Medha Soft Scholarship Form 2023 : बिहार सरकार की ओर से 12वीं पास लड़कियों और स्नातक को प्रोत्सहान राशि दी जाएगी। इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए वेबसाइट medhasoft.bih.nic.in पर जाएं। बिहार में 12वीं पास छात्रों के लिए उत्कृष्ट Scholarship शुरू की गई है। बिहार सरकार ने 12वीं पास लड़कियों और स्नातक छात्रों के लिए scholarship scheme शुरू की है।
बिहार में Medha Soft Scholarship के तहत 12वीं पास छात्राओं को 10 हजार रुपये और स्नातक करने वाली छात्राओं को 50-50 हजार रुपये छात्रवृत्ति के लिए दिए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज्य की 3,45,795 छात्राओं को 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इस Scholarship Scheme के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है।

इस छात्रवृत्ति के लिए बिहार सरकार द्वारा E-Kalyan portal पर आवेदन लिए जा रहे हैं। Medha Soft द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार Scholarship के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट medhasoft.bih.nic.in पर जाना होगा। बता दें कि इस Scholarship के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2023 है।
Retirement Age Hike News 2023: खुशखबरी! रिटायरमेंट में 2 वर्ष की वृद्धि
Medha Scholarship के लिए आवेदन कैसे करें
- अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट medhasoft.bih.nic.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर Scholarship Link पर क्लिक करें।
- इसके बाद “Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana” के लिए आवेदन करें :- मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना लिंक पर जाएं।
- अगले पेज पर Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई जानकारी के साथ रजिस्टर करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
Medhasoft Payment Status: कक्षा 1 से 12वीं तक का पोशाक, प्रोत्साहन और साईकिल का पैसा ऐसे चेक करे
ध्यान रहे छात्राओं को Registration के लिए मोबाइल नंबर देना अनिवार्य है। साथ ही एक registered bank account होना अनिवार्य है। पंजीकरण कराने वाली छात्राओं को यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा। इस आईडी की मदद से आप छात्रवृत्ति का विवरण प्राप्त कर सकते हैं।
12वीं पास के लिए 10-10 हजार रुपए
Mukhyamantri Balika Intermediate Incentive Scheme के तहत इंटर के विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय में 12वीं पास छात्राओं को दस-दस हजार की राशि दी जाती है. यह लाभ केवल अविवाहित छात्राओं को ही मिलता है। छात्रवृत्ति के लिए बिहार बोर्ड से तीनों स्ट्रीम में उत्तीर्ण छात्राओं की सूची उपलब्ध करा दी गई है। Govt Scholarship के लिए जो छात्रा रजिस्ट्रेशन करेगी उसकी पूरी जांच की जाएगी। इसलिए सभी डिटेल्स सही-सही भरें।