानों का पंजीयन तभी होगा जब भू-अभिलेख में दर्ज खाता और खसरा में दर्ज नाम आधार कार्ड में दर्ज नाम से मेल खायेगा।
- दस्तावेजों में गड़बड़ी की स्थिति में पंजीयन का सत्यापन तहसील कार्यालय से किया जायेगा.
4% बढ़ा DA, इस बढ़ोतरी से किसे कितना मिलेगा फायदा – देखें Salary Chart [New]
7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 2 महीने का DA एरियर, इतनी बढ़कर आएगी मार्च की सैलरी
कार्यविधि को जानें
गेहूं पंजीकरण (wheat registration) के लिए आधार संख्या का सत्यापन मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी से या बायोमीट्रिक उपकरण से किया जाएगा। कृषक परिवार के सभी सदस्य जिनके नाम पर भूमि है वे पृथक से अपना पंजीयन करायें। यदि किसान की भूमि दूसरे जिले में है तो उस जिले में पंजीयन किया जायेगा।
किसानों को फसल बेचने के लिए SMS की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है। फसल बेचने के लिए किसान निर्धारित e-registration portal के समीप उपार्जन केन्द्र, तिथि एवं समय स्लॉट का चयन कर गेहूँ बेच सकेंगे।