MoneyTap Personal Loan: मनीटैप से पर्सनल लोन कैसे लें

आज के दौर में आपके और हमारे सामने कई सारी ऐसी परेशानियां आती हैं जिसके लिए हम पहले से तैयार नहीं होते । कई बार हमारे सामने कुछ ऐसे भी खर्चे आ जाते हैं जिन को पूरा करने के लिए हमारे पास में आर्थिक सुविधा नहीं होती। ऐसे में मनीटेप लेकर आया है एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन जिसकी सहायता से आप 3000 से 500000 तक का लोन (MoneyTap Instant Personal Loan) आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

 यह लोन आप भारत के 600 से ज्यादा शहरों में डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी प्रकार के पेपर वर्क की भी जरूरत नहीं होती ।आपको केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत होती है।

MoneyTap Personal Loan

आइए जानते हैं MoneyTap App के बारे में विस्तार से

इस एप्प के मालिक का नाम है बाला पार्थसारथी। यह एप्स भारत में अक्टूबर 2015 को एक स्टार्टअप कंपनी के तौर पर लांच किया गया था । यह MoneyTap App, RBI और NBFC अप्रूव्ड है । इस एप्स के साथ में काफी सारी बैंक और NBFC जुड़ी हुई है जो लोगों को लोन उपलब्ध कराती हैं । MoneyTap App के भारत में लगभग एक करोड़ से ज्यादा संतुष्ट कस्टमर है । इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग भी काफी अच्छी मिली हुई है ।

PM E Mudra Loan Repayment Schedule: घर बैठे मिलेंगे 10 लाख़ रूपये, बस चंद सेकंड में

Loan of Rs 50,000 without any guarantee: बिना गारंटी के जीरो बैलेंस पर ऐसे लें 50,000 रुपये

MoneyTap App Loan Eligibility

  •  इस एप्प से लोन लेने के लिए आवेदक  23 से 57 वर्ष की आयु का होना चाहिए।
  • आवेदक  के पास पहचान प्रमाण पत्र और एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।
  •  आवेदक के पास नौकरी है तो उसके पास सैलरी स्लिप होनी चाहिए।
  •  यदि आवेदक का बिजनेस है तो उसके पास बैंक स्टेटमेंट होनी चाहिए तथा gst के प्रमाण पत्र होना चाहिए ।

MoneyTap App Loan: आपको कितने तरह के लोन देता है

MoneyTap App आपको विभिन्न लोन उपलब्ध कराता है जैसे कि

 पर्सनल लोन : इस लोन में आप अपने पर्सनल खर्चे ,पर्सनल पेमेंट, बिल पेमेंट ,कार बाइक की ईएमआई इत्यादि का भुगतान कर सकते हैं ।

मैरिज लोन :   मैरिज लोन ले कर आप अपने परिवार में शादी ब्याह के खर्चों का भुगतान कर सकते हैं । एप्प से इस लोन को लेने के लिए आपके पास शादी का कार्ड होना चाहिए।

 ट्रैवल लोन : मनीटैप से आप प्राइवेट लोन लेकर अपनी मनचाही जगह पर भी घूम सकते हैं और इंटरनेशनल ट्रैवल भी कर सकते हैं।

 मनीटप से इस लोन को लेने के लिए आपका क्रेडिट को काफी अच्छा होना चाहिए ।

मेडिकल लोन : मनीटैप आपको आपके पर्सनल मेडिकल खर्च का भुगतान करने के लिए अथवा पारिवारिक इमरजेंसी के लिए मेडिकल लोन उपलब्ध कराता है । यह लोन आपको परिवार  के किसी भी व्यक्ति का इलाज करवाने के लिए भी मिलता है ।

एजुकेशन लोन : मनीटैप से आप अपने परिवार में पढ़ाई के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस लोन की मदद से  आप हायर एजुकेशन अथवा विदेश में भी पढ़ाई के लिए जा सकते हैं।

 इसके अलावा MoneyTap Loan:

  • कार लोन
  • लेपटॉप लोन
  • टू व्हीलर लोन
  • मोबाइल लोन
  • होम रिनोवेशन लोन
  • कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन
  • कंसोलिडेशन लोन इत्यादि प्रकार के लोन भी ले सकते हैं

8th Pay Commission 2023: हुआ कंफर्म !अब 26,000 होगी बेसिक सैलरी

2000 का नोट बदलवाने के लिए भरना होगा ये फॉर्म

MoneyTap se Online Loan

  •  मनीटैप से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को इंस्टॉल करना होगा ।
  • ऐप इंस्टॉल होने के पश्चात आपको एप्प में रजिस्टर करना होगा और मोबाइल से लॉग इन करना होगा।
  •  रजिस्ट्रेशन के दौरान आपसे कुछ बेसिक जानकारियां मांगी जाएंगी जिसे आपको सावधानी पूर्वक भरना होगा ।
  • जानकारियां भरने के पश्चात आपको केवाईसी करवाना होगा ।
  • केवाईसी का वेरिफिकेशन होने के पश्चात मनीटैप का कोई अधिकारी अथवा मनीटैप से जुड़े हुए बैंक की तरफ से कोई एजेंट आपके दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करने के लिए आपके घर पर आता है ।
  • इसके पश्चात आपको 2 से 36 महीने की फलेक्ज़िबल टाइम में अपनी उधार ली गई राशि का प्लान चुनना होगा ।
  • प्लान चुनने के पश्चात यदि आपको अप्रूवल मिलता है तो आपको यह लोन की राशि बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी ।

MoneyTap App Loan Interest Rate 2023

 MoneyTap App se Loan लेने पर आपको 15 से 18% तक का ब्याज देना पड़ता है ।इस प्रकार मनीटप आपसे आप विभिन्न प्रकार के लोन प्राप्त कर सकते हैं तथा मनीटप ऐप द्वारा उपलब्ध कराई गई लंबी समयावधि में आप इस लोन को मासिक किस्तों में चुका सकते हैं।

nitmeghalaya

Leave a comment