LIC Kanyadan Policy: आज हम आपके लिए एक महत्वपूर्ण विषय जिसका नाम LIC Kanyadan Policy है को लेकर प्रस्तुत हुए है, जिसमें हम इससे संबंधित पूर्ण जानकारी पर विस्तृत चर्चा करेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा द्वारा चयनित आज का यह विषय आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगा तो आप हमारे साथ अंत तक बने रहे।

(LIC Kanyadan Policy) एल आई सी कन्यादान पॉलिसी भारत की बीमा कंपनियों के द्वारा भारत की बेटी के लिए इसे लाई है. जिससे कि वह अपनी शिक्षा व शादी के लिए इन्वेस्ट कर सकती है। यह प्लान 25 वर्ष के लिए है, तथा इस योजना में लोगों को प्रतिदिन ₹121 से बचत करते हुए 30 दिनों में 3600₹ जमा कराने होंगे। यह प्रक्रिया 22 वर्ष तक जारी रहेगी। इसके 25 साल पूरे हो जाने के बाद आपको इस योजना के तहत ₹27लाख रुपए दिए जाएंगे।
LIC Kanyadan Policy के प्रमुख उद्देश्य
LIC Kanyadan Policy के प्रमुख उद्देश्य में बात करें तो इसमें दो उद्देश्य काफी महत्वपूर्ण है. इसमें सबसे पहला है बेटी की शादी के लिए बचत करना। जैसा कि हम सभी जानते भी हैं कि बेटी की शादी के लिए पिता किस तरीके से पैसा इकट्टा करते हैं. उन्हें कोई भी किरण नजर नहीं आती, यह पॉलिसी उस किरण का एक सांकेतिक रूप होगी। जिससे कि इस बचत खाते से बेटी का कन्यादान आसानी पूर्वक किया जा सके. दूसरी ओर इसका उद्देश्य बेटियों की शैक्षिक योग्यता का विकास करना भी है. जैसा कि हम सभी जानते हैं किसी चीज के ज्यादा होने से, या किताबों का खर्च से व ट्यूशन फीस की वजह से बेटी को आगे बढ़ने से रोक दिया जाता है। यह पाॅलिसी इस तरीके की स्थितियों में एक मजबूत अफसर बनकर उभरेगी।
LIC Kanyadan Policy के लाभ निम्न है
हम यहां पर LIC Kanyadan Policy के लाभों पर चर्चा करेंगे
- इस पॉलिसी के अंतर्गत अगर किसी कारन से बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को तुरंत 5लाख दिए जाएंगे।
- इस के दौरान पॉलिसी धारक को मिलने वाली मृत्यु लाभ वार्षिक इंस्टॉलमेंट में दिया जाता है. जो पॉलिसी धारक की मृत्यु के बाद उसके परिवार की वित्तीय जरूरतों को पूरा करता है।
- इस योजना में आपको हर साल LIC द्वारा घोषित किए गए बोनस का लाभ भी प्राप्त होगा।
- अगर इसमें कोई व्यक्ति ₹75 रोज जमा करता है, तो उसे मासिक प्रीमियम देने के 25 साल बाद बेटी के विवाह के समय 14 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे।
- कोई व्यक्ति ₹251 रोज की बचत करता है उसे मासिक प्रीमियम देने के 25 साल बाद उसे ₹51 लाख दिए जाएंगे।
- एलआईसी कन्यादान पॉलिसी हर साल अपने पूरे जीवन काल तक शादी करने के बाद भी भुगतान करती रहती है।
- किसी कारणवश बीमा धारक की मृत्यु 25 वर्ष की अवधि के बीच होती है तो मूल बीमा राशि का 10 परसेंट में मृत्यु से हर साल परिपक्वता के तरीके तक दिए जाएंगे।
- कोई व्यक्ति ₹75 रोज बचाकर 11 लाख रुपए अपनी बेटी की शादी के लिए पा सकता है।
- एल आई सी कन्यादान पॉलिसी के अंतर्गत प्रीमियम भुगतान की अवधि सीमित है।
- यह पॉलिसी प्रॉफिट एंडोवमेंट इंश्योरेंस प्लान है जो बीमा और बचत के साथ आता है।
- पॉलिसी की अवधि की तुलना में भुगतान की अवधि 3 वर्ष से कम है।
- एल आई सी कन्यादान पॉलिसी के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के प्रीमियम भुगतान मोड़ आते हैं जोकि मासिक,अर्धवार्षिक और वार्षिक।
- अगर लाभार्थी की मृत्यु पॉलिसी की अवधि के भीतर हो जाती है तो परिपक्वता तिथि से 1 वर्ष पहले तक हर वर्ष सीमित राशि का 10% दे होता है।
SBI E Mudra Loan Online Apply : 10 लाख तक का लोन ले तुरंत 5 मिनट में, जानें स्टेप्स
Sukanya Samriddhi Yojana Calculator: बिटिया को मिलेंगे 65 लाख़ रूपये, जानें कैसे
TS Rythu Bandhu Scheme Status, రైతు బంధు పథకం స్థితి, Beneficiary List
UGC NET Result Cut off, Merit List 2022 Direct Link @ugcnet.nta.nic.in
All India Scholarship 2022 : सभी छात्रो को मिलेगी 75000 रुपए तक की छात्रवृत्ति, ऐसे करें आवेदन
LIC Kanyadan Policy के लिए Eligibility Criteria
LIC Kanyadan Policy के लिए जो मापदंड दिए गए हैं अब हम उनकी चर्चा करेंगें-
- इस पॉलिसी को बेटी पिता के द्वारा ही खरीदा जा सकता है।
- इस पॉलिसी के तहत आयु की सीमा 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- परिपक्वता के साथ अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है।
- परिपक्वता के समय न्यूनतम राशि एक लाख तक होनी चाहिए।
- इस योजना की अवधि 13 से 25 साल तक है।
LIC Kanyadan Policy के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आय प्रमाण पत्र।
- पहचान पत्र।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- योजना के प्रस्ताव का विविध भरा हुआ और हस्ताक्षर किए हुआ फोर्म।
- पहला प्रियम भरने के लिए चेक किया केश।
- जन्म प्रमाण पत्र।
- आधार कार्ड
- एड्रेस का सबूत
LIC Kanyadan Policy के लिए आवेदन कैसे करें
जो भी इच्छुक लाभार्थी इस पॉलिसी के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको अपने नजदीक एलआईसी ऑफिस /एलआईसी एजेंट से संपर्क कर सकते हैं. और आपको वहां जाकर बताना होगा कि आपको LIC Kanyadan Policy में इन्वेस्ट करना चाहते हैं. तब आपको LIC Kanyadan Policy Term and Conditions बताएंगे आपको अपनी इनकम के अनुसार उसे चुनना होगा आपको अपनी सभी जानकारी और अपने दस्तावेज देने होंगे इसके बाद वह आपका फॉर्म भर देंगे। इस योजना से जुड़े और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट (licindia.in) पर विजिट करना होगा।