Hamraaz Personal Login, [June] PaySlip PDF, Hamraz App Download करें

Hamraz App: आज के डिजिटल दौर में जहां सब कुछ चुटकियों में हो रहा है ऐसे में सरकार भी नागरिकों को विभिन्न सुविधाएं डिजिटल माध्यम से ही उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है । आजकल लगभग सारी सुविधाएं तथा सारे सरकारी दस्तावेज और सारे जरूरी काम डिजिटल माध्यम से ही किए जा रहे हैं। ऐसे में जब सामान्य नागरिक इस डिजिटल सेवा का लाभ उठा रहे हैं तो हमारी आर्मी कैसे पीछे रहे। Hamraz App एंड्रॉइड आधारित विशेष रूप से भारतीय सेना के सैनिकों की सेवा के लिए सेना के जवानों की तकनीकी टीम (एडजुटेंट जनरल्स ब्रांच (एमपी -8)) द्वारा उनके मोबाइल फोन पर उनकी सेवा और वेतन के संचार के लिए प्रासंगिक जानकारी प्रदान करता है। यह Hamraaz App नागरिकों के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।

Hamraz App इंडियन आर्मी द्वारा विकसित की गई एक ऐप है जिसका मुख्य मकसद आर्मी के नौजवानों को विभिन्न प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराना है । आज के इस लेख में हम आपको इंडियन आर्मी की इसी ऐप के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं । हमारे इस लेख से आप यह जान पाएंगे कि Hamraz App Kya Hai?  इसे डाउनलोड करने की प्रक्रिया क्या है तथा इसके द्वारा किस प्रकार की सुविधाओं को इंडियन आर्मी के नौजवानों को उपलब्ध कराया गया है ?

Hamraaz

hamraazmp8.gov.in Hamraz App Download

जबकि बात की जाए तो आर्मी को इस डिजिटल सेवा की बहुत ज्यादा जरूरत है । कई बार दिनों दिनों तक वे अपने घर पर वापस नहीं लौटते । पोस्टिंग की वजह से वे हमेशा ड्यूटी पर रहते हैं । ऐसे में वह काफी सारे जरूरी काम करने से वंचित रह जाते हैं । उन्हें भी कई सारे ऐसे काम करने पड़ते हैं जिसके लिए बार-बार दफ्तरों में चक्कर लगाना पड़ जाता है। 

ऐसे में आर्मी के नौजवान इतना समय नहीं निकाल पाते ,उनकी इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए इंडियन आर्मी ने अपनी सेना के नौजवानों के लिए एक बेहतरीन सुविधा (Hamraaz Payslip Personal Login, Hamraaz sign up) उपलब्ध कराने की कोशिश की है।  इसका निर्माण इलेक्ट्रॉनिक्स और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री और भारत सरकार की मदद से किया गया है । इलेक्ट्रॉनिक इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री और भारत सरकार की मदद की एक एप्प लॉन्च की गई है जिसकी मदद से आर्मी के नौजवान डिजिटल टेक्नोलॉजी अपने सारे जरूरी काम कर सकते हैं। इस ऐप का नाम है Hamraz App.

Hamraz App Kya Hai?

आपकी जानकारी के लिए बता दें Hamraz App एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके जरिए इंडियन आर्मी के सारे युवा सैनिक विभिन्न प्रकार की सुविधा उठा सकते हैं।  इस ऐप को आर्मी के नौजवान अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं तथा डाउनलोड करने के पश्चात वे अपनी भर्ती, प्रमोशन, अपनी पेंशन, Hamraz App [June] PaySlip PDF आदि से जुड़ी विभिन्न जानकारियों को ऐप के माध्यम से देख सकते हैं तथा साथ ही साथ एप्प को डिवेलप करने के पश्चात समय-समय पर इस एप्प को अपडेट भी किया जा रहा है जिससे कि इस एप्प की सुविधाओं का दायरा और बढ़ाया जा सके।

 हमराज एप इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना मंत्रालय और भारत सरकार द्वारा बनाई गई एक ऐप है। इस ऐप का आकार (Hamraz App Size) 13 MB का है तथा इस ऐप का Hamraz App Latest Version 7.2 वर्जन है । यह ऐप 18 अक्टूबर 2022 को लास्ट अपडेट की गई थी । इस एप्प को केवल आंर्मी के जवान ही इस्तेमाल कर सकते है। यह Hamraz App आम नागरिकों के लिए नही है। यह Hamraz App प्ले स्टोर पर  उपलब्ध नही है इसे इंस्टाल करने के लिए इंडियन आर्मी को वेबसाइट (Indian Army Website) पर लॉगिन करना होता है।

Hamraz App Services

 बात करें Hamraz App के फायदों की तो इससे जुड़े फायदे निम्नलिखित है

  • भारतीय सेना के नौजवानों को यह विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराती है जैसे मंथली पमेंट, form16 से जुड़ी जानकारी, SSPA सदस्यता ऑनलाइन शासन प्रबंधन और विशिष्ट पॉपअप संदेश इत्यादि के बारे में इस ऐप से नौजवानों को सुविधा प्राप्त हो रही है ।
  • इसके अलावा इस Hamraaz App या Hamraaz Web के माध्यम से नौजवान अपने काम से जुड़े क्षेत्रों पर उपलब्ध विभिन्न सेवाओं के बारे में भी जान पाते हैं।
  •  इससे उपयोगकर्ता अपने सरकारी काम को आसानी से अपने क्षेत्र में रहते हुए पूरा कर लेते हैं।
  •  इसके अलावा इस hamraaz payslip login के जरिए सेना के जवान घर बैठे ही कहीं से भी अपने सैलरी से जुड़े विभिन्न जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
  •  साथ ही साथ इस हमराज app के माध्यम से सेना के जवान अपना आइटीआर भी फाइल कर सकते हैं और बैंक अकाउंट भी देख सकते हैं ।

Hamraaz App download: हमराज ऐप को डाउनलोड करें

  • यदि आप भारतीय सेना में कार्यरत हैं तो आप हमराज ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
  •  इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इस ऐप की आधिकारिक वेबसाइट hamraazmp8.gov.in पर जाना होगा ।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात होम पेज पर आपको Click here for download hamraaz app का लिंक उपलब्ध कराया जाएगा ।
  • लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आप हमराज इंडियन आर्मी के ऐप पर क्लिक कर सकते हैं।
  •  इसके लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा ।
  • इस पेज पर मोबाइल एप्लीकेशन खुल कर आ जाएगा।
  •  इसके बाद आपको Hamraj App Download करने के लिए पूछा जाएगा।
Hamraaz App download
  •  ऐप डाउनलोड करने के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको कैप्चा कोड भरना होगा।
  •  जैसे ही आप यह भरेंगे आपके मोबाइल में ऐप डाउनलोड हो जाएगा ।
  • Hamraaz App Download होने के पश्चात आपको इस ऐप में अपना अकाउंट बनाना होगा ।
  • अकाउंट बनने के पश्चात आप इस पर उपलब्ध विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Hamraaz App कैसे इस्तेमाल करें?

  • आप Hamraaz App को Download करने के बाद इसके भीतर अनेक प्रकार के कार्य कर पाएंगे:
  • निर्देश
    शिकायत
    भाग 3 कमांड
    परिवार का ब्यौरा
    वेतन पर्ची (MPS) और फॉर्म 16
    प्रोफ़ाइल
    इनबॉक्स / संदेश
    नीति संबंधी जानकारी
    सर्विस वोटर
    पासवर्ड बदलना
    धन निकासी विवरण (cash withdrawel details )

Hamraaz App Payslip Download [June 2023]

किस प्रकार करें पे Hamraaj App PaySlip PDF Download:

यदि आप इंडियन आर्मी में है और आप अपनी Salary Slip Download करना चाहते हैं तो आप इस ऐप के माध्यम से निम्नलिखित तरीके से पेस्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।

  •  सबसे पहले आपको Hamraaz app या Hamraaz Website अपने मोबाइल पर खोलना होगा ।
  • इसके पश्चात पासवर्ड और आईडी भरनी होगी।
  •  खाता संख्या भरने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा ।
  • अब आपको payslip के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
Hamraaz App Payslip Download
  • payslip के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको किस महीने की पे स्लिप चाहिए उस पर क्लिक करना होगा।
  •  महीने को सेलेक्ट करने के पश्चात आपको प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना होगा।
  •  प्रोसीड के बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक Hamraaz payslip PDF List खुल जाएगी।
  •  इस Hamraaz PDF payslip को आप डाउनलोड कर सकते हैं तथा आवश्यकता पड़ने पर Indian Army payslip download प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

AePDS Bihar- RC विवरण यहाँ देखें epos.bihar.gov.in

₹60000 का Low CIBIL Score Loan तुरंत बिना प्रूफ- सिर्फ 2 डॉक्यूमेंट

How to login Hamraaz?

Hamraaz App Login दो तरह से किया जा सकता है, पहला Hamraaz Personal Login और दूसरा Hamraaz Admin Login। लॉगिन जानकारी निम्नलिखित है-

सबसे पहले Hamraaz Web or App पर जाएं, वहां मेन्यू बार में Hamraaz App Login विकल्प पर क्लिक करें।
यदि आप एक सैनिक हैं तो व्यक्तिगत लॉगिन पर क्लिक करें और यदि आप एक व्यवस्थापक हैं तो व्यवस्थापक लॉगिन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके सामने एक बॉक्स खुलेगा जिसमें आप हमराज पर्सनल को अपने यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर सकते हैं।

Hamraaz login

Hamraaj App Signup Process: हमराज एप में साइन अप

आइये अब आपको बताते हैं हमराज एप में साइन अप कैसे करें

  • Hamraaz Sign up करने के लिए सबसे पहले आपको इस hamraazmp8.gov.in app को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा ।
  • डाउनलोड करने के पश्चात आपको पैन कार्ड नंबर भरना होगा तथा कैप्चा कोड भरकर नामांकित करने के बटन पर क्लिक करना होगा।
Hamraaj App Signup
  •  इसके बाद आपको अगले पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा वहां आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी।
  •  अब आप यूजरनेम और पासवर्ड भर सकते हैं।
  •  इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है ।
  • सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आप साइन अप की प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं । इसके बाद आप Hamraaz App Login कर सकते हैं।

hamraj app को क्रोमोनेट

आइए अब आपको बताते हैं हमराज एप को क्रोमोनेट किस प्रकार करें

  • hamraj app को क्रोमोनेट करने के लिए सबसे पहले आपको इस ऐप को ओपन करना होगा।
  •  इसके बाद आपको यहां अपना प्रोफाइल बनाना होगा ।
  • प्रोफाइल बनाने के लिए आपको अपना आपका नाम और पासवर्ड भरना होगा।
  •  इसके बाद आपको फॉर्म के बटन पर क्लिक करना होगा।
  •  क्लिक करते ही आप इस आपको क्रोमो नेट कर लेते हैं।

Hamraaz Payslip Forget Password Recovery Process

यदि आप पासवर्ड भूल गए तो ऐसी स्थिति में क्या करें

यदि आप हमराज एप का उपयोग करते हैं और किसी वजह से आप पासवर्ड भूल जाते हैं तो आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे

  •  इसके लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट Hamraaz Sign up hamraazmp8.gov.in पर जाना होगा ।
  • वेबसाइट पर होम पेज़ खुलने पर आपको पासवर्ड भूल जाने के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
Hamraaz Payslip Forget Password
  • क्लिक करने के बाद आपको पैन कार्ड नंबर भरना होगा और कैप्चा कोड भरकर रिजर्वेशन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  •  इसके बाद आपको नया पासवर्ड भरकर प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस प्रकार आप अपना पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं और Hamraaz App Login कर सकते हैं।

Hamraaz Army App Customer Care Number

Hamraaz App पर Registration कराने पर Indian Army को OTP मिलेगा. यदि आप Hamraaz App से संपर्क करना चाहते हैं, तो इस Hamraaz Army App Customer Care मोबाइल नंबर 9560641424 (आधिकारिक App Support number) का उपयोग कर सकते हैं। साथ ही आप Humraazmp8(At)Gmail(Dot)Com. पर E-mail भी कर सकते हैं।

FAQ: Hamraaz Personal Login

How to download Indian Army Payslip from Hamraaz portal?

To download Indian Army PaySlip from Hamraaz portal, one has to login first, after that by clicking on the option of PaySlip in the menu bar, the soldiers can see their pay slip by selecting the month and year.

Is it necessary to login to payslip on Hamraaz Portal?

Yes, if any Sainik brother wants to download his Hamraaz PaySlip, then he has to login to this Hamraaz portal first.

Benefits and Features of the Hamraaz Indian Army App?

Hamraaz Indian Army App is available on App Store and Google Play, so download it now and explore all the amazing content it has to offer. Indian Army personnel are the target audience for the various services and information offered by the Humraaz app.

निष्कर्ष

आशा करते हैं हमारे इस लेख से आपको hamraj app 7.2 version के बारे में जानकारी मिल चुकी होगी । आपकी जानकारी के लिए बता दे यह app नागरिकों के लिए नहीं है यह केवल इंडियन आर्मी में कार्यरत सैनिकों ( Indian Army payslip download) के लिए ही है और यह आपको प्ले स्टोर से नहीं उपलब्ध कराया जाता इसके लिए आपको  इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट hamraazmp8.gov.in Login करना होता है । जिसका एक्सेस केवल इंडियन आर्मी के नौजवानों के पास ही होता है । उम्मीद है हमारी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी ।

NIT Meghalaya

Leave a comment