ITR File Latest News 2023: इनकम टैक्स पेयर्स को मिली खास सुविधा, जानकर आप भी खुशी से झूम उठेंगे

ITR File Latest News 2023: अगर से आप एक इनकम टैक्सेबल है। तो आपके लिए आवश्यक है कि आप ITR File जरूर करें। हम ITR File Latest News 2023 में बता दें की इनकम टैक्स विभाग के द्वारा ITR File करने की वेबसाइट पर एक नई सुविधा प्रारंभ की गई। जिसके माध्यम से किसी भी इनकम टैक्स पेयर्स को पेमेंट (Payment to Income Tax ) करने की अनुमति प्रदान की जाती है। इसका यह अर्थ हुआ कि कोई भी शख्स Pending Income Tax के बिना ITR File करना जारी रख सकता है। एक बार से ITR File कर लेने के बाद कुछ शर्तों के साथ ही Income Tax की रकम का भुगतान किया जा सकता है। इससे पहले सिर्फ तभी ITR File किया जा सकता था जबकि बाकी टैक्स का पेमेंट कर दिया गया हो। इससे जुड़ी और जानकारी को हासिल करने के लिए हमारे साथ बने रहे तथा इस लेख ITR File Latest News 2023 को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ें।

ITR File Latest News 2023: इनकम टैक्स पेयर्स को मिली खास सुविधा

हम आपकी जानकारी के लिए बता दें की जब File Income Tax Return करते है, तो इनकम टैक्स विभाग के द्वारा पेमेंट का विकल्प उपल्ब कराया जाता है। इस प्रकार से कोई भी व्यक्ति बाद में पेमेंट के विकल्प का प्रयोग करके इनकम टैक्स पेमेंट किए बिना ITR FIle कर सकता है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के e-filing portal पर pay letter का विकल्प प्रयोग कैसे करें? आईए इस बारे में जानते हैं।

income tax itr से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें

जैसा कि आप जानते होंगे की Payment का प्रयोग करके अग्रिम कर, TDS और दूसरे पेमेंट के लिए नहीं किया जा सकता है। इसलिए जरूरी है कि जब आप पेमेंट विकल्प का उपयोग करते समय इन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान जरूर रखें। एक बार जब आप ITD FIle करते समय इस विकल्प का चयन करते हैं। तो सबसे पहले आपको यह लिखा मिलेगा “You may be considered as access in default”। इसी प्रकार दूसरे विकल्प में आपको You may be liable to pay interest on tax payable लिखा हुआ मिलेगा। इन दोनों बिंदुओं का आपको खास तौर पर ध्यान रखना होगा।

MES Recruitment 2023 PDF Notification [41,822 Post] Application Form

Urgent पर्सनल लोन ₹96000 बिना बैंक स्टेटमेंट घर बैठे फ़ोन से सिर्फ 5 मिनट में

टैक्स वसूली के लिए कुछ उपाय निम्न हैं

अब हम यहां पर आपके लिए एक ऐसी सूचना शेयर करने जा रहे हैं, जो कि आपके लिए काफी ज्यादा लाभदायक पूर्ण सिद्ध रहेगी। अगर से आपका टैक्स बाकी है या फिर दंडात्मक लागू हुआ-वा है। तो ऐसी स्थिति में किसी भी शख्स को डिफ़ॉल्ट रूप से निर्धारित माना जा सकता है। इस प्रकार income tax department एसिड टैक्स की वसूली के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय को प्रारंभ करता है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के हेलडेक्स एजेंट के मुताबिक ITR में संशोधन के बाद टैक्सपेयर्स को एक नोटिस भेजा जाता है।

इस नोटिस में यह साफ तौर पर लिखा होता है कि इस टैक्स का जल्द ही भुगतान करें। फिर इसके बाद उसे व्यक्ति को income tax payment का भुगतान करने के लिए 30 दिन का समय दिया जाता है। जिसमें उसे व्यक्ति को जुर्माना के रूप में ब्याज नहीं देना होता है। अगर से किसी व्यक्ति के द्वारा इन 30 दिनों के अंदर टैक्स का भुगतान नहीं किया जाता है। तो फिर उसको पर ब्याज लागू हो जाता है। फिर उसके बाद उसे अपने टैक्स के साथ-साथ पेनल्टी का भुगतान भी करना होता है।

NVS Admission 2024 – JNVST Notification @ navodaya.gov.in: लास्ट डेट से पहले भरें नवोदय का फॉर्म

PNB Loan: ₹50 हजार से 10 लाख रुपये का Pradhan Mantri e-Mudra Loan || बिना बैंक जाये बिना किसी डॉक्यूमेंट

निष्कर्ष: ITR File Latest News 2023

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा प्रदान की गई यह जानकारी आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रही होगी। और महत्वपूर्ण अपडेट को जानने के लिए हमारी वेबसाइट को फॉलो करें ताकि आप से कोई भी अपडेट ना छूटें। अगर से यह लेख आपको पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट व शेयर करना ना भूलें।

FAQs: ITR File Latest News 2023

क्या Penalty on payment of income tax देनी होती है?

यह इस बात पर निर्भर करता है कि अगर से आपको इनकम टैक्स के द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया है। जिसमें आपको 30 दिन का समय दिया गया है। अगर आप इस ही दिनों में टैक्स का भुगतान कर देते हैं, तो आपके पेनल्टी नहीं देनी होती है। परंतु आपने अगर दिए गए समय के भीतर टैक्स का भुगतान नहीं किया है। तो आपको टैक्स के साथ-साथ जुर्माना भी अदा करना होगा।

इनकम टैक्स विभाग की ओर से इनकम टैक्स पेयर्स को यह  सुविधा क्यों उपलब्ध कराई गई है?

इनकम टैक्स पेयर्स को आसानी पूर्वक आईटीआर दाखिल करने के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ताकि वह अपने टैक्स का भुगतान आसानी से कर सकें।

Leave a comment