KBC Registration: कौन बनेगा करोड़पति (KBC) एक क्विज आधारित रियलिटी शो है जिसको अभिनेता अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं इस शो की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। आपको बता दें कि केबीसी (KBC) रियलिटी शो ने कई व्यक्तियों व्यक्तियों को करोड़पति बनने का अच्छा मौका देती है। बहुत से ऐसे व्यक्ति हैं जो कि केबीसी के माध्यम से करोड़पति बन चुके हैं। आज इस लेख में जानते हैं केबीसी में रजिस्ट्रेशन (registration in kbc) करने के लिए उम्मीदवारों को क्या करना चाहिए? how to apply for kbc?
केबीसी शो (KBC Show) में उम्मीदवारों से कई प्रश्न पूछे जाते हैं हर प्रश्नों के चार विकल दिए जाते हैं जिसमें से उम्मीदवारों को एक सही विकल्प देना होता है। जो उम्मीदवार इस प्रश्न का सही जवाब देते हैं उनकी राशि बढ़ती जाती है वहीं अगर गलत जवाब देते हैं तो उनके कुछ राशि कट जाती है या वह खेल से बाहर हो जाते हैं।

पात्रता: KBC 15 Registration Eligibility 2023
उम्मीदवार इस शो (KBC KBC season 15 Registration) में हिस्सा लेने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
उम्मीदवार भारतीय होना चाहिए।
उम्मीदवारों की Age Limit न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए।
इसके साथ ही उम्मीदवारों को केबीसी के सभी नियमों का पालन करना चाहिए।
KBC Registration के प्रकार
केबीसी में रजिस्ट्रेशन (KBC Registration 2023 Online Form) करने के कई तरीके हैं जिसमें से मुख्य 3 तरीके इस लेख में दिए गए हैं इसके माध्यम से उम्मीदवार इस शो का हिस्सा बन सकते हैं।
- Sony LIV App के माध्यम से।
- SMS के माध्यम से।
- IVRS के माध्यम से।
Sony LIV App के माध्यम से कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
register for KBC season 15 2023: अगर उम्मीदवार सोनी लाइव ऐप के माध्यम से Kaun Banega Crorepati Registration 2023 करना चाहते हैं तो सबसे पहले उम्मीदवारों को सोनी लाइव ऐप इंस्टॉल (sony live app install) करना होगा।
उसके बाद सोनी लाइव ऐप ओपन करें उसके बाद आवश्यक जानकारी भरकर प्रोफाइल क्रिएट करना है।
अब आपको kbc registration application formपर क्लिक करना है और मांगी गई सभी जरूरी दस्तावेजों को भरना है।
आपके सामने एक मैसेज आएगा जिसमें लिखा होगा केबीसी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सफलतापूर्वक हो गई है।
इस प्रकार से सोनी लाइव के माध्यम से register for kaun banega crorepati कर सकते हैं।
SMS के माध्यम से कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
KBC Registration Process Through SMS: उम्मीदवार केबीसी में एसएमएस के माध्यम से भी kaun banega crorepati 2022 registration कर सकते हैं।
रोज रात को 9:00 बजे अमिताभ बच्चन टीवी पर एक सवाल पूछेंगे उसका जवाब उम्मीदवारों को s.m.s. के माध्यम से भेजना है।
सभी जवाब s.m.s. में आपको 509093 पर भेजना है s.m.s. में आपको A,B,C,D ऑप्शन देना है और अपना जेंडर मेल या फीमेल देखकर भेजना है।
सही उत्तर भेजने वाले प्रतिभागियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और कौन बनेगा करोड़पति टीम के द्वारा आपसे संपर्क (register in kbc) किया जाएगा।
IVRS के माध्यम से KBC में कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
KBC Registration through IVR: IVRS के माध्यम से उम्मीदवार एक वॉइस मैसेज से बात कर सकते हैं।
जब भी उम्मीदवार कस्टमर केयर में कॉल करते हैं तो आपको वह एक या दो दबाने के लिए कहता है वह प्रक्रिया IVRS सिस्टम से ही होता है।
KBC के रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को 5052525 01–04 पर कॉल करना है।
Kolkata FF Ghosh Babu Result Today
Free Fire redeem code today Indian server Garena FF redeem code today new
KBC में कैसे खेले?
हॉट सीट (KBC2022) पर बैठने के बाद अमिताभ बच्चन सामने बैठने वाली प्रतिभागियों से प्रश्न पूछते हैं उसके सही जवाब आप को select करने होंगे वहां से सवाल के लेवल के हिसाब से पैसा जीत सकते हैं और करोड़पति बन सकते हैं।
इस रियलिटी शो में उम्मीदवारों से अधिकतम 15 सवाल पूछे जाते हैं प्रत्येक सवाल के सही जवाब देने पर 10,000 से लेकर एक करोड़ तक धनराशि का लाभ उठा सकते हैं।
किसी समय खेल को छोड़ना चाहते हैं तो आपको पिछले प्रश्न तक के पैसे मिलेंगे।
इस खेल में आपको अगर कोई प्रश्न में कठिनाई होती है तो 5 लाइफ लाइन का लाभ मिलता है इन लाइफ लाइन की मदद से खेल को जीत सकते हैं।