क्या आपने कभी सोचा है कि instant messaging WhatsApp आपको कर्ज देगा। नहीं नहीं, पर यह सही है। WhatsApp ने अपने यूजर्स को Loan देने की सर्विस शुरू कर दी है। आपको बता दें कि WhatsApp अब अपने यूजर्स को loan दे रहा है और वो भी सिर्फ 5 मिनट में।
हालांकि यह किसी भी तरह का personal loan नहीं है। यह एक business loan है। कंपनी के मुताबिक, बिजनेस यूजर्स को 10 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाएगा। इसके लिए यूजर्स को बस एक छोटा सा टास्क करना होगा।

वॉट्सऐप पर इंस्टैंट बिजनेस लोन (instant business loans on WhatsApp)
बता दें कि Non-Banking Financial Company (NBFC) IIFL Finance ने WhatsApp के जरिए बिजनेस करने वाले यूजर्स को कर्ज देने का ऑफर दिया है। NBFC ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि वह देश की पहली ऐसी कंपनी है जो वॉट्सऐप पर इंस्टैंट बिजनेस लोन (instant business loans on WhatsApp) ऑफर कर रही है. इसके लिए यूजर्स को कम से कम डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी। वहीं, 5 मिनट के अंदर यूजर्स को डिस्बर्स भी कर दिया जाता है। यहां से यूजर्स को 10 लाख रुपए तक का कर्ज दिया जाता है।
अब बुढ़ापे की No Tension, मिलेगी हर महीने 18500 पेंशन- 31 मार्च तक करें आवेदन
खुशी से झूमेंगे केंद्रीय कर्मचारी ! 8th Pay Commission में सैलरी हाइक [44%]
बता दें कि इस कर्ज को देने के लिए WhatsApp ने Artificial Intelligence bot technology का इस्तेमाल किया है। इस bot के जरिए ही KYC और bank account details का मिलान किया जाता है। तो आइए जानते हैं लोन कैसे अप्लाई करें:
कैसे करें Loan Apply:
अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आपको व्हाट्सएप नंबर 9019702184 पर मैसेज करना होगा। इस नंबर पर आपको हाय का मैसेज भेजना होगा।
इसके बाद आपसे आपका नाम और कारोबार जैसी जानकारियां मांगी जाएंगी। साथ ही साझेदारी से जुड़े सवाल भी पूछे जाएंगे।
यहां आपसे टर्नओवर की जानकारी भी पूछी जाएगी।
7th Pay Commission : सरकार का बड़ा फैसला- 8 किस्तों में मिलेगा 18 महीने का DA Arrear
Retirement Age Hike News 2023: खुशखबरी! रिटायरमेंट में 2 वर्ष की वृद्धि
सारी जानकारी सबमिट करने के बाद, बॉट आपके क्रेडिट इतिहास की जांच करने के लिए आपसे आपके विवरण की पुष्टि करने के लिए कहेगा।
आपके विवरणों को सत्यापित करने के बाद, IIFL OTP के माध्यम से आपके क्रेडिट इतिहास को सत्यापित करेगा।
फिर उसमें लोन की राशि, ब्याज दर और ईएमआई का पूरा विवरण दिया होता.
अंत में, ऋण स्वीकृत होने से पहले, आपको अपनी पात्रता के अनुसार ऋण राशि चुनने का अवसर मिलेगा।
बता दें कि लोन लेने के लिए यूजर को बैंक अकाउंट और IFSC कोड की जानकारी देनी होगी।
एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, आपकी ऋण राशि आपके बैंक में स्थानांतरित कर दी जाएगी।