KVS TGT PGT Admit Card 2024 Download: परीक्षा डेट, एडमिट कार्ड

प्रिय पाठक आज का KVS TGT PGT Exam Date Admit Card से संबंधित है। जैसा कि हम जानते हैं KVS ने हाल ही में TGT PGT अनन्य कई पदों के लिए टीचर की भर्तियां निकाली थी और इसके आवेदन तिथि भी समाप्त हो गई है। देश के लाखों विद्यार्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था और सभी अब एग्जाम की तिथि जारी कर दी गई है। इस आर्टिकल में हम kvs exam date 2024 admit card download करने की प्रक्रिया आदि के बारे में चर्चा करेंगे।

KVS Exam Date 2024

केंद्रीय विद्यालय संगठन में 14000+ पदों पर भर्ती (KVS recruitment 2024) होने वाली है। इन पदों पर निकली भर्तियों में आवेदन करने वाले छात्रों के लिए राहत वाली न्यूज़ है कि KVS Exam 2024 Date जल्द जारी कर दी जाएगी, और जल्द ही एडमिट कार्ड लिंक भी एक्टिव कर दिया जायेगा।  

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने 13404 पदों पर KVS Recruitment 2024 Official Notification जारी किया। यह भर्तियां non-teaching और टीचिंग स्टाफ के लिए हैं जिसमें इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने 5 दिसंबर से आवेदन किया था और आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2023 तक की थी और Application Form Correction के लिए तिथि 6 जनवरी 2023 से लेकर 8 रखी गई थी हालांकि पदों के अनुसार अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई थी और उनके लिए अलग-अलग पात्रता मानदंड थे जिनके बारे में नोटिफिकेशन में विस्तार से बताया गया था। 

हाल ही में KVS ने इन पदों के लिए होने वाले एग्जाम की तिथियां घोषित की है और KVS TGT PGT Admit Card 2023 भी जारी किया है सभी इच्छुक छात्रों को एग्जाम डेट और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया है आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

KVS Exam Date 2023

kvs exam 2024 dates

जिन छात्रों ने KVS के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था और परीक्षा की तारीख का इंतजार कर रहे थे उनके लिए एक राहत की खबर है परीक्षा की तारीख बहुत नजदीक आ चुकी है। आयोग द्वारा परीक्षाओं को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। इन्हीं दिनों में परीक्षाओं की तिथि भी घोषित कर दी जाएगी। kvs exam tarikh 2024 की बात करे तो परीक्षा की तिथि से ठीक 10 दिन पहले आप सभी को एडमिट कार्ड प्रदान किया जाएगा। उम्मीद है इसी जनवरी के महीने के सप्ताह तक आप सभी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किया जाए।

KVS Posts Wise Exam DateExam Date
Assistant CommissionerFebruary 2024(Expected)
PrincipalFebruary 2024(Expected)
Vice Principal & PRT (Music)February 2024(Expected)
KVS TGT Exam DateFebruary 2024(Expected)
KVS PGT Exam DateFebruary 2024(Expected)
Finance Officer. AE (Civil) & Hindi TranslatorFebruary 2024(Expected)
KVS PRT Exam DateFebruary 2024(Expected)
Jr. Secretariate AssistantMarch 2024 (Expected)
Stenographer Gr.IIMarch 2024 (Expected)
Librarian, Assistant Section Officer & Senior Secretariate AssistantMarch 2024 (Expected)

KVS Admit Card 2024 download process online 

जो भी छात्र KVS Exam Hall Ticket 2024 Download करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा जिसकी तमाम जानकारी नीचे दी गई है इस प्रक्रिया का पालन कर आप एडमिट कार्ड पा सकते हैं: –

  • सर्वप्रथम, छात्रों को KVS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के पश्चात एक होमपेज आपके स्क्रीन पर खुलेगा।
  • अब आपके सामने KVS Exam 2024 Link दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के पश्चात आपको सारी पूछी गई जानकारियां सटीक और ध्यान पूर्वक भरनी होगी जैसे जन्मतिथि और रजिस्ट्रेशन नंबर।
  • जानकारियां दर्ज करने के बाद आपको आपका एडमिट कार्ड दिख जाएगा
  • इस एडमिट कार्ड को आसानी से मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं।

Board Exam Time Table 2024: जानें कक्षा 12, 11, 10, 9, 8 परीक्षा तिथि

TATA Scholarship 2023-24: 6वीं से Graduation के छात्र करें आवेदन – मिलेगी 50,000 की छात्रवृति

KVS admit card नाम से करें डाउनलोड

जैसा कि हम जानते हैं KVS हाल ही में Hall Ticket जारी करने वाला है। ऐसे में कई प्रकार की समस्याएं सामने आती हैं जिसमें Roll Number और Date of Birth से एडमिट कार्ड ना मिलने की भी समस्या है इसलिए हम यहां पर “How To Download Admit Card Name Wise” से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जिससे छात्रों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो और वह अपना एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सके. Name wise admit card download करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को देखें:–

  • सर्वप्रथम, छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • अब एक होम पेज आपके स्क्रीन के ऊपर खुलेगा
  • यहां एडमिट कार्ड सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अपना नाम, अपने पिता का नाम और Date of Birth भरनी होगी।
  • इसके उपरांत सबमिट बटन पर क्लिक करें आपको अपना एडमिट कार्ड दिखाई देगा।
  • KVS Hall Ticket Download कर ले और इसका प्रिंट आउट निकलवा ले।

KVS Exam Centre List 2024

यहां हम परीक्षा केंद्र की सूची के संबंध में विवरण साझा करने जा रहे हैं, इसे ध्यान से पढ़ें और जानकारी प्राप्त करें

उड़ीसाभुवनेश्वर
उत्तर प्रदेश आगरा, इलाहाबाद, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी
केरल तिरुवंतपुरम
कर्नाटकबेंगलुरु, मैंगलोर
मध्यप्रदेश भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर
मणिपुरइंफाल
तमिलनाडु चेन्नई, मदुरै
तेलंगानाहैदराबाद
बिहारपटना
छत्तीसगढ़ रायपुर
महाराष्ट्र मुंबई, नागपुर
KVS Admit Card 2024 कब जारी किया जाएगा?

2024 फरवरी के प्रथम सप्ताह में जारी होगा।

KVS Admit Card 2024 Download कैसे करें?

Admit Card 2024 Download करने की संपूर्ण प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक पर दिया गया है।

KVS Exam Date 2024 का आयोजन कब किया जाएगा।

KVS Exam Date 2024 के लिए परीक्षा का आयोजन फरवरी-मार्च 2024 तक किया जाएगा।

Leave a comment