IBPS द्वारा सत्र 2023- 24 के लिए official calendar जारी कर दिया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी इस की ऑफिशल वेबसाइट से अपना IBPS exam 2023 official calender download कर सकते हैं. इस कैलेंडर में Institute of Banking Personal Selection (IBPS) द्वारा साल 2023 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तिथियां ibps official portal पर लिखी हुई हैं.
आपको बता दें कि IBPS द्वारा बैंकिंग के क्षेत्र में कार्य करने के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. जो छात्र इन परीक्षाओं को पास कर लेते हैं उन्हें Banking Sector Jobs में विभिन्न प्रकार की नौकरियां प्रदान की जाती हैं. इसलिए बैंकिंग सेक्टर के अंतर्गत करके बनाने वाले युवाओं को IBPS Calendar (in Hindi) की जानकारी होनी चाहिए. जिससे आप समय पर संबंधित परीक्षा के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर दें और परीक्षा को पास कर ले. हम IBPS द्वारा जारी किए गए ऑफिशल कैलेंडर को यहां बताया है.

IBPS Official Calendar 2023-24
भारत में बैंकिंग प्रणाली को संचालित करने के लिए हमेशा नए कर्मचारियों और अधिकारियों की आवश्यकता पड़ती रहती है. इसी आवश्यकता को पूरा करने के लिए IBPS द्वारा कर्मचारियों की भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाती है. परीक्षा के साथ ही आवेदकों का इंटरव्यू भी इसी पैनल द्वारा लिया जाता है. इस प्रकार IBPS अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को अधिकारी या कर्मचारी के रूप में बैंक में भेज दीया जाता है.
RRB- CRP RRB 12 (Officer Assistant), और Officer, क्लर्क, PO/ MT तथा Specialist officers के लिए साल 2023 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं की जानकारी हमें इस कैलेंडर के अंदर प्रदान की गई है. हम आपको इसकी जानकारी हिंदी में आसान भाषा के अंदर प्रदान करेंगे. जिससे आपको कैलेंडर समझने में ज्यादा समस्या का सामना ना आए.
Download IBPS Calendar 2023-24
बोर्ड द्वारा अपने ऑफिशल वेबसाइट पर कैलेंडर को अपलोड किया गया है. आपको इसका लिंक वेबसाइट पर डायरेक्ट मिल जाएगा.हम यहां आपको ऑफिशल वेबसाइट से IBPS का कैलेंडर डाउनलोड करने की विधि बता रहे हैं:
- सबसे पहले आप IBPS Official Website पर जाइए.
- इसके पश्चात आपको स्क्रीन पर Tentative Calendar CRP ONline Examination link दिखाई देगा. आपको इस पर क्लिक करना है
- इस पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में या डिवाइस में कैलेंडर का pdf खुल जाएगा.
- इस पर डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करके आप इसे अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं.
IBPS 2023 Calendar Dates
IBPS द्वारा विभिन्न परीक्षाओं के लिए तिथियां हमने नीचे तालिका के अंदर लिखी हैं. आप यहां से आगामी दिनों में आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तिथियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि यह अनुमानित तिथियां हैं जिन्हें ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. यदि किसी भी प्रकार का कोई बदलाव आता है तो इसकी सूचना ऑफिशल वेबसाइट पर आपको दे दी जाएगी. इसलिए आप IBPS की ऑफिशल वेबसाइट पर निरंतर विजिट करते रहिए.
पद का नाम | Pre Exam की तिथियां | Single Examination | Mains Exam की तिथियां |
Office Assistants and Officer Scale I | 05.08.2023 06.08.2023 12.08.2023 13.08.2023 19.08.2023 | 10.09.2023 (स्केल 2 तथा 3 के ऑफिसर्स के लिए) | 10.09.2023 (स्केल 1 ऑफिसर के लिए) 16.09.2023 (ऑफिस असिस्टेंट के लिए) |
IBPS Clerk | 26.08.2023 27.08.2023 02.09.2023 | N/A | 07.10.2023 |
Probationary Officers (PO) | 23.09.2023 30.09.2023 01.10.2023 | N/A | 05.11.2023 |
Specialist Officers ( IBPS SPL) | 30.12.2023 31.12.2023 | N/A | 28.01.2024 |
Direct Link to Download IBPS Calendar 2023-24
यदि आपको कैलेंडर का लिंक ढूंढने में समस्या आ रही है. तो हम आपको यहां पर कैलेंडर डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक दे रहे हैं. इस पर क्लिक करके आप ibps द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं. कैलेंडर डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. Click here
आपको परीक्षाओं में आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन किस वेबसाइट पर करना होता है. आप रजिस्ट्रेशन परीक्षा से पहले भी कर सकते हैं. इस प्रकार आप को आवेदन करने में आसानी हो जाएगी क्योंकि आपका रजिस्ट्रेशन करने का समय बच जाएगा.
Meghalaya Police Recruitment 2023: 2500+ SI और Constable पदों के लिए करें अप्लाई
EPF Pension Hike: खुशखबरी ! पेंशन में होगी 8,500 की बढ़ोतरी
SBI Clerk Mains Admit Card 2023 @sbi.co.in | Exam Date December
BOB Mudra Loan: पाएं 5 मिनट में 50,000 रुपए, ऐसे करें अप्लाई
शिक्षकों के लिए अच्छी खबर – 62 से 65 वर्ष हो सकती है Retirement की उम्र!
आवेदन करने के लिए आपको अपने पासपोर्ट के आकार का फोटोग्राफ, अपने सिग्नेचर का फोटोग्राफ, थम इंप्रेशन का फोटोग्राफ और अपने हाथ से लिखा गया एक डिक्लेरेशन फॉर्म अपलोड करना होता है. वेबसाइट पर अपनी जानकारियां लिखने के बाद तथा यह दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपका IBPS Registration 2023 सक्सेसफुल हो जाएगा. इसके बाद आप आसानी से किसी भी पद के लिए अपनी योग्यता के अनुसार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
IBPS द्वारा सत्र 2023 और 24 के लिए अपने ऑफिशियल कैलेंडर अपलोड कर दिया गया है. आप वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
ऑफिशियल कैलेंडर के अनुसार अधिकारी तथा कर्मचारी के विभिन्न पदों के लिए परीक्षाओं की तिथियां अलग अलग है. आप इनकी पूरी जानकारी हमारे इस लेख में प्राप्त कर सकते हैं.