AIS App For Taxpayers: जैसे कि सभी जानते हैं कि अगर आप एक Taxpayers हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है। आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए ‘AIS for taxpayers’ नाम की एक mobile application लॉन्च की है। AIS एक ऐसा माध्यम है जो taxpayers को वे सभी जानकारी देता है जो कर विभाग के पास पहले से है।
एक वित्त वर्ष में taxpayer जो भी वित्तीय लेनदेन करता है उसका पूरा ब्योरा AIS एप्लीकेशन में होता है। टैक्सपेयर्स इस ऐप्प को आसानी से google play store से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप की सहायता से taxpayers आसानी से एक वित्त वर्ष के दौरान किए गए सभी वित्तीय लेन-देन की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
AIS App से ले पाएंगे TDS और AIS की जानकारी
इसके साथ ही इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से annual information statement और taxpayer information summery देखकर taxpayer यह जान सकते हैं कि विभाग ने उनसे संबंधित कोई गलत विवरण तो नहीं जोड़ दिया है या कोई गलती से कोई जानकारी तो नहीं जुड़ गयी है। इसके अलावा, इस मोबाइल ऐप के माध्यम से taxpayers TDS से संबंधित सभी तरह की जानकारियों के साथ ही डिविडेंड, ब्याज, शेयर ट्रांजैक्शन, जीएसटी डाटा और विदेशी रेमिटेंस के बारे में भी जान सकते है।
TATA Scholarship 2023-24: 6वीं से Graduation के छात्र करें आवेदन – मिलेगी 50,000 की छात्रवृति
DA Hike and LPG Cylinder News: 4% DA बढ़ोतरी के साथ बढ़ाई सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी
इसके साथ ही इस ऐप के तहत मिलने वाली जानकारियों पर आप अपना feedback भी दे सकते हैं। जानकारी के अनुसार, मोबाइल ऐप पर Annual Information Statement (AIS) की सुविधा उपलब्ध होने की वजह से taxpayer को बहुत लाभ होगा। आयकर विभाग ने इस मोबाइल एप्लीकेशन को लॉन्च करते हुए जानकारी दी है कि इस ऐप के माध्यम से टैक्सपेयर्स को स्रोत पर कर कटौती/टैक्स कलेक्शन (TDS/TCS), ब्याज, लाभांश और शेयर सौदों के बारे में पूरी जानकारी हासिल होगी। इसके साथ ही taxpayers की प्राप्त जानकारी पर अपनी राय देने का ऑप्शन भी प्राप्त होगा।
Retirement Age Hike News 2023: खुशखबरी! रिटायरमेंट में 2 वर्ष की वृद्धि
अब बुढ़ापे की No Tension, मिलेगी हर महीने 18500 पेंशन- करें आवेदन
जानें कैसे कर सकते हैं AIS Application का उपयोग?
- AIS for taxpayers मोबाइल एप्लीकेशन को एक्सेस करने के लिए आयकरदाता को सबसे पहले प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को download करके इस ऐप्प पर खुद को register करना होगा।
- Registration के लिए आयकरदाता को PAN कार्ड संख्या की आवश्यकता होगी।
- इसके बाद आयकरदाता को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और आपकी ईमेल आईडी पर ओटीपी प्राप्त होगा और इस ओटीपी के माध्यम से taxpayers की पहचान वेरीफाई होगी।
- इसके अलावा आप Taxpayers इस ऐप्प के लिए 4 डिजिट का Pin number भी सेट कर सकते हैं।
EPF Pension Hike: खुशखबरी ! पेंशन में होगी 8,500 की बढ़ोतरी
शिक्षकों के लिए अच्छी खबर – 62 से 65 वर्ष हो सकती है Retirement की उम्र!
जानें AIS App क्यों आवश्यक है?
- आयकरदाता को सही जानकारी और फीडबैक ऑप्शन प्रदान करना है।
- Self-regulation को प्रोत्साहित करना और जानकारी भरने की प्रक्रिया को सरल बनाना है।
- गैर-अनुपालन को पूरी तरह से रोकना है।
जानें AIS App Download करने की प्रक्रिया
- AIS for Taxpayer एक नया मोबाइल एप्लिकेशन है।
- इस एप्लीकेशन को Income Tax विभाग ने taxpayers की सुविधा के लिए डिजाइन किया है।
- “AIS for Taxpayer” ऐप्प को Google Play Store और App Store से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।
- आपको सर्च बार में जाकर AIS for Taxpayer टाइप करके सर्च करना होगा।
- उसके बाद आपको ऐप्प पर जाकर क्लिक करके AIS for Taxpayer ऐप्प को install करना होगा।