Gram Suraksha Yojana: हर दिन सिर्फ 50 रूपए जमा, मिलेंगे 35 लाख

Gram Suraksha Yojana: बदलते समय के साथ देश में कई तरह की निवेश योजनाएं आ गई हैं, जिनमें निवेशकों को तगड़ा रिटर्न मिल रहा है, लेकिन इनमें से अधिकतर योजनाएं बाजार जोखिम निवेश पर निर्भर हैं। ऐसे में आज भी देश की एक बड़ी आबादी Post Office Schemes, Bank FD Schemes, LIC जैसी Govt Schemes में निवेश करना पसंद करती है क्योंकि यह बाजार के तमाम जोखिमों से दूर है।

ग्रामीण भारत पोस्ट ऑफिस क्षेत्र के लिए कई तरह की योजनाएं लेकर आता रहता है। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की ऐसी स्कीम (Post Office Scheme) के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसमें निवेश कर आप तगड़ा रिटर्न पा सकते हैं। यह योजना पोस्ट ऑफिस की Gram Suraksha Yojana है.

Gram Suraksha Yojana

क्या है Gram Suraksha Scheme?

यह योजना पोस्ट ऑफिस की ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजनाओं के तहत चलाई जाती है। इस स्कीम में आप छोटा सा निवेश कर बड़ा रिटर्न पा सकते हैं। इस योजना के तहत आप मैच्योरिटी पर हर दिन 50 रुपये यानी हर महीने 1500 रुपये का छोटा निवेश कर 35 लाख रुपये का फंड प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना को विशेष रूप से ग्रामीण आबादी के लिए तैयार किया गया है।

यहां जानें Gram Suraksha Yojana की जानकारी-

  • इस स्कीम में आप 19 साल से 55 साल की उम्र तक निवेश कर सकते हैं।
  • इस योजना में आप न्यूनतम 10,000 रुपये और अधिकतम 10 लाख रुपये की बीमा राशि प्राप्त कर सकते हैं village security scheme में आप अपनी इच्छा के अनुसार प्रीमियम का चुनाव कर सकते हैं। आप मासिक, त्रैमासिक, 6 मासिक या वार्षिक आधार पर प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं।
  • इस Gram Suraksha Yojna में निवेशकों को Loan की सुविधा मिलती है। इस सुविधा का लाभ आप 4 साल बाद ले सकते हैं।
  • आप चाहें तो इसे लेने के 3 साल बाद अपनी पॉलिसी को सरेंडर भी कर सकते हैं। अगर आप पॉलिसी लेने के 5 साल के भीतर इसे सरेंडर कर देते हैं तो आपको इस पर बोनस नहीं मिलेगा।

EPFO Higher Pension Calculation 2023: रिटायरमेंट के बाद 18,857 रुपये पेंशन, जानें कैसे

Pension News Update: पेंशन पाने वालों की मौज, मिलेगी 50 फीसदी ज्यादा पेंशन, जारी हुआ आदेश!

कौन कर सकता है निवेश

Gram Suraksha Yojana में 19 से 55 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में न्यूनतम बीमा राशि 10,000 रुपये और अधिकतम 10 लाख रुपये है। इस योजना के तहत प्रीमियम भरने के लिए कई विकल्प दिए गए हैं। निवेशक मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं।

India Post की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, ग्रामीण डाक Life Insurance policy भारत की ग्रामीण आबादी के लिए 1995 में शुरू की गई थी।

Death benefit का लाभ

आपको बता दें कि इस पॉलिसी की मैच्योरिटी अधिकतम 80 वर्ष तक होनी चाहिए। यदि पॉलिसी पूरी होने से पहले किसी निवेशक की मृत्यु हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में उसके परिवार या नॉमिनी को मृत्यु लाभ का लाभ मिलता है। नॉमिनी पॉलिसी का दावा कर सकता है और बोनस के साथ पूरी जमा राशि प्राप्त कर सकता है।

Retirement Age Hike News 2023: खुशखबरी! रिटायरमेंट में 2 वर्ष की वृद्धि

अब बुढ़ापे की No Tension, मिलेगी हर महीने 18500 पेंशन- 31 मार्च तक करें आवेदन

Bonus प्राप्त करो

इस स्कीम में निवेश करने वालों को चार साल बाद लोन की सुविधा मिलती है। अगर किसी पॉलिसीधारक को इसे सरेंडर करना है तो वह पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 3 साल बाद सरेंडर कर सकता है। इस स्कीम में पांच साल के बाद निवेश पर Bonus भी मिलता है।

7th Pay Commission : सरकार का बड़ा फैसला- 8 क‍िस्‍तों में म‍िलेगा 18 महीने का DA Arrear

DA Hike 2023: कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ, 8% की बढ़ोतरी होगी DA में, विभाग ने जारी किये निर्देश

कितनी राशि प्राप्त होगी

Gram Suraksha Yojana के बारे में दी गई जानकारी के अनुसार, यदि कोई पात्र व्यक्ति इस योजना में हर महीने 1,500 रुपये यानी केवल 50 रुपये प्रतिदिन निवेश करता है, तो उसे योजना की परिपक्वता पर 35 लाख रुपये तक का रिटर्न मिल सकता है।

योजना के तहत अगर आप 19 साल की उम्र में 10 लाख रुपये का ग्राम सुरक्षा योजना खरीदते हैं तो 55 साल तक आपको हर महीने 1,515 रुपये का प्रीमियम देना होगा। वहीं 58 साल के लिए 1,463 रुपये और 60 साल के लिए 1,411 रुपये हर महीने जमा करने होंगे।

NIT MEGHALAYA HOMEPAGECLICK HERE

Leave a comment