MP Free Laptop Yojna: जैसा कि हम सब जानते हैं की आज कल पढ़ाई करने के लिए सिर्फ किताबें काफी नहीं। अगर आपको प्रतिस्पर्धा में खड़ा रहना है तो आप केवल किताबों के भरोसे नही रह सकते। आजकल Internet और Digital Technology ज्ञान अर्जीत करने का सबसे जरूरी माध्यम बन गया है।
कोरोना के दौर में हम सब ने खुद देखा जब सारी दुनिया रुक गई थी सब कुछ थम गया था, मगर कुछ था जो नही थमा वो थी बच्चो की पढ़ाई। मोबाइल, लैपटॉप, और इंटरनेट ने बच्चों की पढ़ाई को निर्विघ्नं रूप से चलने दिया। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि बच्चों को Free Laptop Yojna अंतर्गत लैपटॉप वितरित किए जाएं।

यह लैपटॉप उन बच्चों को दिए जायेंगे जो पढ़ने में मेधावी हैं. जिन्हें थोड़ी सी मदद मिल जाने पर वे अपना,अपने परिवार का और देश का भविष्य बदल सकते हैं। मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री CM शिवराज चौहान ने MP Free Laptop Yojna के तहत ये घोषणा की है कि मध्य प्रदेश सरकार मेधावी तथा प्रतिभावान छात्रों को जिन्होंने कक्षा 12 वीं में 75% से ज्यादा नम्बर लिये हैं, उन्हें लैपटॉप खरीदने के लिए 25000 रुपये प्रदान करेगी।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों को प्रेरीत करना है कि बोर्ड में वे अच्छा प्रदर्शन कर सकें। और साथ ही साथ 12वीं के बाद अपने करियर और पढ़ाई में लैपटॉप और इंटरनेट के माध्यम से और आगे बढ़ सकें। इस योजना में भाग लेने के लिए छात्र जिन्होंने 12 वीं में 75% से 85% तक अंक लिये हैं वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हम आपको इस लेख में बताएंगे कि किस प्रकार आप इस योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदन कर सकते हैं।
आइये सबसे पहले जानते हैं कि MP Free Laptop Yojna है क्या?
MP free laptop yojna मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई वह योजना है जिसमें सरकार 12 वीं बोर्ड में 75% से 85% तक के अंक लाने वाले छात्र खासकर निम्न तथा निचले तबके के छात्र को लैपटॉप खरीदने की धनराशि देती है। इस योजना को शुरू करने का मकसद बस इतना है कि जो छात्र मेधावी है, प्रतिभावान हैं उन्हें आगे की पढ़ाई में पूरी सहायता मिले। वे भी किताबो के अलावा बाकी हर तरीके से तैयार रहें।
लैपटॉप, इंटरनेट, स्मार्ट फोन ये सब पढ़ाई के अतिरिक्त माध्यम हैं जो आज के दौर में बेहद जरूरी हैं। जो भी छात्र जीवन मे कुछ बनना चाहते हैं उनके लिए ये उपकरण बहुत जरूरी हैं। इसलिए अगर आप भी मध्य प्रदेश निवासी है और आपकी प्रतिशत 12वीं में 75% से 85% तक थी तो आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
आइये जाने Free Laptop Yojna में कैसे करें आवेदन
स्टेप 1: सबसे पहले आप mp shiksha education portal 2.0 पर जाइये। इसकी वेबासाइट है www. shikshaportal.mp. gov. in
स्टेप 2: होमपेज खुलते ही आपके सामने ऑप्शन होगा laptop distribution option

स्टेप 3: Option को क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज़ खुलेगा free laptop scheme पेज
स्टेप 4: यहां आपको इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी पढ़नी होगी
स्टेय 5: इसके बाद आप रेजिस्ट्रेशन वेवसाइट पर क्लिक करिये।
स्टेप 6: क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा।
स्टेप 7: सारी डिटेल्स फ़ॉर्म में ध्यानपूर्वक भरें।
स्टेप 8: आपको आपके डॉक्यूमेंट स्कैन कर के अपलोड करने होंगे।
स्टेप 9: इसके बाद सबमिट पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 10: इसकी हार्ड कॉपी आप अपने पास सुरक्षित रखें।
रजिस्ट्रेशन के लिये कौन से डॉक्यूमेंट्स की जरूरत है
- 10 वीं का रिजल्ट
- 12 वीं का रिज़ल्ट
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- आपका ईमेल आईडी
- एड्रेस प्रूफ
- पहचान पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- जाति पत्र
- आधार से लिंक मोबाइल नम्बर
- आय प्रमाण पत्र
इस योजना से लाभ हेतु कौन कौन आवेदन कर सकता है
- छात्र ने 12 वीं बोर्ड में 75 % से अधिक अंक प्राप्त किये हों।
- छात्र ने माध्यमिक मंडल से शिक्षा प्राप्त की हो
- आवेदक मध्य प्रदेश का निवासी हो।
- घर की मासिक आय 6 लाख से कम हो
- आवेदक ग्रेजुएशन में दाख़िला लेने का इच्छूक हो
Senior Citizen New Pension Scheme 2023: मिलेगी लाखो की पेंशन हर महीने
अब बुढ़ापे की No Tension, मिलेगी हर महीने 18500 पेंशन- करें आवेदन
DA Hike 2023: कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ, 8% की बढ़ोतरी होगी DA में, विभाग ने जारी किये निर्देश
BOB Mudra Loan: पाएं 5 मिनट में 50,000 रुपए, ऐसे करें अप्लाई
रजिस्ट्रेशन के बाद पेमेंट स्टेट्स कैसे देखें?
आपके आवेदन करने के बाद यदि आप का आवेदन स्वीकार कर लिया गया तो सरकार आपको 25000 रुपये देती है. इसके लिए आपका नाम सिलेक्ट हुआ या नही आप ऑनलाइन देख सकते हैं.
आइये जानते हैं इसके लिए आपको क्या करना होगा
- स्टेप 1: ओफिशयल वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर जाएं
- स्टेप 2: लैपटॉप वितरण को किल्क करें
- स्टेप 3: लैपटॉप वितरण योजना का पेज़ खुल जायेगा
- स्टेप 4: मेन्यू में जाएं
- स्टेप 5: E–भुगतान पर क्लिक करें
- स्टेप 6: View your payment status पर क्लिक करें
- स्टेप 7: अपना रोल नम्बर डालकर सबमिट बटन दबाएं
- स्टेप 8: आपका पेमेंट स्टेटस आपके सामने आ जाएगा।
MP Free Laptop Yojna List

इस प्रकार आपने जाना कि यदि आप मध्य प्रदेश के रहवासी हैं और आपके 12वीं कक्षा में 75% से अधिक अंक आये है और आप अपनी आगे की पढ़ाई के लिए सहायता चाहते हैं तो mp free laptop scheme से किस प्रकार लैपटॉप के लिए 25000 रुपये पाकर आप अपने लिए लैपटॉप खरीद सकते हैं। आपके उज्वल भविष्य के लिए ही मध्य प्रदेश सरकार ने इस योजना की शुरुआत शुरुआत की है। आप भी हमारे इस लेख को पढ़कर कुछ आसान स्टेप्स में इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
NIT MEGHALAYA HOMEPAGE | CLICK HERE |