FRI Dehradun Recruitment 2023: FRI देहरादून Group C भर्ती (विज्ञप्ति) – भरें आवेदन फॉर्म

वन अनुसंधान संस्थान देहरादून (ICFRE Forest Research Institute (FRI), Dehradun) द्वारा विभाग के लिए विभिन्न भर्तियों की सूचना दी गई है. आप इसका अधिकारी नोटिफिकेशन (FRI Dehradun Group C Recruitment 2023 Official Notification) की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

यहां हम आपको इस भर्ती से संबंधित विभिन्न प्रकार की सूचनाएं प्रदान करेंगे.  उत्तराखंड सरकार द्वारा युवाओं को नई नौकरियों (Jobs 2023) का गिफ्ट देकर खुश कर दिया गया है. विभाग में सभी पात्र आवेदक ऑनलाइन आवेदन (FRI Dehradun Online Form 2023) कर सकते हैं. इसके लिए आपको विभाग द्वारा जारी की गई प्रत्येक पद के लिए उपयुक्त शैक्षिक योग्यता के साथ संबंधित दस्तावेज को अपलोड करना होगा. इनकी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्रदान करेंगे.

FRI Dehradun Recruitment

FRI Bharti 2023

अलग-अलग पदों के लिए वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून द्वारा भर्तियां जारी की गई हैं. इसके लिए आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन www.icfre.gov.in recruitment 2023 Online Apply करना होगा. इसके पश्चात उन्हें परीक्षा भी पास करनी होगी. जो भी आवेदक परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उनको इन भर्तियों के लिए नियुक्त कर लिया जाएगा. बता दें कि इन भर्तियों के लिए अलग-अलग पद के अलग-अलग पे स्केल है. आप जिस भी पद के लिए आवेदन कर रहे हैं आपको उसी के अनुसार उसका पे स्केल मिलेगा.

विभाग द्वारा इन भर्तियों की सूचना (FRI Dehradun Group C Online Form 2023) अधिकारी वेबसाइट पर दी गई थी. इस के अलावा इसकी सूचना Uttarakhand Employment News paper (Dehradun FRI Recruitment Advertisement) में भी दी जाती है. आपको बता दें कि अभी वेबसाइट पर short नोटिफिकेशन जारी किया गया है. कुछ ही समय बाद ऑनलाइन आवेदन से पहले ही इस भर्ती के संबंध में विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. इस में अलग अलग भर्तियों की जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता भी बताई जाएगी.

PM Scholarship Scheme 2023 Online Apply: प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना, 36000 प्रति वर्ष?

New Aadhar Card Kaise Banay: घर बैठे बनाएं नया आधार कार्ड

FRI Vacancy Notification 2023

Forest Research Institution द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में लैब टेक्नीशियन, मेंटेनेंस, पैरामेडिकल असिस्टेंट, LDC, स्टोर कीपर, स्टेनोग्राफर,फॉरेस्ट गार्ड, ड्राइवर और MTS के पदों के लिएअलग-अलग नियुक्तियां निकली हैं. अलग-अलग पदों के अनुसार उनकी रिक्तियों के आधार पर नियुक्तियां निकाली गई हैं.  इनमें आवेदन करने के लिए आपको शैक्षिक योग्यता भी अलग-अलग चाहिए होती है. इसकी जानकारी आपको डिटेल नोटिफिकेशन के माध्यम से इस लेख के अंत तक बताई जाएगी.

FRI Official Notification Download करने के लिए यहां क्लिक करें 

FRI Vacancy Online Application 2023: How to Apply?

जो भी Forest Research Institute Vacancy 2023 के लिएआवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के लिए परीक्षा देने के लिए उत्सुक हैं वह अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको Official Website of Forest Research Institute www fri res in dehradun पर जाना होगा. यहां पर आपको डिटेल नोटिफिकेशन डाउनलोड (FRI Dehradun Recruitment Official Notification) करने के पश्चात ऑनलाइन एप्लीकेशन भरना होगा.

आपको बता दें कि फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट देहरादून की ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशल नोटिफिकेशन के अंतर्गत बताए गए लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके पश्चात ही आप आवेदन कर पाएंगे.

FRI Recruitment Important Dates

FRI Dehradun Recruitment Group c jobs vacancy: इस भर्ती के संबंध में सभी महत्वपूर्ण तिथियों को हम इस भाग में आपके साथ ताजा कर रहे हैं. यहां आप ऑनलाइन आवेदन के साथ ही इन भर्तियों की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे. यहां हम आपको इन भर्तियों के परीक्षाओं की तिथि (FRI Dehradun Group c exam dates 2023) भी बताएंगे. इसके लिए आप इस तालिका को देखिए 

नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि
Detailed नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि
FRI ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि
आवेदन करने की अंतिम तिथि
FRI भर्ती की परीक्षा की तिथि

FRI Dehradun Recruitment: सैलरी -25000+

Post Office Group C Recruitment: डाक विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती- Application Form Download

FRI Vacancy Selection Procedure

forest research institute dehradun vacancy Selection Process: आपको बता दें कि आपके द्वारा दी गई भर्ती की परीक्षा के अनुसार ही आपका चयन किया जाएगा. चयन की प्रक्रिया विभिन्न पदों के लिए विभिन्न है. यहां आपको तीन प्रकार की परीक्षाएं देनी होंगी जिनकी सूचना इस प्रकार है:

  • CBT परीक्षा: यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. सभी पदों के लिए आवेदकों को परीक्षा में बैठना आवश्यक है. विभिन्न पदों के अनुसार परीक्षा का स्तर भी अलग-अलग होगा. इसके लिए आपको उसकी आधिकारिक वेबसाइट से सिलेबस डाउनलोड कर लेना चाहिए.
  • डिस्क्रिप्टिव परीक्षा: जो भी छात्र पहली परीक्षा में पास हो जाएंगे इसके बाद उन्हें लिखित परीक्षा में बैठना होगा. यहां उन्हें प्रश्नों के विस्तार में उत्तर लिखने होते हैं जिसको चेक करने के पश्चात आपको आगे की प्रक्रिया के लिए भेजा जाएगा.
  •  कौशल का परीक्षण:  यह सबसे अंतिम परीक्षण होता है इसमें आपके व्यक्तित्व या आपके कौशल का परीक्षण किया जाएगा. 

जो भी छात्र इन सभी परीक्षा में पास हो जाएंगे उन्हें इन भर्तियों के लिए नियुक्त कर लिया जाएगा जिसके पश्चात उनके पद के अनुसार उन्हें FRI Pay Scale दिया जाएगा. 

NIT Meghalaya

Leave a comment