IGNOU Exam Form 2022 : December term end exam के लिए IGNOU 2022 form जारी किया

IGNOU Exam Form 2022 : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने आधिकारिक तौर पर इग्नू दिसंबर 2022 टीईई परीक्षा तिथि (IGNOU December 2022 TEE Exam Date) की घोषणा की है। उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि यह परीक्षा 2 दिसंबर 2022 से 5 जनवरी 2023 तक आयोजित की जाएगी। जो उम्मीदवार TEE Exam में बैठने के योग्य हैं उन उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

IGNOU Exam Form 2022

IGNOU Exam Form भरने की आखिरी तारीख

आपको बता दें कि जो उम्मीदवार IGNOU परीक्षा में हिस्सा लेना चाहते हैं लेकिन उन्होंने इग्नू परीक्षा फॉर्म (IGNOU Exam Form) को भरने में देरी की है तो उस समय आवेदकों को 1100 रुपये का विलंब शुल्क के साथ इग्नू परीक्षा फॉर्म (IGNOU Exam Form) में ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस इग्नू परीक्षा में आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2022 है। जिन उम्मीदवारों ने पहले ही इग्नू में दाखिला लिया है वे इग्नू के संबंधित पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के पात्र हैं। उम्मीदवारों को केवल इग्नू दिसंबर 2022 (IGNOU December 2022) में बैठने की अनुमति होगी।

IGNOU Exam Fee 2022

उम्मीदवार जो इग्नू दिसंबर 2022 टर्म-एंड परीक्षा (IGNOU December 2022 TEE Exam) में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने जा रहे हैं उन्हें HDFC बैंक (HDFC Bank) के डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग का उपयोग करके ऑनलाइन मोड में 200 रुपये तक का परीक्षा शुल्क देना होगा। इग्नू दिसंबर 2022 प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए परीक्षा शुल्क 200 है जो उम्मीदवार 31 अक्टूबर के बाद और 15 नवंबर 2022 से पहले ऑनलाइन आवेदन करेंगे उन्हें विलंब शुल्क के रूप में 1100 रुपए तक का भुगतान करना होगा।

IGNOU December 2022 Term-End Exam कैसे करें आवेदन ?

  1. IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
  2. उसके बाद वेबसाइट के लिंक पर रजिस्टर ऑनलाइन के तहत टर्म एंड परीक्षा का ऑप्शन दिखाई देगा।
  3. ऊपर बताए गए विकल्प पर क्लिक करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट exam.ignou.ac.in पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।
  4. जहां आपको डिक्लेरेशन चेक करना होगा और Proceed to Fill Online Exam Form पर क्लिक करना होगा।
  5. अब आपको अपनी डिटेल को भरना होगा और सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  6. अंत में आपको प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए 200 रुपए परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।
  7. उसके बाद आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें।

IGNOU ID CARD 2022 बस एक Click से करें Download

IGNOU Marksheet 2022 Download | Dispatch Status – Check Here

IGNOU Assignment Status 2022 Check last date Download Grade card status, Marks, result @login.ignou.ac.in

IGNOU Exam Form 2022

आधिकारिक इग्नू वेबसाइट – ignou.ac.in पर जाएं। जब लिंक उपलब्ध हो, तो “Online submission of Examination Form for December 2022 TEE” पर क्लिक करें। ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र जमा करने के लिए सामान्य निर्देश पढ़ें। इसके बाद ‘Proceed to fill the Online Application Form’ पर क्लिक करें।
अपना प्रोग्राम कोड, नामांकन संख्या दर्ज करें और अपने परीक्षा केंद्र क्षेत्र का चयन करें। फिर ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।

IGNOU December 2022 Term-End Exam Payment Status

IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाएं। इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर दिसंबर 2022 टर्म एंड परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा करने का ऑप्शन दिखाई देगा। अब चेक फॉर स्टेटस का एक विकल्प मिलेगा उम्मीदवार उस पर क्लिक करें। इस बार आपको भुगतान स्थिति देखने के लिए यहां क्लिक करें का विकल्प मिलेगा। यहां आपको भुगतान की स्थिति जानने के लिए नामांकन संख्या दर्ज करनी होगी और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।

Leave a comment