Low CIBIL Score Loan: अक्सर लोगों के द्वारा यह बात स्वीकृत की जाती है, कि लोन को प्राप्त करने का एक ही माध्यम में है वह है एक बेहतर CIBIL Score का होना। यह बात पूर्णता तो गलत नहीं है, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि जिनका CIBIL Score खराब है वह लोन नहीं प्राप्त कर सकते हैं। आज का लेख मुख्य रूप से उन्हीं लोगों के लिए है जिनका सिविल स्कोर खराब है परंतु उन्हें लोन की अत्यंत आवश्यकता है।
कई बार ऐसी परिस्थितियां जीवन में अवश्य तौर पर आती हैं, जब हमें पैसों की आवश्यकता पड़ती है। परंतु हमारे पास कोई भी विकल्प विद्वामान नहीं होता है। ऐसी परिस्थिति में हम अपने रिश्तेदारों, दोस्तों की ओर रुख करते हैं, लेकिन वहां से भी हमें नाकामी ही प्राप्त होती है। इसके बाद व्यक्ति लोन की और अपना रूप करता है, परंतु credit score खराब होने की वजह से हमें लोन प्राप्त नहीं हो पाता है। आज का लेख केवल उन्हीं चंद लोगों के लिए है जिनका credit score खराब है, परंतु उन्हें लोन की काफी जरूरत है, तो हम यहां पर इस बात पर चर्चा करेंगे कि वे कैसे Low CIBIL Score Loan प्राप्त कर सकते हैं?
क्या है CIBIL Score?
उच्च credit score वाले व्यक्ति को कम क्रेडिट सिबिल स्कोर वाले व्यक्ति की तुलना में आसानी से ऋण की प्राप्त हो जाता हैं जैसा कि हम सभी इस बारे में जानते भी हैं। एक वैध सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच में होता है। 750 या अधिक सिविल स्कोर को काफी अच्छा माना जाता है परंतु 550 या उससे कम CIBIL Score होने पर personal loan प्राप्त करने के लिए आवेदन कर्ता को कई प्रकार के चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। वित्तीय संस्थान ऐसे व्यक्तियों के लिए व्यक्तिगत ऋण पर ब्याज दर संभावित रूप से बढ़ा देते हैं या फिर उन्हें लोन प्रोवाइड नहीं कराते हैं। परंतु आप लोग निराश ना हो। खराब credit score के साथ भी personal loan प्राप्त करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है लेकिन असंभव बिल्कुल भी नहीं है आप क्रेडिट स्कोर कम होने के बावजूद भी पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।
3 तरीकों से Low CIBIL Score Loan प्राप्त हो सकता है
आय प्रमाण पत्र है एक तरीका
ज्यादातर लोन प्रदान कराने वाले वित्तीय संस्थान आपके सिविल स्कोर के साथ साथ आपके वर्तमान वेतन या इनकम अन्य बातों पर भी ध्यान केंद्रित करते हैं। यदि आपका credit score कम है तो आप अपने वेतन या सालाना बोनस या अन्य income source में बढ़ोतरी के प्रमाण के साथ बैंक में यह स्टेटमेंट दे सकते हैं। जिससे यह सिद्ध हो जाएगा कि आप समय पर लोन चुकाने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम है। जिससे कि आपको लोन प्राप्त हो सकता है।
गहनों को गिरवी रख कर पाएं लोन
Gold Loan एक ऐसा तरीका है जो आपको बिना Cibil Score को चेक किया लोन की प्राप्ति करा सकता है यह प्रकार का सिक्योर्ड लोन है। इसमें आप अपने सोने के जेवर को जमानत के तौर पर रख सकते हैं तथा इसकी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें आपको किसी प्रकार की कोई कागजी कार्रवाई ना के बराबर करनी होती है। इसमें आपको सोने की वर्तमान कीमत का 75 फ़ीसदी तक लोन प्राप्त हो सकता है।
ज्वाइंट लोन है तीसरा विकल्प
हम यहां पर दूसरे तरीके पर बात करेंगे जो कि है जॉइंट लोन अगर आपका सिविल स्कोर खराब है जिसे कारण आप लोन प्राप्त कर पाने में असमर्थ हैं तो आप ज्वाइंट लोन के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Phone Pay Personal Loan: मिनटों में मिलेगा 5 लाख तक का लोन, कैसे करें आवेदन?
Google Pay loan Apply: 2 लाख बिना ब्याज लोन स्कीम, 1 मिंट में पैसा अकाउंट में
दस्तावेज: What Documents Required for Low CIBIL Score Loan ?
- पैनकार्ड
- आधार कार्ड
- सेल्फी
How to Apply for Low CIBIL Score Loan: खराब CIBIL पर लोन कैसे लें?
- Loan Apps को अपने फोन में इंस्टॉल करें
- आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाएं
- अपने विवरण और दस्तावेजों के साथ अपने बैंक खाते के विवरण भरें
- KYC पूरा करने के लिए दस्तावेज़ अपलोड करें
- अब अगर आप पात्र हैं, तो आपको कुछ ही समय में लोन का ऑफर मिलेगा।
- इस लोन को लेने के लिए आधार OTP के जरिए पुष्टि करें
- आपका ऋण अनुमोदन के तुरंत बाद आपके खाते में जमा कर दिया जाएगा।
- समय पर भुगतान करना सुनिश्चित करें, अन्यथा आपको बहुत सारे रिकवरी कॉल आ सकते हैं