Jio 75 Rupees Plan : जियो का लल्लनटॉप सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, 75 रुपए से शुरू

Jio 75 Rupees Plan : जियो ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। अब ग्राहकों को 75 रुपए में अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा का लाभ दिया जा रहा है। यह प्लान अब तक का सबसे सस्ता जियो रिचार्ज प्लान (Jio Rs. 75 Prepaid Recharge Plan) है जिसकी मदद से यूजर्स को 23 दिनों की Validity का लाभ मिल जाएगा। इस प्लान में अनलिमिटेड कालिंग के साथ 50 SMS का लाभ दिया जाता है। आज इस लेख में जानते हैं कि Jio 75 Rupees Plan के बारे में पूरी डिटेल।

Jio 75 Rupees Plan

JioPhone Recharge Plans: में मिलेगी ये सुविधा

जियो के 75 रुपए वाले प्लान (Jio 75 Rupees Plan) में कई तरह के लाभ मिल रहे हैं। यह प्लान अब तक का सबसे सस्ता प्लान है जिसमें सिर्फ 75 रुपए में ग्राहक इस प्लान का फायदा उठा सकते हैं। Jio के 75 रुपए वाले प्लान में 23 दिनों के लिए 2.5 GB डेटा का लाभ दिया जा रहा है। इस डेटा का कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 60Kbps हो जाएगी। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल के फायदे और 50 SMS का लाभ दिया जाएगा। इसके साथ इस प्लान में Jio TV, Jio Cinema, Jio Security और Jio Cloud के सब्सक्रिप्शन का लाभ दिया जा रहा है।

Jio 75 Rupees Plan को ऐसे करें रिचार्ज

रिलायंस जियो के रिचार्ज को अब आसानी अपने फोन की मदद से कर सकते हैं। अब रिचार्ज करने के लिए ग्राहकों को किसी दुकान पर जाने की कोई जरुरत नहीं है। अब तो उम्मीदवार खुद ही अपना मन चाहा रिचार्ज अपने फ़ोन की मदद से करता है। जियो के 75 वाले रिचार्ज प्लान को My Jio से रिचार्ज कर सकते हैं। जियो का यह रिचार्ज Google Pay समेत अन्य कई पेमेंट ऐप पर मिल जाएगा।

E Mudra Loan Online Apply : SBI ई मुद्रा लोन में आवेदन करने के लिए करें ये जरुरी काम

Jio 75 Rupees Plan जियो फोन ग्राहकों को मिलेगा

आपको बता दें कि जियो के इस प्लान का लाभ सभी लोग नहीं उठा सकते। इस प्लान का लाभ सिर्फ वो लोग उठा सकते हैं जिनके पास जियो फ़ोन हो। जियो फोन के ग्राहकों को इसका लाभ काफी आसानी से दिया जाता है। इसलिए इस प्लान की कीमत 75 (Jio Phone New Plans 2022) रुपये है। इस प्लान की मदद से ग्राहक 23 दिनों तक इस प्लान का लाभ उठा सकते हैं।

Jio Best Recharge Plan

जैसे कि आप सभी को पता है कि महंगाई दिन प्रति दिन महंगी होती जा रही है। इसमें रिचार्ज भी काफी महंगे होते जा रहे हैं। अब जिन लोगों को इंटरनेट के बगैर नहीं चलता उन्हें मज़बूरी में इन रिचार्ज को कराना होता है। जब जियो सिम मार्केट में नया नया लॉन्च किया था तब ज़ीरो रुपए में इस प्लान का लाभ दिया जाता था लेकिन अब इस प्लान को दिन प्रति दिन काफी मंहगा कर दिया गया है।

SBI PO Exam Date 2022-23: SBI 2022 Notification for 1673 Posts @sbi.co.in

Jio 119 रुपए प्लान

जियो ने अपने ग्राहकों को के लिए कई प्लान ऑफर किए हैं लेकिन सस्ते प्लान की बात की जाए तो 119 रुपए का प्लान है जिसमें 14 दिन की वैलिडिटी का लाभ दिया जाता है। इसके साथ इस प्लान में अनलिमिटेड कालिंग और 100 SMS की सुविधा का लाभ दिया जाएगा। यह प्लान किसी भी एंड्राइड स्मार्टफोन में वैलिड है।

Leave a comment