KGF 3 Release Date: KGF 3 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, हालांकि अभी तक KGF 3 की शूटिंग शुरू होने की खबर फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील द्वारा जारी नहीं करी गई है. लेकिन KGF 2 के सुपरहिट हो जाने के बाद से दर्शकों में इस फिल्म को देखने की उत्सुकता अभी भी बरकरार है. यह बॉलीवुड की उन मूवी सीरीज में से एक है जिन्होंने बॉक्स ऑफिस में धूम मचा रखी है. और अपने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रखा है. इसकी लोकप्रियता के बारे में हम इसी आंकड़े से अंदाजा लगा सकते हैं कि केवल KGF 2 द्वारा की गई कमाई लगभग 1250 करोड़ से भी अधिक है. फिल्म के निर्माता बहुत जल्द इंटरनेट की मदद से अपने दर्शकों को और KGF 3 का इंतजार करने वाले करोड़ों दर्शकों को इसके शुरू होने की खुशखबरी देने वाले हैं. आज हम आपको KGF 3 से संबंधित विभिन्न जानकारियां बताएंगे जैसे KGF 3 Release Date, इसकी शूटिंग कब स्टार्ट होगी, इसका क्या बजट होगा, KGF 3 Story क्या होगी इत्यादि. पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़ें.

KGF 3 Release Date
प्रशांत नील द्वारा लिखी गई kgf की कहानी अभी तक दो पार्ट में दर्शकों के सामने KGF1 तथा KGF 2 के रूप में प्रस्तुत की जा चुकी है. जिन्होंने दर्शकों का ध्यान हर बार आकर्षित किया है. दरअसल यह कन्नड़ भाषा में बनाई गई फिल्म की श्रंखला है. जिसमें मुख्य किरदार Rockey के इर्द-गिर्द पूरी कहानी घूमती है. निर्माताओं द्वारा अभी इस फिल्म को बनाने के लिए कोई अधिकारिक सूचना जारी नहीं करी गई है. इंटरनेट पर मौजूद सूचनाओं के अनुसार अक्टूबर महीने में इसकी शूटिंग शुरू हो जानी थी लेकिन अभी तक इसकी शूटिंग किसी कारण नहीं करी गई है. फिल्म के निर्माताओं द्वारा KGF 3 Release Date अभी घोषित नहीं करी गई है. जो लोग फिल्म जगत की गतिविधियों पर नजर रखते हैं उनका अनुमान है कि वर्ष 2023 के अंत तक या वर्ष 2024 तक KGF 3 बॉक्स ऑफिस में आ जाएगी.
KGF 3 के मुख्य किरदार
दर्शक KGF 1 और KGF 2 के अंदर रवीना टंडन, संजय दत्त, यश,इत्यादि को मुख्य किरदार के रूप में देख चुके हैं. हालांकि संजय दत्त के किरदार को KGF 2 के अंत में मार दिया गया है और साथ ही रॉकी भाई को भी समुंद्र में डूबता हुआ दिखाया गया है. लेकिन सिनेमा के अंदर कई बार इस प्रकार का सस्पेंस अगले भाग के लिए दर्शकों को दिखाया जाता है ताकि दर्शकों में सस्पेंस रहे और फिल्म देखने की उत्सुकता बरकरार रहे. हम KGF 3 के अंदर निम्नलिखित किरदारों को अपनी भूमिका निभाते हुए देख सकते हैं.
- यश- रॉकी भाई
- रवीना टंडन- रश्मिका सेन
- रामचंद्र राजू- गुरु दा
- अनंतनाग- आनंद
- यश शेट्टी- श्याम
- प्रकाश राज- विजेंद्र
इसके अतिरिक्त भी ऐसे कई किरदार हैं जिन्हें KGF 3 में देखा जा सकता है. इसके साथ ही कुछ नए किरदार भी लॉन्च किए जा सकते हैं जिनके बारे में आगे बता दिया जाएगा.
How To Link Aadhaar To Bank Account NPCI : अगर अभी तक नहीं आए खाते में 2000 रुपए, करें ये उपाय
PM Kisan Yojana : जिन किसानों को अभी तक नहीं मिली 12 वीं किस्त का लाभ, 30 नवंबर को आएगी किस्त
EPFO : पेंशन योजना में बड़ा बदलाव, 6 करोड़ लोगों को मिलेगा इसका सीधा लाभ
PM Kisan 13 Installment : जिन किसानों को नहीं मिली 12 वीं किस्त, इस नंबर पर करें कॉल
BOB Mudra Loan: पाएं 5 मिनट में 50,000 रुपए, ऐसे करें अप्लाई
KGF 3 TRAILER
फिल्म आने से पहले उसका ट्रेलर बॉक्स ऑफिस में धूम मचा देता है. KGF के दोनों ट्रेलर दर्शकों को मूवी देखने के लिए प्रेरित करते रहे. इसी प्रकार का धमाकेदार KGF 3 का ट्रेलर भी फिल्म निर्माताओं द्वारा जल्दी जारी कर दिया जाएगा. अभी इसकी कोई सूचना फिल्म निर्माताओं द्वारा प्रधान नहीं करी गई है.
KGF 3 Update 2022
इंटरनेट पर रितिक रोशन को लेकर चर्चा चल रही है जी KGF 3 के अंदर उन्हें रॉकी के साथ यारों के स्थान पर दिखाया जा रहा है. लेकिन अभी तक किसी भी अभिनेता द्वारा इसकी घोषणा नहीं करी गई. ना ही फिल्म के निर्माताओं ने इसकी जानकारी दी है. हालांकि कई दर्शक KGF 3 का इंतजार रॉकी का रोल निभा रहे Yash के किरदार के लिए भी कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाने के बाद इंटरनेट पर दर्शकों द्वारा और फिल्मी सितारों द्वारा इसकी सूचनाएं साझा कर दी जाएंगी.
KGF Chapter 3 का Budge
KGF द्वारा हर बार पिछली बार से ज्यादा कमाई करी जाती है. चैप्टर 2 के अंदर KGF द्वारा 100 करोड़ के बजट में तैयार करी गई. मूवी के बदले 1250 करोड़ का लाभ कमाया गया है. अनुमान है कि चैप्टर 3 से भी निर्माताओं को इसी प्रकार का लाभ प्राप्त हो सकता है. क्योंकि दर्शकों के अंदर रॉकी भाई के बदले लेने की उत्सुकता बरकरार है. इसके साथ ही सभी को इसका इंतजार है कि निदेशक द्वारा KGF 3 की कहानी में आगे क्या होगा. हम अपने लेख की सहायता से आप तक KGF 3 से संबंधित नवीनतम जानकारियां पहुंचाते रहेंगे. यदि आप लगातार हमारे द्वारा दी गई जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट को Bookmark(ctrl+D) भी कर सकते हैं.
NIT MEGHALAYA HOMEPAGE | CLICK HERE |