KVS LDCE Recruitment 2022 – 4,000+ Teaching व अन्य भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

Kendriya Vidyalaya Sangathan (KVS) द्वारा इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर 4014 पदों पर KVS 2022 Vacancy निकली हैं. इनके लिए शैक्षिक और गैर शैक्षिक सभी पदों पर kvsangathan.nic.in Kendriya Vidyalaya Recruitment Application Form 2022 स्वीकार किए जा रहे हैं। Kendriya Vidyalaya में पहले से कार्यरत कर्मचारी इस विशेष भर्ती में आवेदन कर सकते हैं।

Limited Departmental Competitive Examination (LDCE) 2022 के लिए आवेदन इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो जाएंगे. 2 नवंबर 2022 को जारी की गई KVS Recruitment Notification 2022 के अनुसार Kendriya Vidyalaya head Master, TGT , PGT Principal, Finance Officer, Section Officer के पदों के लिए यह  भर्तियां जारी की गई है।

Kendriya Vidyalaya द्वारा Online Exam conduct किया जाएगा, जिसमें केवल वही कर्मचारी भाग ले सकते हैं जो Kendriya Vidyalaya में पहले से ही कार्यरत हैं. यह आंतरिक भर्ती है यानी केंद्रीय विद्यालय से बाहर के लोग इस भर्ती में शामिल नहीं हो सकते. आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार आप KVS Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इसके लिए आवश्यक पात्रता क्या है, तथा LDCE से संबंधित सभी जानकारियां आपके सामने प्रस्तुत करेंगे.

KVS LDCE Recruitment
KVS LDCE Recruitment

KVS TGT, PGT Recruitment 2022: KVS में PGT-TGT समेत अन्य पदों पर बंपर भर्ती

केंद्रीय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई KVS Recruitment 2022 Schedule Notification के अनुसार हाल ही में केंद्रीय विद्यालय अपने कर्मचारियों के लिए एक आंतरिक परीक्षा आयोजित करने जा रहा है जिसमें केवल वही कर्मचारी भाग ले सकते हैं जो केंद्रीय विद्यालय में पहले से कार्यरत है। विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग Eligibility Criteria दिए गए हैं और इसके साथ ही Experience भी मांगा गया है। आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर KVS LDCE Recruitment 2022 notification प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आप पहले ही से केंद्रीय विद्यालय में अध्यापक हैं और अपने पद को आगे बढ़ाना चाहते हैं ऐसे में आप प्रमोशन (KVS Promotion) का इंतजार किए बिना इन परीक्षा में बैठ सकते हैं और परीक्षा पास करने के बाद सीधा अपने पद को प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप दिए गए पदों के लिए eligible हैं तो नवंबर के पहले सप्ताह के अंदर ऑनलाइन आवेदन (लिंक) कर देना है।

KVS Notification 2022PDF PRT, PGT, TGT
Conducting byकेन्द्रीय विद्यालय संगठन
kvs Recruitment 20224,000+ Teaching व अन्य भर्ती
Total vacancies4014
Eligibility TET Pass and Master in Requisite Subject
KVS Job 2022 Application Form Start Date 2nd November 2022
KVS Job 2022 Last Date 16 November 2022
Age Limit 21 – 40 Years
Selection Process Written Exam and Interview
Application ModeOnline
KVS Recruitment 2022 Notification PDF DownloadAvailable
ObjectiveKVS Bharti 2022
Official Portalkvsangathan.nic.in

Kendriya Vidyalaya Recruitment 2022 Eligibility Criteria

विभिन्न पदों के लिए पात्रता की शर्तें अलग अलग है. आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग पात्रता को देख सकते हैं. हम आपके लिए Kendriya Vidyalaya LDCE Exam 2022 से संबंधित विभिन्न पात्रताओं की सूची निम्नलिखित प्रदान कर रहे हैं:

PostQualificationExperience 
PrincipalM.A8 साल तक लगातार KVS विद्यालय में PGT और VICE PRINCIPAL के पद पर आसीन होना. जिसमें कम से कम 2 साल तक VICE PRINCIPAL का पद संभालना है. 
Vice PrincipalM.A5 साल से लगातार केंद्रीय विद्यालय में PGT का पद संभालना.
PGT (various)M.A (in particular subject)3 साल तक केंद्रीय विद्यालय में TGT का पद संभालना. जिसमें M.A के अंदर 50% अंक प्राप्त करने चाहिए. यदि आवेदन करता 5 साल से TGT है ऐसी स्थिति में मास्टर के अंक माननीय नहीं रखते.
TGT (various)B.A (in particular Subject)5 साल तक PRT के पद पर केंद्रीय विद्यालय में लगातार कार्य करने वाले अध्यापक पात्र हैं
Head Master5 साल तक केंद्रीय विद्यालय में प्राथमिक अध्यापक के तौर पर कार्य किया हो
Section OfficerGraduation4 साल तक केंद्रीय विद्यालय में  स्टेनोग्राफर के तौर पर कार्य किया हो
Finance Officer Graduation4 साल तक लगातार केंद्रीय विद्यालय aso के तौर पर कार्य किया हो.

Kendriya Vidyalaya Recruitment Important Dates

ऐसे सभी कर्मचारी जो केंद्रीय विद्यालय में कार्य कर रहे हैं और LDCE Exam में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए आवश्यक होगा कि वह पहले उन सभी कार्यक्रमों की सूची एक बार देख ले तथा उनकी अंतिम तिथि अभी देख ले जिससे आवेदन करते समय किसी भी  प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े.

 हमने आपके लिए निम्नलिखित तालिका प्रस्तुत की है जिसमें KVS Recruitment PRT, PGT, TGT Application Form 2022 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथियां दर्ज की गई है:

EventStart dateEnd date
ऑनलाइन आवेदन link2 नवंबर 20229 नवंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन for employees16 नवंबर 2022 
वेरीफिकेशन की अंतिम तिथि23 नवंबर 2022
LDCE परीक्षा की तिथिNotified SoonNotified Soon

KVS- LDCE Application Online Registration

केंद्रीय विद्यालय द्वारा अपने कर्मचारियों की परीक्षा लेने के लिए KVS Teaching Recruitment 2022 Apply Online स्वीकार किए जा रहे हैं. इसमें केवल यही कर्मचारी भाग ले  सकते हैं जो केंद्रीय विद्यालय संगठन में पहले से कार्य कर रहे हैं और उनके पास अपना यूजर आईडी और पासवर्ड है.

  1. सबसे पहले आप केंद्रीय विद्यालय के अधिकारी वेबसाइट पर जाएं. 
  2. इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंचेंगे जहां आपको विभिन्न प्रकार के kvs notification 2022 की सूची देखने को मिलेगी. 
LHjMhcmenSfUMJWlj3QNFSUPUEYFqjq9WNV J9EX0AgUXZV0A2k1TD O4fdCyxXkEk fQfCsedoW2R4k2lj0hKiDQ7qUnRnAGDXCgtTXShmahdyP75cflyWJp nQLz9okd9UeFWAKkr7s26butURUvdqpuqwOJl7LN9 ctQcb8h97dufrNqBpSK8thO9QA
  1. यहां आपको Online Apply Link पर क्लिक करना है.
Az7p1 qQMgHFBP34qn8lGCdhv7zlcUcgmuA22k5 4zAbrQpRWLKHWOQb3ZjBO5GX86cW0uvkLFY6mHLAShFADFdG8NXimJl9Ky7qYnvlDuGqKneZEAbUPojsn2mrOaui92bYNVAnrTUcObjvL
  1. अब आप ऊपर दिखाया जाए पेज के अनुसार अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालें.
  2.  इसके बाद आप अपनी योग्यता से संबंधित पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  3. आपके द्वारा भरी गई जानकारी अधिकारियों द्वारा वेरीफाई की जाएगी, वेरीफिकेशन के पश्चात आपके संबंधित ईमेल पर रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन लिंक भेज दिया जाएगा.
  4.  उस लिंक पर क्लिक करके आप kvs ldce 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

(KVS) Kendriya Vidyalaya Admission 2023-24 For Class 1

KVS Recruitment 2022 Application Fees

PRT KVS Teacher 1000/-
PGT KVS Teacher1000/-
TGT KVS Teacher1000/-
For Schedule Caste (SC) / Schedule Tribe (ST)Fee Exempted

kvsangathan.nic.in TGT PGT PRT 2022 Selection Process: चयन प्रक्रिया

केवी चयन प्रक्रिया में दो चरण शामिल होंगे: 1st: written exam और 2nd: merit list। सभी उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें। KVS Departmental Recruitment 2022 selection process के भाग के रूप में कोई साक्षात्कार आयोजित नहीं करेगा।

KV employees के लिए एक सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (LDCE) आयोजित की जाएगी। निम्नलिखित जानकारी दी गई है:

  • सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (Limited Departmental Competitive Examination LDCE)
  • योग्यता सूची (Merit List)

KVS Recruitment 2022 नोटिफिकेशन (Out): PRT, TGT, PGT के 4000 पदों पर भर्ती @kvsangathan.nic.in

UP TGT PGT Admit Card 2022: हॉल टिकट करें डाउनलोड @upsessb.pariksha.nic.in

KVS TGT PGT Recruitment 2022 Last Date-16 नवंबर 2022, ऐसे करें आवेदन

KVS LDCE Exam Pattern 2022

KVS LDCE Exam 2022,150 अंकों की होगी और यह 150 मिनट तक चलेगी।
परीक्षा में 150 प्रश्न होंगे, प्रत्येक 1 अंक का होगा, और कोई नकारात्मक अंकन नहीं (NO negative Marking) होगा।
अर्हता प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को परीक्षा में न्यूनतम 40% और SC/ST उम्मीदवारों को परीक्षा में 35% प्राप्त करना होगा।

Part- General awareness & Reasoning

(a) General Awareness & Current Affairs

(b) Reasoning Ability

Part – 2 Perspectives on Education and Leadership

a) Understanding the Learner
(b) Understanding Teaching Learning
(c) Creating Conducive Learning Environment
(d) School Organization and Leadership
(e) Perspectives in Education

Part – 3 Subject-specific Syllabus

KVS Limited Departmental Competitive Exam (LDCE) की तारीख जल्द ही kvs official website पर घोषित की जाएगी। सभी पात्र उम्मीदवार KVS Bharti 2022 के लिए समय सीमा से पहले kvsangathan.nic.in पर अपना ऑनलाइन विवरण भरकर Online Apply कर सकते हैं।

Leave a comment