Jio Giga Fiber 5G Offer Free 4k Tv+4k Set-Top-Box: रिलायंस उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है कि Reliance Jio अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर्स (Reliance Offers) लेकर आया है। जानकारी के अनुसार, Reliance Jio ने अपनी 42वीं वार्षिक आम बैठक में यह ऐलान किया कि वह भारत में हर व्यक्ति के लिए Reliance Jio Fiber welcome की पेशकश करने वाले हैं। RELIANCE JIO FIBER WELCOME OFFER के अंतर्गत ग्राहकों को 4K टेलीविजन सेट और 4k Set-Top-Box की सुविधा फ्री में मुहैया की जाएगी।
Jio के 42वे anual जनरल मीटिंग के दौरान Jio के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी जी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि jio के यूजर्स कुल 340 मिलियन से भी ज्यादा हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी जानकारी दी कि Jio किसी एक देश में उपयोग होने वाली दुनिया की सबसे बड़ी दूसरी Telecom company बन चुकी है। इसके अलावा उन्होंने Jio giga fiber plan के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि इस प्लान के तहत हर महीने करीब ₹699 की शुरुआती कीमत से broadband की सुविधा के साथ-साथ अन्य सुविधाएँ भी दी जाएंगी।

AGM की इस मीटिंग के दौरान मुकेश अंबानी ने यह जानकारी भी दी कि इस प्लान के तहत home branded service, जिओ गीगा फाइबर के साथ 1gbps तक की broadband के साथ लैंडलाइन फोन, अल्ट्रा हाई डेफिनेशन इंटरटेनमेंट, वर्चुअल रियलिटी असिस्टेंट, टीवी, गेमिंग, होम सिक्योरिटी और स्मार्ट होम सॉल्यूशंस की सुविधा के साथ एक और अतिरिक्त सुविधा देने वाला है, जिसके तहत jio ग्राहक को मूवी रिलीज होने वाले दिन ही अपने घर बैठे मूवी देखने का लाभ मिलेगा।
अब ग्राहकों को Jio 4k Set-Top-Box में मिलेंगे सारे फीचर्स
get Jio Fiber set-top box for free: Reliance JIO के अंतर्गत मिलने वाले Set Top Box में ग्राहकों को कई सारे फायदेमंद फीचर्स देखने को मिलेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले किसी भी सेटअप बॉक्स में इतने सारे फीचर्स एक साथ नहीं दिए गए हैं। अब ग्राहकों को Reliance Jio Setup Box में लगभग सभी gaming controls के सपोर्ट्स मिलेंगे, साथ ही ग्राहकों को Zero latency gaming experience का भी आनंद मिलेगा।
इसके अलावा jio अपने SET-TOP–BOX में mixed reality (MR) की भी सुविधा प्रदान करेगा, जिसके माध्यम से यूजर्स online shopping, एजुकेशन और इंटरटेनमेंट को VR handset के माध्यम से अनुभव करके आनंद उठा सकते हैं। होम ब्रॉडबैंड सेवा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और इसके अलावा, Jio Giga Fiber SET-TOP-BOX में सभी प्रमुख OTT प्लेटफ़ॉर्म शामिल होंगे, जो इसके प्लान के साथ ग्राहकों को दिए जायेंगे। साथ ही ध्यान रहे कि Netflix और Amazon Prime video subscription इस प्लान में शामिल नहीं होंगे।
Isha Ambani Baby Name: बेहद ख़ास है ईशा अंबानी के जुड़वा बच्चों का नाम
Jio Fiber Welcome OFFER
FREE 4K HD TV & FREE Jio GigaTV Set Top Box | Jio Set Top Box plans: रिलायंस जिओ ने अपने एजीएम की मीटिंग में जानकारी दी है कि Jio के इस plan को commercially तौर पर 5 सितंबर 2019 को देशभर में लांच कर दिया गया। जानकारी के अनुसार Jio giga fiber की गति 100 MBPS से 1 GBPS तक हो सकती है।
इसके अलावा इसकी लॉन्चिंग के साथ ही Reliance Company ने इसकी कीमत को भी बता दिया था जिसके तहत इस प्लान की कीमत हर महीने ₹699 से ₹10000 के बीच हो सकता है। इसके साथ ही Jio Giga Fiber के साथ ग्राहकों को OTT APP की सुविधा भी मिलेगी और साथ ही कुछ प्रीमियम ग्राहकों को मूवी रिलीज होने वाले दिन ही मूवी देखने का फायदा दिया जाएगा । यानी अब jio network के साथ ग्राहक जो फिल्म सिनेमाघरों में चल रही होगी, उस फिल्म को घर बैठे देख पाएंगे।
Jio International Calling का लाभ
AGM के दौरान इंटरनेशनल कॉलिंग के लिए फिक्स्ड रेट निर्धारित किये गए हैं। इसके अंतर्गत Jio ग्राहक, US और CANADA जैसे देशों में Unlimited International Calling भी कर पाएंगे। इसके साथ ही Jio ने अपने welcome offer के अंतर्गत ग्राहक को एनुअल प्लान लेने पर Free 4k Tv +4k Set-Top-Box देने की बात कही है ।
AICTE Pragati Scholarship 2022-23: जानें ऑनलाइन आवेदन, मेरिट सूची चेक करने की प्रक्रिया
Ayushman Card Download: चुटकियो मे करे आयुष्मान कार्ड डाउनलोड
UP Vridha Pension Yojana List Old Age Pension List UP 2022-23
PM Yasasvi Admit Card 2022, प्रधानमंत्री यशस्वी Exam Hall Ticket Released
PM Kisan 12 Installment : जिन किसानों को नहीं मिली 12 वीं किस्त, इस नंबर पर करें कॉल
JioFiber कैसे प्राप्त करें?
www.jio.com पर जाएं या MyJio app.2 download करें। JioFiber services.3 के लिए रजिस्टर करें। अगर आपके इलाके में JioFiber उपलब्ध होगा तो कंपनी का प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेगा

Reliance Jio Set top box get it free with Jio Fiber plans
जानकारी के अनुसार Jio giga fiber के मासिक प्लान की कीमत ₹699 से लेकर ₹10000 तक हो सकती है ।
Jio Fiber Welcome Offer के तहत सालाना प्लान लेने वाले ग्राहकों को मुफ्त में 4K टीवी और सेट टॉप बॉक्स की सुविधा दी जाएगी।
गीगा फाइबर के अंतर्गत Jio के सभी एक्टर एक्सेस दिए जायेंगे और Live TV की भी सुविधा मौजूद रहेगी ।
Jio Giga Fiber Plans के अंतर्गत इंटरनेट की स्पीड 100mbps से लेकर 1gbps तक की रहेगी ।
इसके अलावा सेट टॉप बॉक्स में ग्राहक को गेमिंग के लिए अतिरिक्त बटन और फुली लोडेड फीचर्स भी मिलेंगे।