Mobile se loan kaise le: लोगों को अक्सर पैसों की जरूरत होती है और कई बार ऐसा होता है कि हमारी salary कुछ ही समय में खत्म हो जाती है। ऐसे में यह सोचना होगा कि आगे के खर्चों को कैसे मैनेज किया जाए, अगर बिज़नेस सुरु करना है तो पैसा कहाँ से लें। ऐसे में लोग Google पर सर्च करने लगते हैं कि Mobile se loan kaise le? क्या 5 मिनट में loan प्राप्त करने का कोई तरीका है?
कई बार सही जानकारी न मिल पाने के कारण हम अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से मदद मांगते हैं, और कई बार नेट की मदद लेते हैं। लेकिन कई बार वो भी हमारी बहुत मदद नहीं कर पाते हैं, क्यूंकि सम्पूर्ण जानकारी का आभाव और सुरक्षा की चिंता हमे सोचने पर मजबूर करती है और हम “loan complete detail” नहीं ले पाते। आज इस लेख में हमने आपको कुछ खास मोबाइल एप्प के बारे में बताया है जहां से आप तुरंत लोन पा सकते हैं वह भी घर बैठे हुए। तो आइये जाने सम्पूर्ण जानकारी
Mobile se loan लेने का तरीका
How to take loan from mobile: मोबाइल के जरिए लोन लेने का तरीका आपके लिए सबसे अच्छा तरीका है, क्योंकि बैंक से ऑफलाइन लोन के लिए आवेदन करने में document verification में सबसे ज्यादा समय लगता है। Bank Application के माध्यम से आपको लोन लेने में 2 से 3 मिनट का समय लगता है और आप बहुत ही आसान तरीके से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन के जरिए आवेदन करने पर बहुत ज्यादा जानकारी देने की जरूरत नहीं है। आपको केवल ऑनलाइन सत्यापन के लिए Aadhaar card और PAN card देना होगा। बस ये दो दस्तावेज आपको तुरंत ऋण स्वीकृति दिलाने (instant loan approval) के लिए पर्याप्त हैं, और पैसा तुरंत आपके बैंक खाते में स्थानांतरित हो जाता है। लोन का लाभ उठाने के लिए, आपको बस Google Play Store से एप्लिकेशन इंस्टॉल (Loan Application Install) करना होगा और कुछ चरणों का पालन करना होगा। ऐसा करने से आपको बहुत ही जल्दी लोन मिल जाता है। तो चलिए जानते है मोबाइल से लोन कैसे ले ?

GooglePay के माध्यम से लोन कैसे लें?
5 minute mein loan lene key tarike: बहुत से लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि वह 5 मिनट में Google Pay के जरिए लोन भी ले सकते हैं। और इसके लिए आप ज्यादा कुछ करना न भूलें। आप बहुत आसानी से Loan Apply online from google payकर सकते हैं। वही Google Pay की बात करें तो इसके जरिए आप 1 हजार से 1 लाख तक का loan प्राप्त कर सकते हैं। वह भी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भरकर। इसके जरिए आपको घर बैठे लोन (Mobile se loan) मिल जाएगा, साथ ही इसकी ब्याज दर (minimum interest rate) अभी बहुत ज्यादा नहीं है। इसके लिए आपको ज्यादा प्रक्रियाओं का पालन करने की जरूरत नहीं है। यह आपको कम समय में बहुत ही आसानी से मिल जाता है।
इसके लिए आपको बता दें कि सबसे पहले आपको Play Store से Google Pay App install करना होगा।
उसके बाद आपको Mobile Number Register करना होगा और Google pay home page पर आना होगा।
इसके बाद आपको सर्च ऑप्शन में इं ” Insta Money” को सर्च करना है और उस पर क्लिक करना है।
InstaMoney के जरिए आप ग्राहक को 5 मिनट में Instant Loan from google app ले सकते हैं, आपको बता दें कि यह RBI certified है।
InstaMoney में सिर्फ और सिर्फ आपको अपना Account बनाना होता है और फिर कुछ Basic Details डालनी होती हैं जिसमें KYC पूरा करना होता है क्योंकि ग्राहक का नाम, पता, पिनकोड की अतिरिक्त जानकारी इसके लिए Aadhar card और PAN Card वैलिड होते हैं. जैसे-जैसे Loan आवेदक इन बातों का चरण दर चरण पालन करेगा, उसका Loan स्वीकृत हो जाएगा। और उनका पैसा सीधे उनके खाते में आ जाएगा।
SBI YONO App Loan: SBI से सिर्फ चार क्लिक में मिलेगा लोन
sbi mobile app se loan निचे दिए गए चरणों का पालन करें:
- सबसे पहले YONO App Login करें।
- यहां ‘अभी लाभ उठाएं’ पर क्लिक करें।
- अब ऋण राशि और कार्यकाल चुनें।
- अंत में अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करें।
कोई भौतिक दस्तावेज़ प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है। यह सुविधा योनो के माध्यम से 24*7 उपलब्ध है। बैंक की शाखा में जाने की भी जरूरत नहीं है। यदि आप SBI से pre–approved personal loan प्राप्त करना चाहते हैं, तो 567676 पर ‘PAPL’ SMS करें। इसके जरिए आप अपनी योग्यता की जांच कर सकते हैं।
EWS Flat Yojana : PM ने EWS उम्मीदवारों को दिया बड़ा तोहफा, 3000 से ज्यादा परिवारों को मिला घर
New year Gift to employees: नए साल पर कर्मचरियों की जेब भरेगी सरकार, मिलेंगे 3 बड़े तोहफ़े
5 मिनट में Bandhan bank से लोन लें
अब हम आपको Bandhan bank loan के बारे में बताने जा रहे हैं. क्योंकि ऐसा माना जाता है कि बैंक से कर्ज लेना हमेशा भरोसेमंद होता है और ब्याज दरें भी कम होती हैं. ऐसे में अगर आप भी बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो आप Bandhan bank के पास जा सकते हैं।
- इसके लिए आप सबसे पहले Bandhan Bank की वेबसाइट पर आ जाएं। यहाँ पर आपको लोन लेने से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी होगी। आप उन्हें पूरा पढ़िए। यहां आपको बता दें कि बैंक में बांड खाता होना जरूरी नहीं है।
- इसके बाद Loan Apply Now पर क्लिक करें। इसके बाद आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाएंगी, जिन्हें आपको सही-सही भरना है।
- सभी जानकारी देने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक मैसेज आएगा कि आपको बैंक से बुलाया जाएगा. जिस दौरान आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी।
- इसके बाद यह आपके द्वारा दी गई जानकारी पर निर्भर करेगा कि आपको तुरंत लोन दिया जाता है या दस्तावेज लेकर बैंक जाना होगा। अगर आपको Instant Loan दिया जाता है तो आपको कुछ और दस्तावेज अपलोड करने होंगे। जिसके बारे में आपको बैंक द्वारा सूचित किया जाएगा।
Dhani App के जरिए 5 मिनट में लोन
Dhani App Loan लेने के लिए बहुत ही अच्छा ऐप है। यह एक भरोसेमंद और 100% सुरक्षित मोबाइल एप्लिकेशन है। इसके जरिए यूजर घर बैठे 5 मिनट में loan ले सकता है। इस लोन के लिए अप्लाई करने के लिए यूजर को कहीं जाने की जरूरत नहीं है. उसे अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन वेरिफिकेशन करना होगा और आपका लोन अप्रूव हो जाएगा
Dhani app के जरिए यूजर 1,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक के कर्ज के लिए आवेदन कर सकता है। पैसा उसके बैंक खाते में आ जाता है। इसके साथ ही इस लोन की ब्याज दर भी बहुत ज्यादा नहीं है।
TrueBalance के जरिए 5 मिनट में लोन
TrueBalance अत्यधिक विश्वसनीय और लाइसेंस प्राप्त NBFC mobile application में आता है। इसके तहत आप 5 मिनट में कर्ज (personal loan) ले सकेंगे। इस TrueBalance application के साथ आप 5000 रुपये से 50000 रुपये तक आवेदन कर सकते हैं और ब्याज दर केवल 5% चार्ज की जाती है।
TrueBalance के जरिए आप अपनी जरूरत के मुताबिक 60 दिन से 115 दिन तक का लोन ले सकते हैं। इस लोन की खासियत है कि आपसे न्यूनतम जानकारी मांगी जाती है।
हमने इस लेख में आपको लोन से सम्बंधित सभी जानकारी देने की पूरी कोसिस की है जैसे मोबाइल से लोन कैसे ले , ५ मिनट में लोन कैसे पाए आदि। हमारा आग्रह है लोन लेने से पहले सम्बंधित पोर्टल की जाँच अवस्य कर लें।
NITMEGHALAYA | CLICK HERE |