Free Ration: इन राशन कार्ड धारकों को मिलेगा 150 किलों तक का चावल फ्री

Free Ration : राशन कार्ड धारकों के लिए नवंबर महीना काफी खुशखबरी भरा होगा। इस महीने राशन कार्ड के BPL धारकों को 45 किलो से 135 किलो तक का चावल मिलेगा। वो भी पूरी तरह से फ्री दिया जाएगा। आपको बता दें कि पिछले महीने BPL परिवारों को 1 रुपए और APL परिवारों को 10 रुपए किलो के हिसाब से चावल की खरीदारी करनी पड़ी थी। आज इस लेख में जानते हैं कि राशन कार्ड धारकों (Ration Card Holder) को नवंबर महीने में क्या क्या लाभ मिलने जा रहे हैं।

Ration Card Holder को मिलेगा इतना चावल

छत्तीसगढ़ के राशन कार्ड धारकों (Ration Card Holder) को अक्टूबर और नवंबर दोनों महीने का राशन एक साथ देने की बात कही जा रही है। केंद्र सरकार इन राशन कार्ड होल्डरों को चावल 5 किलो से 50 किलो तक बटेगा। केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों मिलकर धारकों को चावल 15 से 150 तक का लाभ देंगी। दो महीना का चावल एक साथ बंटने से इसकी मात्रा में काफी बढ़त देखने को मिल रही है। यह चावल धारकों राज्य और केंद्र सरकार की तरफ से फ्री में दिया जा रहा है।

Free Ration

Free Ration: इस कारण दिया जा रहा इतना चावल

आपको बता दें कि कोरोना के समय में भी उम्मीदवारों को इतना चावल नहीं जितना नवंबर महीने में ग्राहकों को दिया जा रहा है। 85 किलो से ज्यादा चावल एक साथ किसी को नहीं दिया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में रहने वाले लोगों को फ्री में अक्टूबर से दिसम्बर तक राशन में चावल देने की बात कही थी यह चावल राशन कार्ड धारकों को अक्टूबर तक मिलने की बात कही थी लेकिन किसी तकनिकी खामियों के चलते छत्तीसगढ़ सरकार ने अक्टूबर महीने में चावल का वितरण नहीं किया।

UP Ration Card List New (जारी) फ़टाफ़ट ऐसे करें लिस्ट डाउनलोड

Diwali Ration Offer : धमाकेदार ऑफर ! सिर्फ 100 रूपए में राशन का पूरा सामान यहां से लाएं

PM E Mudra Loan Online Apply 2022 : सरकार दे रही 5 लाख का लोन, नहीं लगेगा किसी प्रकार का ब्याज

SBI Fellowship 2022 Apply Online: SBI देगा 15000 हर महीने और 50000 फ़ेलोशिप पूरी होने पर

Ration Card Holder माॅनिटरिंग होगी तगड़ी

नवंबर महीने में ज्यादा मात्रा में चावल मिलने पर खाद्य विभाग की परेशानी काफी तेजी से बढ़ रही है। उम्मीद यह जताई जा रही है कि राशन की दुकानों से ज्यादा चावल नहीं बांटे जाएंगे। इससे पहले भी चावल बांटने को लेकर कई गड़बड़ी देखने को मिली है जिस वजह से आधा दर्जन राशन के दुकानदारों को नोटिस भेजा गया था। इसलिए अब वार्डों पर जाकर लोगों को नवंबर महीने में कितना चावल मिलेगा इसकी सूचना दी जाएगी।

Ration Card Holder इन लोगों को मिलेगा लाभ

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत जो सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) को नियंत्रित करता है। आपको बता दें कि राशन कार्ड परिवारों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है – प्राथमिकता वाले घर (PR), प्राथमिकता वाले राज्य के घर (PRS), और अंत्योदय अन्न योजना (AAY) परिवार। PR और PRS श्रेणियों के तहत लाभार्थी प्रति माह 5 किलोग्राम राशन होल्डर के हकदार हैं जबकि AAY परिवारों को 25 किलोग्राम गेहूं, 10 किलोग्राम चावल और 1 किलोग्राम चीनी प्राप्त होती है।

Leave a comment