Kendriya Vidyalaya Admission (KVS) 2023-24 For Class 1- कक्षा 1 में दाखिले को लॉटरी 20 अप्रैल को

Kendriya Vidyalaya Admission: हमारे प्रिय साथियों जैसा कि आप जानते हे Kendriya Vidyalaya Admission 2023 के लिए guidelines जल्दी ही जारी होने वाली है। पहली कक्षा के लिए March 2023 से आवेदन के फॉर्म भरे जाएंगे। अभिभावक केंद्र विद्यालय में एडमिशन कराने के लिए इच्छुक है ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन करा सकते है तथा Kendriya Vidyalaya Admission 2023-24 Registration की प्रक्रिया फरवरी 2023 से शुरू हो जाएगी।

KVS Admission 2023-24 Latest Update : केंद्रीय विद्यालय संगठन ने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए प्रवेश के लिए एक नोटिस जारी किया है। दिनांक 27.03.2023 को प्रातः 10:00 बजे से केन्द्रीय विद्यालयों में कक्षा-1 के लिए online registration, 17.04.2023 तक खुला रहेगा। प्रवेश के बारे में अधिक जानकारी के लिए, कृपया https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं या KVS App Download करें।

Kendriya Vidyalaya Admission

आप भी अपने बच्चों का KV में Class 1-12 Registration कराना चाहते हैं तो आप Official Website kvsonlineadmission.kvs.gov.in के माध्यम से करा सकते है. उसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से गुजरना होगा। Kendriya Vidyalaya Admission 202324 के लिए Kendriya Vidyalaya Admission 2023-24 Online Form ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से फील किए जा रहे हैं. KVS online admission 2022-23 आवेदन के लिए कुछ योग्यता निर्धारित की गई है जो विद्यार्थी या छात्र इन‌ योग्यताओं को पूरा कर पाता है, वे इसके लिए आवेदन कर सकता है।

Latest Update: राज्य भर के केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा एक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन लॉटरी 20 अप्रैल को निकाली जाएगी।KVS (Kendriya Vidyalaya Sangathan) द्वारा देश भर के सभी क्षेत्रीय विद्यालयों के लिए अलग-अलग लॉटरी तिथियां जारी की गई हैं। बिहार के सभी केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा एक के नामांकन में चयनित छात्रों की लॉटरी 20 अप्रैल को दोपहर 2 बजे निकाली जाएगी.

KVS Admission 2023-24 Class 1-12  

आप देश के इस प्रमुख Kendriya Vidyalaya Sangathan से अवगत होंगे कि देश के कुल 1245 और विदेश में 3 स्कूल केंद्रीय विद्यालय स्कूल है तथा यह मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत केंद्र सरकारी स्कूल की एक विशेष प्रणाली है। हमारे बच्चे केंद्र विद्यालय में दाखिला ले सकते है। सभी केंद्र विद्यालय स्कूलों की एडमिशन प्रक्रिया भिन्न-भिन्न होती है। इसकी एडमिशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है तब KVS Selection List जारी की जाती है. यदि एक बार प्रवेश तिथि समाप्त हो जाए उसके बाद कोई भी प्रवेश पत्र स्वीकार नहीं किया जाता है।

KVS Admission Class 1-11 के लिए पात्रता 

केंद्रीय विद्यालय स्कूल में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको केंद्रीय विद्यालय द्वारा जारी किए गए पात्रता के नियम निर्देश को ध्यान पूर्वक समझना होगा तभी आप आसानी पूर्वक इस में दाखिला पा सकते है. वह नियम नीचे निम्नलिखित है-

  • इसके अंतर्गत विदेशी नागरिक के बच्चे तथा भारतीय नागरिक के बच्चे शिक्षा प्राप्त कर सकते है।
  • केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 2 से 11 तक सीधे एडमिशन पा सकते है।
  • कक्षा 10वीं या 12वीं में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको उसके लिए आपको अपनी उससे पहली कक्षा में 55% अंक प्राप्त किए हुए होना अनिवार्य है।
  • कक्षा 9वीं की परीक्षा में आपने  6.5 CGPA उत्तीण किया हुआ होना चाहिए।
  • विद्यार्थी अपना 11वीं कक्षा में भी दाखिला करवा सकते हैं परंतु उसके लिए जरूरी है कि दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित किए जा चुके हो क्योंकि उसी के आधार पर एडमिशन प्रदान किया जाएगा।
  • सीबीएसई बोर्ड से पढ़ने वाले विद्यार्थी भी इसके लिए आवेदन कर सकते है।

आवश्यक दस्तावेज की सूची

Kendriya Vidyalaya आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेजों का होना महत्वपूर्ण जरूरी है. वे दस्तावेज निम्नलिखित है – 

  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र का होना।
  • आधार कार्ड।
  • ड्राइविंग लाइसेंस।
  • आयु प्रमाण पत्र अनिवार्य है।
  • विकलांगता सर्टिफिकेट (जो भी बच्चे विकलांग हो तो)। 
  • कक्षा 1 में एडमिशन ले रहे बच्चों के लिए ऑथराइज अथॉरिटी से जारी बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र।
  • जो भी अभिभावक की सेना से जुड़े उनके रिटायरमेंट होने का सर्टिफिकेट।
  • अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति तथा अदर बैकवर्ड क्लासेस वर्ग के बच्चों के लिए उनकी जाति प्रमाण पत्र का होना।
  • जिन छात्रों के माता-पिता KV Sangathan में काम कर रहे हैं उनके संबंध होने का Certificate अनिवार्य है 

KVS Admission में रिजर्वेशन 

  • Kendriya Vidyalaya Admission में अनुसूचित जाति के लिए 15% का Reservation रखा गया।
  • अनुसूचित जनजातियों के लिए 7.5% का रिजर्वेशन रखा गया।
  • गरीब पारिवारिक पृष्ठभूमि से आने वाले छात्रों के लिए 25% का रिजर्वेशन रखा गया।
  • विकलांग छात्रों के लिए 3% तक का रिजर्वेशन रखा गया है।

NVS Admission 2023- JNVST Notification @ navodaya.gov.in: लास्ट डेट से पहले भरें नवोदय का फॉर्म

Sukanya Smriddhi Yojana New Update: सुकन्या में बड़ा बदलाव – पलक झपकते ही खाते में 26 लाख

आवेदन की प्रक्रिया: Admission Process

सबसे पहले आपको इसकी Official Website पर विजिट करना होगा। जिसके बाद आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आएगा, पर आपको आवेदक New Registration का विकल्प देखने को मिलेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है। उस नए पेज पर आपको कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं जिन्हें आप को ध्यान पूर्वक पढ़ना है। अब आपको उस पर Proceed के विकल्प पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।

यहां पर आपके सामने New Registration Form खुलकर आएगा। यहां पर आपको अपनी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके बाद आपको Registration के विकल्प पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आप के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सत्यापन के लिए एक ओटीपी भेजा जाएगा। उस ओटीपी कोड को दर्ज करना है वापस किए फॉर्म को प्रिंट कर सेव कर सकते है तथा वहीं और आपको एक प्रिंट के विकल्प भी दिखाई देगा।

यहां पर आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है। अब आपको Login करने के लिए Kendriya Vidyalaya Official Website पर विजिट करना होगा। जिसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुलेगा। आपको होम पेज पर Login का विकल्प देखने को मिलेगा जिस पर आप को क्लिक कर देना है। Login करने के लिए आपको बच्चे की जन्म, तिथि, मोबाइल नंबर तथा कैप्चा कोड आदि की आवश्यकता पड़ेगी। उसके बाद आपको Login के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

KVS Result 2023: रिजल्ट हुआ जारी,डाउनलोड डायरेक्ट लिंक

Oasis Scholarship 2023 Apply online at oasis.gov.in, Last Date, Status, Eligibility

अब आपके सामने Application Form खुल जाएगा। आपको उसमें आप से संबंधित पूछे गए सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा। सबमिट बटन पर क्लिक करने से पहले आपको आपके द्वारा प्रदान की गई सभी जानकारी एक बार चेक कर लेनी है की इसमें किसी प्रकार की कोई मिस्टेक तो नहीं।

फिर उसके बाद आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना है। सबमिट बटन के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा आपको उसे दर्ज कर वेरीफाई कर देना है। आपको अपने KVS Admission Avedan Form का प्रिंट निकाल कर आने वाले भविष्य के लिए सेव कर रख लेना है।

NIT Meghalaya

Leave a comment