Jobs At Apple: Apple Company में निकली है बंपर वैकंसी, जल्दी से कर लें आवेदन

Jobs At Apple: Apple Company द्वारा भारत में अपने नए स्टोर खोले जा रहे हैं. इसके लिए एप्पल कंपनी ने बंपर भर्तियां निकाली है. जिसमें भारतीयों को बड़ी तादाद में नौकरी पर रखा जा रहा है. यदि आप भी एक बेरोजगार युवा हैं और Apple जैसी MNC के अंतर्गत काम करना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है. कंपनी द्वारा बिजनेस डेवलपमेंट के लिए विभिन्न पदों पर भर्तियां निकली हैं. यहां Technical specialist, Operation Expert, Genius, Expert, Business pro, Business Expert, बहुत बड़े पदों पर काम करने का मौका मिलेगा. आप अपनी योग्यता के अनुसार यहां अपना पद प्राप्त कर सकते हैं. आपको बता दें कि एप्पल स्टोर के अंतर्गत sales man के लिए भी भर्ती निकाली जा रही है. आज के इस लेख में हम आपको Work in Apple in India के बारे में बताएंगे. इसलिए आप इस लेख को पूरा पढ़िए.

Jobs At Apple: Apple Company में निकली है बंपर वैकंसी, जल्दी से कर लें आवेदन

Apple Jobs In India

विश्व भर में Apple के मोबाइल फोन और स्मार्ट डिवाइस बहुत लोकप्रिय हैं. आजकल हर व्यक्ति Apple की वस्तुएं खरीदना चाहता है. कंपनी द्वारा अपने ग्राहकों को High quality के लग्जरी प्रोडक्ट बेचे जाते हैं. इसके लिए कंपनी Third party का सहारा भी रहती है. कंपनी द्वारा अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए Apple Store संचालित किए जाते हैं. भारत में भी अब Apple अपने स्टोर खोलने जा रहा है. ग्राहक डायरेक्ट Apple store से संपर्क करके इस की वस्तुएं तथा सर्विस सेंटर का उपयोग कर सकते हैं. एप्पल स्टोर के लिए कर्मचारियों को कंपनी द्वारा नियुक्त किया जा रहा है. इसकी सूचना apple की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है. आप भी यहां से अपनी योग्यता के अनुसार पद पर आवेदन कर सकते हैं. Apple Store के अंतर्गत काम करने के लिए बिजनेस सेक्टर के आवेदक भी आवेदन कर सकते हैं. इसकी पूरी प्रक्रिया हम आपको यहां बता रहे हैं.

Top Highest Paying Jobs in India: भारत में सबसे ज्यादा सैलरी वाली जॉब, जहां है लाखों का पैकेज

HDFC Bank Vacancy 2023: 12551 पदों पर सीधी भर्ती | BANK Jobs (NO EXAM)

Various Jobs in Apple

 लगभग 100 से ज्यादा पदों पर एप्पल कंपनी द्वारा भर्तियां निकाली गई है. इन के अंतर्गत भारत के नागरिक नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि भारत के अलग-अलग राज्यों में और उनके शहरों में यह भर्तियां निकाली गई है. इसकी जानकारी आप एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं. यहां पर आपको  टेक्निकल स्पेशलिस्ट, Store leader, Senior manager, operation expert, Market leader, expert, genius, Business expert, Lead project manager,Supply manager, Software engineer आदि सहित कुल 140 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. इसमें टेक्निकल फील्ड से जुड़े हुए आवेदक तथा नॉन टेक्निकल फील्ड से जुड़े आवेदक भी आवेदन कर सकते हैं.

Eligibility for work at Apple

विभिन्न पदों के लिए पात्रता की शर्तें और नियम अलग-अलग है. इसकी सूचना आपको प्रत्येक पद के लिए आवेदन करते समय प्राप्त होगी. हालांकि कुछ सामान्य पात्रता है इस प्रकार हैं. जिसकी अपेक्षा कंपनी द्वारा अपने हर कर्मचारी में की जाती है:

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति कम से कम ग्रेजुएट होना चाहिए.
  • आवेदक की interpersonal skills  अच्छी होनी चाहिए.
  • आवेदक एक  अच्छा communicator होना चाहिए.
  • आपको अंग्रेजी के अंदर बात करना आना चाहिए वह अपने सुझाव देने आने चाहिए.

Search jobs in Apple

कंपनी में जॉब ढूंढने के लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा. हम आपको एप्पल कंपनी में काम ढूंढने की विधि बता रहे हैं:

  •  सबसे पहले Apple की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाइए.  https://www.apple.com/in/ 
  • पश्चाताप नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको विभिन्न प्रोडक्ट देखने को मिलेंगे. आपको इस वेबसाइट में सबसे नीचे की तरफ आना है.
  • इसके बाद आपको ऊपर चित्र में दिखाए गए अनुसार career opportunity के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आप एक नए पेज पर पोहोंच जायेंगे जहाँ आपको नीचे दिए गए चित्र के अनुसार सर्च के लिंक पर क्लिक करना है.
  • अब आपके पास भारत में Apple के लिए उपलब्ध सभी प्रकार के नोकरी का status आ जाये गा.

अब आप नौकरी के लिए यहाँ से आवेदन कर सकते है.

Apple में नौकरी के आवेदन के प्रक्रिया 

उप्पर बताये गए तरीके के अनुसार आप जॉब के notification पर पहुँच जायेंगे. आवेदन करने के लिए आपको यहाँ पर अपना CV अपलोड करना होगा. इसके लिए आप जॉब के notification पर क्लिक करें. इसके बाद apple id और पासवर्ड का प्रोयोग करके login करें. Login करने के बाद आप अपना CV आसानी से अपलोड कर सकते हैं. कंपनी के कर्मचारी आपके आवेदन को रिव्यु करके आपसे संपर्क कर लेंगे. इसके बाद आप को interview के लिए जाना जाना होगा. पास होने के बाद आप को इस कम्पनी में employ रख लिया जायेगा.

Apple में काम करने के लाभ 

  • यहाँ आपको मेडिकल सुविधाएँ कम्पनी के द्वारा दी जाएँगी.
  • आपको छुट्टी करने पर भी यहाँ salary पूरी दी जाएगी
  • आप अपनी शिक्षा भी यहाँ रह कर आगे जरी रख सकते हैं जिसमे कंपनी अप्पको tution फीस देने में मदद करेगी
  • Apple के मेहेंगे उपकरण खरीदने पर कर्मचारियों को भरी डिस्काउंट मिलता है 
NIT Meghalaya Home PageClick Here

Leave a comment