HDFC Bank Vacancy 2023: HDFC बैंक द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर नौकरियां निकाली जा रही हैं। इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर hdfcbank.gov.in Online Apply कर सकते हैं। आपको बता दें कि HDFC द्वारा प्रदान की जाने वाली इन नौकरियों में किसी भी प्रकार का test नहीं लिया जा रहा। यानी आप बिना परीक्षा दिए केवल interview के माध्यम से नौकरी पा सकते हैं। आज के इस युग में जहां नौकरी पाना बहुत मुश्किल काम हो गया है, ऐसे में युवा banking sector job के लिए online apply कर सकते हैं।
आप HDFC Bank Careers पोर्टल पर जाकर HDFC Bank Bharti 2023 Online Form भर सकते हैं और बैंक में जॉब पा सकते हैं। बैंकिंग सेक्टर (Banking Jobs) के माध्यम से समय-समय पर बैंक के अनुसार विभिन्न पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए जाते हैं जिसके लिए कोई परीक्षा भी नहीं देनी होती। इन बैंकों द्वारा कक्षा 10 पास हुए अभ्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं तथा बैंकिंग सेक्टर में Masters करने वाले आवेदक भी आवेदन कर सकते। विभिन्न पदों के अनुसार शैक्षिक योग्यता पर भिन्न-भिन्न होती है। हम आपके साथ साझा करेंगे कि किस प्रकार आप HDFC Bank Vacancy के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
HDFC Bank Jobs 2023
HDFC Bank Recruitment notification 2023: राष्ट्रीय बैंकों के साथ HDFC एक महत्वपूर्ण कॉर्पोरेट बैंक है जिसमें अधिकतर नौकरी पेशा लोगों के खाते होते हैं। यह बैंक अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए समय-समय पर नए कर्मचारियों की नियुक्ति करती है। इस बैंक द्वारा विभिन्न शाखाओं में कर्मचारियों की कमी पड़ने पर तुरंत इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर सूचित कर दिया जाता है। उस क्षेत्र से संबंधित सभी व्यक्ति जो उस पद के लिए पात्र होते हैं HDFC Job Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
यहां हम आपको बता रहे हैं कि किस प्रकार आप अपने क्षेत्र में HDFC Vacancy का पता लगा सकते हैं और Bank Recruitment 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं। बैंक द्वारा प्राप्त होने वाली सैलरी (HDFC Bank Salary) भी अन्य जगह से अधिक होती है। यहां आपको ₹18000 प्रति महीने से तनख्वाह मिलने प्रारंभ होती है और यह आपके पद और अनुभव के आधार पर बढ़ती जाती है।
HDFC Bank Jobs Apply Online: ऐसे करें आवेदन
Careers at HDFC के लिए नौकरी ढूंढना बहुत आसान आप और आसानी से अपनी योग्यता और क्षेत्र के अनुसार संबंधित नौकरी का चयन (HDFC bank bharti 2023 ) कर सकते हैं जो HDFC की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है। जॉब ढूंढने के लिए (Apply HDFC Bank Recruitment Online 2023) आप निम्नलिखित STEP BY STEP तरीके का इस्तेमाल करके आसानी से नौकरी पा सकते हैं:
- आप को HDFC bank career की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आप इस लिंक का भी इस्तेमाल कर सकते, HDFC JOB LINK.
- इसके बाद आप ऊपर दिखाएगा चित्र के अनुसार HDFC की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे जहां से आपको विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग नौकरियों के नोटिफिकेशन (HDFC BANK Jobs Recruitment Notification 2023 ) मिल जाएंगे।
- इसके बाद आप नौकरियों का चयन करें और जो भी नौकरी आपकी शैक्षिक योग्यता तथा संबंधित क्षेत्र से संबंधित हो वह अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
- आवेदन करने के लिए आपको HDFC Career Login करना होगा।
- यदि आप पहले ही से रजिस्टर्ड है ऐसी स्थिति में आप user-id तथा पासवर्ड का इस्तेमाल करके रजिस्ट्रेशन (Private bank job vacancy Registration) कर सकते हैं।
HDFC Career Login कैसे करें
- लोगिन करने के लिए आपको सबसे पहले HDFC Career portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना हो।
- इसके बाद आपको Login के बटन पर क्लिक करना है।
- यहां आपको new user के लिंक (hdfc bank recruitment 2023 for freshers) पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको तीन चरण के अंदर अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना है. जहां सबसे पहले आपको अपना Resume upload करना है।
- इसके बाद आप अपनी प्रोफाइल को देखें और आगे जाएं।
- अंत में संबंधित जानकारियां और यूजर आईडी तथा पासवर्ड बनाएं इसका प्रयोग करके आप किसी भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- अंत में कंपनी द्वारा आपके मोबाइल नंबर पर वेरीफिकेशन नंबर दिया जाएगा जिसका इस्तेमाल करके आप अपना वेरिफिकेशन कर सकते हैं और HDFC Bank Job Apply Online 2023 प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं।
State Wise Career List in HDFC Bank
बैंक द्वारा आपको बहुत सारे filter दिए जाते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने पसंद की तथा अपनी योग्यता के अनुसार की Bank Naukri देख सकते हैं। यदि आप दसवीं पास हैं ऐसी स्थिति में आप योग्यता के लिंक पर जाएं और वहां कक्षा 10 का चयन करें। इसके बाद आपके द्वारा चुनी गई योग्यता के अनुसार ही नौकरियों की लिस्ट (HDFC Bank Jobs List 2023 ) दिखाई देगी।
- जैसा कि ऊपर चित्र में दिखाया गया है हमने आपको बताया है कि किस प्रकार आप अपने राज्य का नाम सुनकर उस राज्य से संबंधित सभी HDFC Jobs List देख पाएंगे।
- इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद फिल्टर के लिंक पर क्लिक करना है
- यहां आपको Title, State, city, Experience आदि के आधार पर विभिन्न प्रकार के फिल्टर देखने को मिल जाएंगे।
- आप राज्य के फिल्टर पर क्लिक करें और अपने पसंद का, या जहां आप रहते हैं उस राज्य का चयन करें।
- इसके बाद आप जिस शहर में रहते हैं उस शहर का चयन करें।
- अंत में आप देख पाएंगे कि आपके शहर से संबंधित hdfc की नौकरियां (HDFC Bank Recruitment Online) आपके सामने दिखाई दे।
आप इन नौकरियों में से जिस जिस भी नौकरी की योग्यता को पूरा करते हैं, उन सभी में आवेदन कर दीजिए तथा इंटरव्यू के लिए जरूर जाइए, जिस भी नौकरी में आपका चयन हो जाए उसे स्वीकार करें।