Gas Cylinder New Rate List [New]: सिलेंडर के मूल्यों में बदलाव, जानें LPG Price List

Gas Cylinder New Rate List [New]: जैसे कि सभी जानते हैं कि दिनों दिन मंहगाई बढ़ती जा रही है और हर तरफ सभी सामानों की कीमते भी बढ़ रही है। इसी के चलते जल्द ही एलपीजी गैस सिलेंडर के मूल्यों (LPG Gas Price) में भी बदलाव होने वाले हैं। मंहगाई के चलते निम्न एवं मध्यम वर्गीय परिवारों की आमदनी पर बहुत प्रभाव पड़ने वाला है। जानकारी के अनुसार एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों (lpg gas cylinder prices december) में बढ़ोतरी होने के बाद घरेलू गैस सिलेंडर की रिफिल में ₹35.5 से ₹48.0 तक की वृद्धि हो सकती है। lpg gas prices में वृद्धि होने से LPG गैस के 14.2 किलोग्राम भार वाले सिलेंडर की कीमत में बहुत बदलाव दिखाई देंगे।

जैसे कि आपको याद होगा कि केंद्र सरकार ने कोरोना काल में आर्थिक मंदी के चलते lpg gas subsidy scheme पर रोक लगा दी थी। लेकिन अब निम्न और मध्यम वर्गीय परिवार जो कि Ujjwala Yojana के तहत लाभार्थी पाए गए हैं, उन सभी को एलपीजी गैस की नई कीमतों (lpg gas new prices) पर लगभग ₹303 की Subsidy प्राप्त होगी।

Gas Cylinder New Rate List
Gas Cylinder New Rate List [New]: सिलेंडर के मूल्यों में बदलाव, जानें LPG Price List

राज्य एवं क्षेत्र के अनुसार कीमतों में कमी या बढ़ोतरी

इसके अनुसार LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी होने से उज्जवला योजना के लाभार्थियों पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि अगर LPG गैस सिलेन्डर में बढ़ोतरी होती है तो ग्राहकों को 14.2 किलोग्राम भार वाला LPG GAS CYLINDER लगभग ₹1053 से ₹1123 में प्राप्त होगा। इसके अलावा, LPG गैस सिलेन्डर की नई कीमतों में अलग-अलग राज्यों के अनुसार कम-ज्यादा फर्क देखने को मिल सकता है।

जैसे की आपको पता होगा कि हमारे देश में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के द्वारा सभी नागरिकों को LPG Gas उपलब्ध करवाई जाती है। नागरिकों को lpg gas cylinder new connection विभिन्न कंपनियों जैसे की HP गैस, इंडियन, MPRL, भारत पैट्रोलियम, इंडियन ऑयल आदि के माध्यम से मिलते हैं, यानि कि ग्राहक किसी भी कम्पनी से गैस कनेक्शन ले सकते हैं। इसके अलावा सभी कंपनियों के उपभोक्ताओं के लिए LPG gas cylinder का मूल्य लगभग समान ही होता है किन्तु राज्य एवं क्षेत्र के अनुसार इनकी कीमतों में कमी या बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

DA Hike and LPG Cylinder News: 4% DA बढ़ोतरी के साथ बढ़ाई सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी

Senior Citizen New Pension Scheme 2023: मिलेगी लाखो की पेंशन हर महीने

जानें lpg gas cylinder new connection लेने के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आवेदक के पास आधार कार्ड, राशन कार्ड और बैंक पासबुक होने चाहिए।
  • आवेदक को अपनी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, फिंगरप्रिंट और हस्ताक्षर भी जमा करने होंगे।
  • आवेदक के पास आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमा पत्र और निवास प्रमाण पत्र अवश्य होना चाहिए।

LPG Gas Cylinder New Price List (New)

जानकारी के अनुसार जल्द ही पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की ओर से LPG Gas सिलेंडर की नई कीमत सूची जारी हो सकती है। जल्द ही LPG गैस की कीमतों में फिर से तेजी से बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा वर्तमान में चल रहे HP Gas, Indian, MPRL, भारत पैट्रोलियम, इंडियन ऑयल आदि कंपनियों के LPG गैस सिलेंडर की कीमतें इस प्रकार हैं-

राज्य/स्थानlpg gas new rate (रुपए में)
मध्यप्रदेश भोपाल1058.50 रूपये
गुजरात गांधीनगर1060.50 रूपये
महाराष्ट्र मुंबई1052.50 रूपये
उत्तर प्रदेश नोएडा1050.50 रूपये
राजस्थान जयपुर1056.50 रूपये
बिहार पटना1151 रूपये
असम गुवाहाटी1102 रूपये
हरियाणा गुड़गांव1061.50 रूपये
पंजाब जालंधर1086 रूपये
वेस्ट बंगाल कोलकाता1079 रूपये

Online Gas Cylinder Booking Kaise Karen | गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक कैसे करें? समझें आसान शब्दों में

(Open) Gas agency Dealership: गैस एजेंसी खोलें-और लाखों कमाए

जानें LPG Gas Cylinder Rate List 2023 [New] चेक करने की प्रक्रिया

  • lpg gas cylinder new price list check करने के लिए सर्वप्रथम आपको ऑफिसियल वेबसाइट जो इस प्रकार है https://www.mylpg.in/ पर जाना होगा |
  • इसके बाद होम पेज पर आपको “Check LPG Gas Cylinder New Rate ” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद खुले नए पेज पर आपको अपने राज्य का नाम चुनना होगा और फिर पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • उसके बाद स्क्रीन पर दिए कैप्चा कोड भरकर सबमिट करना होगा।
  • इसके बाद स्क्रीन पर lpg gas new price list 2023 प्रदर्शित हो जाएगी।
  • उसके बाद ग्राहकों को इन्हीं कीमतों पर LPG का नया रिफिल मिलेगा। new rate प्रस्तुत हो जाएंगे तथा इन्हीं कीमतों पर आपको एलपीजी का नया रिफिल (new lpg refill) प्राप्त हो सकेगा
NITMEGHALAYAClick Here

Leave a comment