KVS Recruitment 2023: आवेदन शुरू, सैलरी – 45000+, Last Date – 02 जनवरी

KVS Recruitment 2023: केंद्रीय विद्यालय भारत का एक जाना माना विद्यालय है। इस विद्यालय में अच्छे पद पर रोजगार मिल जाना लाखों निवेदको का सपना होता है। इस साल भी केंद्रीय विद्यालय ने अलग अलग पदों पर रोजगार (Kendriya Vidhyalaya Recruitment 2022-23) के लिए आवेदन पत्र इश्यू किये हैं। आइये हमारे इस लेख के द्वारा आपको उन पदों, उनके लिए योग्यता, उनसे सम्बंधित सारी जरूरी जानकारी तथा आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बताते है। अपने प्रिय पाठकों को बता दें की इसके लिए KVS Online Form, 5 दिसंबर से शुरू हो गए। है केंद्रीय विद्यालय संगठन ने 2022 के रोजगार पदों के लिए आवेदन पत्र इश्यू किये हैं। यह पद निम्नलिखित है : TGT, PGT, PRT.

KVS Recruitment 2023

KVS Recruitment 2023

KVS ने आधिकारिक घोषणा (KVS Recruitment Official Notification) में बताया है कि उनके यहां 2022-23 के लिए विभिन्न पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन कर्ता KVS Official Website पर जाकर आवेदन कर सकता है।

KVS भर्ती की जानकरी इस प्रकार है:

कुल पद संख्या है13,404
पद भारTGT, PGT, PRT, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल,म्यूसिक टिचर, लाइब्रेरियन,जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट
सिलेक्क्षन प्रोसेस  लिखित परीक्षा और इंटरव्यू
ऑफीशियल वेबसाइट www.kvsangathan.nic.in

KVS में कुल कितने पद पर भर्ती की जा रही है?

केंद्रीय विद्यालय ने कुल 13,404 पदों पर नियुक्ति की घोषणा की है । राष्ट्र भर में इन पदों की नियुक्ति की जाएगी। 2022 -23 के लिए होने वाली नियुक्ति टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए है।

टीचिंग स्टाफ 11302
नॉन टीचिंग स्टाफ2102

इसमे टीचिंग स्टाफ इस प्रकार है

PGT1409
TGT3176
PRT 6414
Primary (Music) teacher303
Assistant Commissioner52
Principal Vacancy239
Vice – Principal 203
Librarian355
Finance Officer6
Assistant Engineer2
 Assistant Section Officer156
 Hindi translator11
Senior Secretariat Assistant 322
Junior Secretariat Assistant 702
Stenographer                        54

आवेदन हेतु योग्यता

KVS 2022-23 के लिए पदों की नियुक्ति हेतु आवेदक योग्यता अनुसार निवेदन करें। जिससे आवेदन फॉर्म रिजेक्ट नही होगा।

  • प्रिंसिपल के पद के लिए आवेदक  पोस्ट ग्रेजुएट साथ ही B Ed और 8 साल का अनुभवी होना चाहिये।
  • वाइस प्रिंसिपल के पद के लिए आवेदक पोस्ट ग्रेजुएट साथ ही B Ed और 5 साल का अनुभवी होना चाहिये।
  • PGT के लिए आवेदक ब.एड के साथ साथ अपने विषय का पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए
  • TGT के लिए आवेदक ब एड के साथ साथ अपने विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।
  • हेड मास्टर के लिए आवेदक ग्रेजुएट और TET पास होना चाहिए।
  • सेक्शन ऑफिसर के लिए आवेदक कम से कम ग्रेजुएट होना चाहिए
  • फाइनेंस ऑफिसर कम से कम ग्रेजुएट

KVS LDCE Recruitment 2022 – 4,000+ Teaching व अन्य भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

KVS Recruitment 2022 (Out) for PRT, TGT, PGT & Non-Teaching Posts

(KVS) Kendriya Vidyalaya Admission 2023-24 For Class 1

आयु सीमा

KVS में आवेदन हेतु आवेदक की आयु सीमा देखकर ही नियुक्ति की जाती है। ये इस प्रकार है

PRT           30 साल अधिकतम
लाइब्रेरियन     35 साल अधिकतम
TGT35 साल
PGT40 साल
प्रिंसिपल35-50 साल
वाइस प्रिंसिपल35-45 साल

उम्र में रियायत मतलब Age Relaxation भी KVS में दिया जाता है. जैसे OBC के लिए 3 साल SC ST के लिए 5 साल

KVS के आवेदन फॉर्म का शुल्क

केंद्रीय विद्यालय के भर्ती फ़ॉर्म के लिए एक निर्धारित शुल्क रखा जाता है। आवेदक को शुल्क भरकर आवेदन करना होता है। शुल्क इस प्रकार हैं।

Gen/ OBC/ EWS1000 रुपये
SC/ST/ PwD/ ESMNil
Payment ModeOnline

आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको KVS की ओफिशयल वेबसाइट पर जाना होगा
  • होम पेज आने पर आपको Apply For Online Application लिंक पर क्लिक करना होगा
  • अपना एक्टिव मोबाइल नम्बर देकर स्वयं को रेसिस्टर करें
  • इसके बाद login करें
  • सारे ओफिशयल डोक्युमेंट स्कैन कर आवेदन पत्र भरें
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • इसके बाद ऑनलाइन शुल्क भरे।
  • अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट जरूर लें।

Kvs का सिलेक्शन प्रोसेस कैसे होता है

KVS के सिलेक्शन प्रोसेस की विभिन्न स्टेजेस  होती है

  • लिखित परीक्षा
  • स्किल टेस्ट
  • इंटरव्यू
  • डोक्युमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

Kvs भर्ती की जरूरी तारीख़े कौन सी हैं??

  • Kvs का रोजगार भर्ती नोटिस 29 नवम्बर 2022 को जारी किया गया था
  • आवेदन की प्रक्रिया 5 दिसम्बर 2022 से शुरू होगी
  • तथा आवेदन की अंतिम तारीख 02 जनवरी 2022 है।

इस प्रकार आपने देखा कि kvs के विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदक की योग्यता तथा आवेदक की आयु क्या होनी चाहिए। आवेदक किस प्रकार kvs job हेतु आवेदन कर सकता है हमने अपने इस लेख में उसकी ऑनलाइन प्रक्रिया भी बताई है।आशा है आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा तथा kvs में आवेदन करने हेतु आपको इस लेख से सहायता होगी .

Leave a comment