GA Questions in SBI Clerk Mains Exam 2023 : ये प्रश्न है बेहद महत्वपूर्ण, एक बार जरूर करलें इनका अध्यन

GA Questions in SBI Clerk Mains Exam 2023: SBI Clerk Main Exam 2023, 15 जनवरी 2022 को आयोजित कराई गई थी. इसमें देशभर के विभिन्न सेंटरों पर अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा में भाग लिया. जूनियर एसोसिएट के विभिन्न पदों के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा यह परीक्षा आयोजित की गई है. इसमें तार्किक (Reasoning), अंकगणित (Numerical ability), English तथा सामान्य ज्ञान (General Awareness – GA) से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे. आवेदकों की ज्यादा संख्या की वजह से यह परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित हुई थी. आज हम आपको sbi clerk mains exam के अंतर्गत GA के shift 1 और shift 2 में पूछे गए प्रश्नों की जानकारी दे रहे हैं. 

GA Questions in SBI Clerk Mains Exam 2023
GA Questions in SBI Clerk Mains Exam 2023

GA Questions in SBI Clerk Mains 2023

SBI clerk mains exam के प्रत्येक क्षेत्र में सामान्य ज्ञान जिसे GA कहा जाता है कि 50 प्रश्न पूछे गए थे. यह सभी प्रश्न objective type थे जिनमें से परीक्षार्थियों को चार में से किसी एक सही विकल्प का चयन करना था. इन परीक्षाओं में कुल समय 2 घंटे 40 मिनट दिया गया था. इसके अंतर्गत 50-50 प्रश्नों के चार भाग शामिल थे. यह परीक्षाएं CBT के माध्यम से कंप्यूटर पर आयोजित हुई थी. इसलिए इनकी हार्ड कॉपी अभी तक किसी के पास आधिकारिक रूप से उपलब्ध नहीं है. हम यहां पर आवेदकों द्वारा बताए गए प्रश्नों के आधार पर shift 1 और shift 2 के अंतर्गत पूछे गए प्रश्नों की सूची प्रदान कर रहे हैं. 

Top Schools In India List 2023-24: देहरादून के 2 स्कूल देश में नंबर-1, Top-10 में 8 स्कूलों के नाम शामिल

Atal Awasiya Yojana (Atal School): अटल आवासीय योजना मुफ़्त शिक्षा हॉस्टल और ढेर सारे फायदे

SBI Clerk GA Question in 1st Shift 2023

  1. साल 2022 में केमिस्ट्री के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार किसे मिला? Carolyn R Bertozzi, Morten Meldal और K Barry Sharpless  को
  2. MPC दिसंबर के बैंक रेट किसने जारी करे थे? भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
  3. विदेश व्यापार नीति को कब तक एक्सटेंड किया गया है? 31,  2023 तक
  4. Merchandise export crossed 1st time: (400 bn USD)
  5. किस योजना के तहत ₹3000 पेंशन हर महीने दिए जाते हैं?  प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM SYM)
  6. ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में भारत का कौन सा स्थान है?  भारत 40 स्थान पर है
  7.  यूनाइटेड स्टेट में आने वाले साइक्लोन को क्या कहा जाता है?  Bomb Cyclone
  8. Sberbank देश कौन सा है –  रूस
  9. Holcim कंपनी कंट्री कौनसी है –  स्वीटजरलैंड
  10.  विश्व में सबसे ज्यादा सीमेंट बनाने वाला देश कौन सा है-  चीन
  11. Base Layer NBFC
  12. PCA Framework के अंदर शामिल होता है/ शामिल नहीं है (  ग्राहक सेवा/ leverage/पूंजी/ asset quality)
  13. Banking Ombudsman applies to which fish:
  14. विश्व की सबसे अमीर महिला कौन हैं –  चीन की wa yajun, यह longfor कंपनी की co founder  हैं
  15. कुंभलगढ़ किस राज्य में स्थित है –  राजस्थान में
  16. किस वर्ष में चीते को विलुप्त प्रजाति के अंदर घोषित किया गया था-  1952 में 
  17. SDRकिसके माध्यम से जारी किया जाता है – IMF के द्वारा
  18. NavIC के अंदर C का क्या अर्थ है – Navigation with Indian Constellation
  19. 2022 में नोबेल पुरस्कार किसको मिला – Ales Bialiatski
  20. PSBs listen on Indian
  21. इंडियन सुपर लीग को कौन स्पॉन्सर करता है –  हीरो कंपनी
  22.  फोन कॉल के माध्यम से बैंकिंग स्टार्ट करने को क्या कहते हैं – Vishing
  23. PM राहत कोष के ट्रस्टी कौन है –  सुधा murthy
  24. Global Liveability Index2022 के अनुसार विश्व में सबसे ज्यादा जीवित रहने वाले लोग किस देश में पाए जाते हैं –  ऑस्ट्रेलिया में.
  25. KLEMS मॉडल के अंदर K का क्या अर्थ है – CAPITAL
  26. केन्या में आयोजित Eliud Kipchoge मेरा फोन के अंदर साल 2020 में कौन जीता था
  27. Which external debt component contracted
  28. Perestroika and glasnost का नारा किसने दिया था –  मिखाईल गोर्बाचोव
  29.  भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा M&M finance की लोन रिकवरी
  30.  नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी क्या है
  31. windfall कर किस से वसूला जाता है – तेल निर्माता कंपनियों से.
  32. MTNLऔर BSNL को केंद्र सरकार द्वारा कितना एसिड दिया गया है –  970 करोड़ रुपए.
  33. किस वर्ष तक भारत चीन के 1.31 बिलियन आबादी को पीछे छोड़कर 1.66 बिलियन आबादी के साथ विश्व की सबसे बड़ी आबादी वाला देश बन जाएगा –  साल 2050 तक.
  34.  Meghalaya best start up ecosystem by which min : Commerce
  35. स्वच्छ सर्वेक्षण के ज्यादातर शहर किस राज्य में है –  मध्य प्रदेश
  36. NARCL को कौन स्पॉन्सर कर रहा है –  केनरा बैंक
  37. Exim bank letter of credit: reduce a bank’s risks on confirmations and negotiations of irrevocable letters
  38. Inflation Expectations survey of Households के अंतर्गत कितने शहरों का सर्वे किया गया है.
  39. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा R S Gandhi को  किस बैंक का नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन घोषित किया गया है – यस बैंक का, 3 साल के लिए
  40. RBI,APR include cost of funds, credit cost and operating cost, processing fee, verification charges, maintenance charges, and exclude penalty charges, late payment charges,
  41. B2B e इनवॉइस को किसके द्वारा जारी किया गया है –  CBIC
  42. IIFLद्वारा जारी करेगा लिस्ट के अनुसार सबसे ऊपर किसका नाम है –  निखिल कमठ
  43. NBFC – CGSS limit.
  44. लेबिलिटी इंडेक्स क्या होता है
  45. Indian + Word Bank+ ?  फंड रेस
  46. NAVIC की फुल फॉर्म क्या है – navigation with constellation 
  47. NARCLकिसे कहा जाता है – Bad Bank को
  48. शिक्षा 4.0 किसके साथ टाइप किया गया है
  49. NSE Ltd.कौन होते हैं –  पब्लिक सेक्टर के बैंक को कहा जाता है
  50.  भारत किस वर्ष जनसंख्या के मामले में पहले स्थान पर आ जाएगा –  साल 2027 तक.

Google Pay से कमाएं हर घंटे ₹500 से ₹1000 | Free Me Paisa Kaise Kamaye?

Philips Scholarship 2023: पाएं 50,000 की स्कालरशिप, आवेदन शुरू [Direct Link]

NITMEGHALAYA

Leave a comment